रॉ (Raw) का एपिसोड बेहतर साबित हुआ था। पिछले कुछ हफ्ते से WWE फैंस को खुश करने में संघर्ध कर रहा था। देखा जाए तो एपिसोड पिछले कुछ हफ्ते के मुकाबले ज्यादा अच्छा और मनोरजंक रहा है। दो बड़े टाइटल मैचों का आयोजन किया गया और वहीं एक डेब्यू भी देखने को मिला।Friendship goals.#WWERaw pic.twitter.com/VqCZxTVeMv— WWE Universe (@WWEUniverse) May 4, 2021ये भी पढ़ें:- WWE Raw में फेमस सुपरस्टार की वापसी और दिग्गज की खराब बुकिंग को लेकर भड़के फैंस, ट्विटर पर निकाली अपनी पूरी भड़ासहर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें होती हैं। Raw के एपिसोड में कुछ चीज़ें थी जो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई। इसके साथ ही कुछ मौकों पर सभी को निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।1- अच्छी बात: Raw में एजे स्टाइल्स और ओमोस की वापसीWe're amazed too, @AJStylesOrg!#WWERaw pic.twitter.com/8p3gT1oiuz— WWE Universe (@WWEUniverse) May 4, 2021एजे स्टाइल्स और ओमोस की जोड़ी काफी ज्यादा खास है। उनकी टैग टीम जरूर अजीब है लेकिन वो मिलकर काफी शानदार काम करते हैं। बड़ी बात ये है कि उन्होंने Raw टैग टीम चैंपियंस बनकर टैग टीम डिवीजन को बेहतर बनाने में मदद की है। अब फैंस का ध्यान इस डिवीजन पर भी है जबकि पहला कोई ध्यान नहीं दे रहा था। एजे स्टाइल्स और ओमोस का प्रोमो सैगमेंट जबरदस्त था और अच्छी बात ये रही कि उन्होंने शो की शुरुआत की।ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: WWE चैंपियन समेत 174 किलो के दिग्गज की हुई बुरी हालत, बड़े सुपरस्टार का हुआ धमाकेदार डेब्यू अक्सर WWE टैग टीमों के साथ शो की शुरुआत नहीं करता है लेकिन कंपनी को भी पता है कि फैंस को स्टाइल्स और ओमोस काफी पसंद है। एजे स्टाइल्स और ओमोस ने टैग टीम टाइटल्स मैच में आसानी से ताकत का प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। साथ ही टाइटल रिटेन किया। इस टीम को हराना आसान नहीं है और इससे पता चलता है कि अब उन्हें बतौर चैंपियन देखना रोचक रहने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।