इस हफ्ते डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ के एपिसोड में कई चीज़ें साफ थी। लेकिन शो का स्तर वैसा नहीं था जैसा कि हम सबको पॉल हेमन से उम्मीद होती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो समरस्लैम से पहले इस आखिरी रॉ का प्रभाव ठीकठाक ही था। ना तो शो बहुत ज़्यादा बेकार था और ना ही बहुत ज़्यादा बढ़िया।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार जिन्हें ट्रिपल एच कभी नहीं हरा पाए
हमेशा की तरह अब वक़्त है शो की अच्छी और बुरी बातों के बारे में जानने का। आप भी शो से जुड़ी अपनी प्रतिक्रिया हमारे साथ कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं।
चूंकि समरस्लैम से पहले ये आखिरी रॉ एपिसोड था इसलिए इस शो की अहमियत बढ़ जाती है। आइये जानते हैं शो से जुड़ी अच्छी और बुरी बातें।
#1 अच्छी बात: 24/7 चैंपियनशिप
फैंस उस समय काफी हसे जब माइक कनेलिस अपनी पत्नी को ही पिन करके 24/7 चैंपियन बन गए। वो लम्हा इससे भी ज़्यादा अच्छा था जब फैंस को ये पता लगा कि आर-ट्रुथ वेटिंग रूम में इंतज़ार कर रहे थे और कनेलिस को पिन करके 24/7 चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।
कई लोग ऐसे हो सकते हैं जोकि इसे प्रो-रेसलिंग का मज़ाक बनाना समझते हो। हालांकि कॉमेडी अगर सही समय पर सही तरह से की जाए तो वो फैंस का मनोरंजन हमेशा करती है और यहाँ कुछ ऐसा ही हुआ।
माइक कनेलिस ने इस पूरे मामले के दौरान खूब सारी सुर्खियां बटोरी और साथ ही आर-ट्रुथ भी नज़रों में आये। अब बेहतर होगा कि आर-ट्रुथ उन रेसलर्स को भी ऊपर ला पाएं जिन्हें फिलहाल स्क्रीन पर आने का बिल्कुल मौका नहीं मिल रहा। शायद आने वाले वक़्त में टाइटस ओ नील जैसे अच्छी कॉमिक टाइमिंग वाले रेसलर को इस टाइटल के ज़रिये अपनी कॉमिक टाइमिंग दिखाने का मौका मिले।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#1 बुरी बात: सैथ रॉलिंस की बुकिंग
पिछले हफ्ते जब ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस आमने सामने थे और लैसनर ने रॉलिंस की बुरी तरह पिटाई की थी तब तक सब ठीक था। लेकिन एक बार फिर से सैथ रॉलिंस को ब्रॉक लैसनर के सामने बुक करने और फिर से वही चीज़ दोहराने का कोई मतलब नहीं था।
ऐसा शायद WWE रॉलिंस के लिए बेबीफेस के तौर पर दिखाया गया हो। लेकिन ये बात समझ से परे है कि जब सैथ रॉलिंस के लिए एक बड़ा मैच उनका इंतज़ार कर रहा है तो उन्हें चोटिल होने के खतरे में क्यों डाला जा रहा है।
#2 अच्छी बात: समोआ जो नहीं तो कौन?
पहले सब को लग रहा था कि रोमन रेंस के ऊपर हुए हमले के पीछे समाओ जो का ही हाथ है। पार्किंग एरिया में जो भी हुआ उससे साफ़ हो गया कि हिट एंड रन में समोआ जो का कोई हाथ नहीं था।
लेकिन अब बड़ा सवाल ये है कि अगर समोआ जो नहीं तो कौन है वो जो रोमन रेंस को चोट पहुँचाना चाहता है। कुछ लोगों का मानना है कि वो बडी मर्फी हो सकते हैं और कुछ का मानना है कि इसके पीछे डेनियल ब्रायन का हाथ है। ये स्टोरीलाइन अब वाकई ही काफी रोमांचक होती जा रही है।
#2 बुरी बात: ब्रॉन स्ट्रोमैन की गैरमौजूदगी
गोल्डबर्ग या ट्रिश स्ट्रेटस के वापस आने से किसी को कोई समस्या नहीं है। इन दिग्गज रेसलरों को लोग अब भी देखना चाहते हैं। इनको WWE में वापस लाना बिल्कुल सही है लेकिन जब आपके पास ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसा एक रेसलर है तो उसे टीवी से दूर रखना ज़्यादा सही नहीं है।
हम EC3 और रुसेव की बात छोड़ सकते हैं जिन्हें शो पर होना चाहिए पर उनकी जगह नहीं बनती। लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन एक ऐसे रेसलर हैं जिनकी मौजूदा माहौल में जगह भी बनती है और विंस मैकमैहन उन्हें काफी पसंद भी करते हैं। ऐसे में उनकी ग़ैरहाज़री कई सवाल खड़े करती है।
#3 अच्छी बात: ब्रे वायट का कर्ट एंगल पर हमला करना
अपने मास्क और अचानक किये जाने वाले हमले के कारण ब्रे वायट शो WWE का काफी मज़ेदार हिस्सा बन चुके हैं। इस बार बारी थी कर्ट एंगल की जिनकी वायट ने अच्छी तरह से पिटाई की।
ऐसा लगता है कि ब्रे वायट 'लैजेंड किलर' वाले गिमिक में आ चुके हैं और ये सभी चीज़ें आने वाले समय में दिग्गजों के बीच एक शोडाउन की भूमिका बना रही है।
#4 अच्छी/ बुरी बात: नए चैंपियंस
काफी लोग इस वजह से नाखुश हैं कि कायरी सेन और असुका विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीत पाईं और इसी वजह से ये इस एपिसोड की बुरी बात भी थी। लेकिन एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जितवाने का फैसला भी अच्छा था।
WWE में ये एक इकलौती ऐसी टैग टीम है जिसकी एक मज़ेदार स्टोरीलाइन चल रही हैं और आने वाले में समय में इसके रोचक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। इसका फायदा ये होगा कि टैग टीम चैंपियनशिप में लोगों की रुचि बढ़ जाएगी जोकि काफी समय से बहुत कम हो गयी थी। ये बात भी किसी से छिपी नहीं है कि द आइकॉनिक्स को भी स्क्रीन पर बहुत ही कम समय मिला है।
फिलहाल के लिए तो हम बस एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस को बधाई दे सकते हैं और कायरी सेन और असुका को ना जीतने के लिए थोड़ी सहानुभूति।