ब्रॉक लैसनर को हराने वाले WWE दिग्गज ने जिंदर महल द्वारा उनकी तलवार चुराने को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया

 जिंदर महल को लेकर प्रतिक्रिया
जिंदर महल को लेकर प्रतिक्रिया

इस हफ्ते WWE रॉ(Raw) में जिंदर महल (Jinder Mahal) और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) का मैच हुआ था। मैच के अंत में जिंदर महल ने वीर-शैंकी के साथ मिलकर मैकइंटायर की धुनाई कर दी। सबसे बड़ी बात की मैकइंटायर की तलवार लेकर महल चले गए। WWE द बंप के शो में इस बार मैकइंटायर गेस्ट बनकर आए। महल द्वारा तलवार चुराने को लेकर मैकइंटायर ने यहां अपनी बात रखी और बड़ा बयान दिया।

ये भी पढ़ें:जिंदर महल द्वारा किए गए बवाल और मौजूदा चैंपियन की हार से WWE में छाई गम की लहर, 28 सालों का रिकॉर्ड टूटा

पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने दिया बड़ा बयान

ड्रू मैकइंटायर और महल की राइवलरी WWE फैंस बहुत टाइम से देखना चाहते थे। इस हफ्ते इसकी शुरूआत हो गई। दोनों के बीच शानदार मैच भी हुआ। महल ने इससे पहले कई बार मैकइंटायर के ऊपर आरोप भी लगाए। ऐसा लग रहा था कि मैकइंटायर इस मैच को जीत जाएंगे लेकिन वीर-शैंकी ने उनके ऊपर अटैक कर दिया। मैकइंटार ने द बंप शो में कहा,

ये भी पढ़ें:WWE में छाई गम की लहर, रोमन रेंस को दिग्गज ने दी मैच की चुनौती, फेमस सुपरस्टार ने AEW में डेब्यू कर चौंकाया

महल को शो में बाइक के साथ देखना अच्छा लगा। वो अंत में रिंग में आ गए और मुझे अच्छा लगा कि कोई मुझे सीधे चैलेंज कर रहा है। अभी तक सभी ने एक्शन से ज्यादा मुंह का इस्तेमाल किया। महल में मुझसे लड़ने की क्षमता है। मेरे साथ रिंग में वो अच्छा काम कर सकते हैं। अंत में देखा जाए तो मैंने उन्हें धराशाई कर दिया था लेकिन अपने दोस्तों के साथ उन्होंने कुछ अलग काम किया। मेरी तलवार उन्होंने चुराई। शायद ये ही एक कारण है कि मैं अगले हफ्ते उन्हें बुरी तरह हराऊंगा।

3MB में मैकइंटायर और महल साथ में काम कर चुके हैं। दोनों की दोस्ती काफी अच्छी रही लेकिन अब दोनों दुश्मन बन गए। वैसे इन दोनों सुपरस्टार्स का करियर समान ही रहा। एक ही दिन इन्हें रिलीज किया गया था। दोनों ने मेहनत करके दोबारा वापसी की और चैंपियनशिप हासिल की।

ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: ब्रॉक लैसनर ने जानबूझकर टॉप सुपरस्टार को चोटिल करने की थी कोशिश, SmackDown में हुई बड़ी गलती पर क्या थी विंस मैकमैहन की प्रतिक्रिया?

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!