Raw का एपिसोड काफी सारे सरप्राइज से भरा हुआ था। WWE ने काफी कम चीज़ों की घोषणा की थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 3 घंटे के शो में शानदार मैच और सैगमेंट बुक किये। WWE ने Raw के अंतिम एपिसोड को देखने योग्य बनाया था और इस वजह से Raw के इस एपिसोड से काफी ज्यादा उम्मीदें थी।
रेट्रीब्यूशन की स्टोरीलाइन में नया एंगल सामने आया। चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। इसके साथ ही मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन ने टैग टीम मैच के दौरान ड्रू मैकइंटायर को पिन किया। केविन ओवेंस पर एलिस्टर ब्लैक द्वारा हमला हुआ। सैथ रॉलिंस और मर्फी भी आखिर अलग होते हुए नजर आ गए।
ये भी पढ़ें:- Raw में हुए खुलासे ने फैंस को किया हैरान, आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब
आर-ट्रुथ ने अपनी कॉमेडी से फैंस का ध्यान खींचा। ब्रॉन स्ट्रोमैन और कीथ ली भी एक्शन में नजर आए। Raw के बढ़िया एपिसोड में कुछ जगहों पर WWE ने फैंस को निराश किया। इसलिए हम बात करने वाले हैं Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।
1- अच्छी बात: Raw में रेट्रीब्यूशन का लीडर सामने आना
पिछली बार जब रेट्रीब्यूशन Raw में नजर आया था, तब फैंस उन्हें मिली बुकिंग से काफी निराश थे। कुछ फैंस ने तो अपनी रूचि ही खो दी थी लेकिन Raw में पता चला कि अली असल में रेट्रीब्यूशन के लीडर है।
उन्होंने Raw में इस चीज़ से पर्दा हटाया और इसके बाद हर्ट बिजनेस पर रेट्रीब्यूशन ने बुरी तरह हमला किया। किसी ने Raw के एपिसोड में इस चीज़ की उम्मीद नहीं की थी। WWE ने लीडर सामने लाकर जरूर ही फैंस को काफी बड़ा सरप्राइज दे दिया है।
ये भी पढ़ें:- Hell In a Cell पीपीवी के लिए WWE चैंपियनशिप मैच का ऐलान, अहम शर्त भी जोड़ी गई
1- बुरी बात: WWE चैंपियन का पिन हो जाना
Raw के मेन इवेंट में एक टैग टीम मैच देखने को मिला। यहां WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और Raw टैग टीम चैंपियंस स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का सामना रैंडी ऑर्टन, डॉल्फ ज़िगलर और रॉबर्ट रूड से हुआ था।
लग रहा था कि हील सुपरस्टार की हार होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें जीत मिली लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली चीज़ ये रही कि WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को अंत में पिन किया गया। WWE के इस बड़े निर्णय ने जरूर ही फैंस को सरप्राइज किया क्योंकि किसी ने इस चीज़ की उम्मीद नहीं थी।
2- अच्छी बात: सैथ रॉलिंस और मर्फी की Raw में दुश्मनी शुरू होना
सैथ रॉलिंस और मर्फी लंबे समय से साथ थे लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के बीच तकरार देखने को मिल रही थी। आखिर दोनों ही सुपरस्टार्स Raw के एपिसोड में अलग हो गए। मर्फी ने अपनी पूरी भड़ास निकाली।
इसके साथ ही सैथ रॉलिंस ने भी मर्फी पर हमला किया। मिस्टीरियो परिवार की वजह से स्टोरीलाइन और भी ज्यादा रोचक बन गयी है। हैल इन ए सैल में बड़ा मैच होते हुए नजर आ सकता है।
2- बुरी बात: कीथ ली और ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच का सही अंत न होना
कीथ ली और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एडम पियर्स ने एक्जीबिशन मैच तय किया था। इस मैच के पहले बताया गया था कि यहां पर हार या जीत गिनी नहीं जाएगी। इसके बावजूद मैच का अंत काउंटआउट से हुआ।
दोनों मॉन्स्टर्स के बीच फैंस मैच देखना चाहते थे लेकिन मुकाबला ज्यादा लंबा चला ही नहीं। शुरुआत में ही काउंटआउट हो गया। खैर, भविष्य में दोनों की स्टोरीलाइन आगे बढ़ सकती हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स: 5 अक्टूबर 2020