रॉ (Raw) का एपिसोड बेहतर साबित हुआ था। पिछले कुछ हफ्ते से WWE फैंस को खुश करने में संघर्ध कर रहा था। देखा जाए तो एपिसोड पिछले कुछ हफ्ते के मुकाबले ज्यादा अच्छा और मनोरजंक रहा है। दो बड़े टाइटल मैचों का आयोजन किया गया और वहीं एक डेब्यू भी देखने को मिला।
ये भी पढ़ें:- WWE Raw में फेमस सुपरस्टार की वापसी और दिग्गज की खराब बुकिंग को लेकर भड़के फैंस, ट्विटर पर निकाली अपनी पूरी भड़ास
हर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें होती हैं। Raw के एपिसोड में कुछ चीज़ें थी जो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई। इसके साथ ही कुछ मौकों पर सभी को निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।
1- अच्छी बात: Raw में एजे स्टाइल्स और ओमोस की वापसी
एजे स्टाइल्स और ओमोस की जोड़ी काफी ज्यादा खास है। उनकी टैग टीम जरूर अजीब है लेकिन वो मिलकर काफी शानदार काम करते हैं। बड़ी बात ये है कि उन्होंने Raw टैग टीम चैंपियंस बनकर टैग टीम डिवीजन को बेहतर बनाने में मदद की है। अब फैंस का ध्यान इस डिवीजन पर भी है जबकि पहला कोई ध्यान नहीं दे रहा था। एजे स्टाइल्स और ओमोस का प्रोमो सैगमेंट जबरदस्त था और अच्छी बात ये रही कि उन्होंने शो की शुरुआत की।
ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: WWE चैंपियन समेत 174 किलो के दिग्गज की हुई बुरी हालत, बड़े सुपरस्टार का हुआ धमाकेदार डेब्यू
अक्सर WWE टैग टीमों के साथ शो की शुरुआत नहीं करता है लेकिन कंपनी को भी पता है कि फैंस को स्टाइल्स और ओमोस काफी पसंद है। एजे स्टाइल्स और ओमोस ने टैग टीम टाइटल्स मैच में आसानी से ताकत का प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। साथ ही टाइटल रिटेन किया। इस टीम को हराना आसान नहीं है और इससे पता चलता है कि अब उन्हें बतौर चैंपियन देखना रोचक रहने वाला है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
1- बुरी बात: एलेक्सा ब्लिस की स्टोरीलाइन काफी धीमी चल रही हैं
एलेक्सा ब्लिस कुछ महीने तक Raw का सबसे खास हिस्सा थी। फैंस को उनका काम काफी ज्यादा पसंद आता था और वो हमेशा ही जबरदस्त काम करती थीं। इसके बावजूद Raw में पिछले कुछ हफ्ते से उनके सैगमेंट निराशाजनक रहे हैं। हर Raw के एपिसोड में उनके सैगमेंट 2 से 3 मिनट के रहते हैं।
इस दौरान फैंस को पूरी तरह से स्टोरीलाइन भी समझ नहीं आती हैं। देखा जाए एलेक्सा ब्लिस को लेकर WWE जरूर ही बड़ी गलती कर रहा है। फैंस की रूचि अब कम हो रही हैं क्योंकि स्टोरीलाइन काफी लंबी खींची जा रही हैं। WWE को जरूर ही इस गलती को सुधारना चाहिए क्योंकि कई लोगों ने इस चीज़ को लेकर सोशल मीडिया पर भी निराशा जताई है।
2- अच्छी बात: रिडल और रैंडी ऑर्टन की जोड़ी
रैंडी ऑर्टन और रिडल को कभी भी फैंस ने टैग टीम के रूप देखने की उम्मीद नहीं की होगी। दोनों ने टैग टीम बनाई और उनकी जोड़ी लगातार शानदार काम कर रही हैं। अच्छी बात ये है कि उनके टैग टीम मैच देखने में रूचि रहती हैं। साथ ही रिडल काफी ज्यादा बोलते हैं और रैंडी ऑर्टन बार-बार चुप कराते हैं।
ऐसे में वो मिलकर हमेशा ही शानदार काम करते हैं। पिछले हफ्ते भी उन्होंने अच्छा काम किया था। खैर, Raw के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन और रिडल के पूरे सैगमेंट ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया होगा। WWE ने इस अजीब टैग टीम को लेकर जबरदस्त काम किया है और ये जोड़ी पहले की रॉक एंड सोक कनेक्शन की याद दिलाती हैं।
2- बुरी बात: एक बड़ी टैग टीम का अलग होना
हर्ट बिजनेस ने पहले ही सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन को बाहर कर दिया था। इसके बावजूद लग रहा था कि शायद दोनों अब टैग टीम के रूप में बेहतर काम करेंगे। इसके बावजूद पिछले कई हफ्ते से उन्हें लगातार हार मिल रही थी। Raw के एपिसोड में उनका सामना लूचा हाउस पार्टी से देखने को मिला था।
इस दौरान उनकी बड़ी हार देखने को मिली और किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी। मैच के बाद सेड्रिक ने शेल्टन से अलग होने की घोषणा कर दी। खराब बात ये रही कि दोनों टैग टीम में रहते हुए काफी नाम कमा रहे थे जबकि अब Raw के टैग टीम डिवीजन में एक टीम कम हो गई है। साथ ही दोनों के लिए सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में काम करना मुश्किल रहेगा।
ये भी पढ़ें:- 3 सबसे बड़ी गलतियां जो WWE ने रोमन रेंस को लेकर अबतक की है