5 रैसलर्स जो रोमन रेंस के जाने के बाद अब WWE का चेहरा बन सकते हैं

Enter caption

रोमन रेंस- रैसलिंग की दुनिया का एक जाना माना नाम है। द शील्ड के सदस्य के रूप में डेब्यू करने वाले रोमन अब WWE के चेहरा बन चुके थे। बतौर 'द शील्ड' के सदस्य रेंस ने अपनी टीम के साथ टैग टीम टाइटल भी जीते।

रोमन रेंस WWE में एक ऐसे सफर पर निकले, जहां उन्होंने वो सब कुछ अपने नाम किया जितना भी वो कर सकते थे- रैसलमेनिया में द अंडरटेकर को हराना, ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनना और साथ ही 'द शील्ड' को फिर से साथ लाना। इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया, जहां उन्होंने एक साल से चल रहे अपनी ब्रॉक लैसनर के साथ दुश्मनी का खात्मा लैसनर को हराकर किया।

रेंस को कंपनी का चेहरा बने हुए कई साल हो चुके थे लेकिन कुदरत को शायद कुछ और ही मंज़ूर था। लंबे समय के बाद वापस लौटी अपनी बीमारी के कारण रेंस को अपना यूनिवर्सल टाइटल छोड़ना पड़ा और WWE से भी ब्रेक लेना पड़ा। अब कंपनी को एक ऐसे रैसलर की सख्त ज़रुरत है जो लंबे समय तक कंपनी का चेहरा बन पाए या फिर तब तक जब तक रेंस वापस नहीं आ जाते। तो आइये आपको बताते हैं कुछ ऐसे नाम जोकि WWE का चेहरा बन सकते हैं।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें


#5 सैथ रॉलिंस

It may be The Kingslayer's time to rule the business

'द शील्ड' के लीडर के जाने के बाद ये सही होगा कि उनकी ही टीम के सैथ रॉलिंस को WWE का चेहरा बनाया जाए। रॉलिंस एक शानदार परफ़ॉर्मर हैं और वो कंपनी का भार अपने कंधों पर उठा सकते हैं। वो एकमात्र ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने एक ही रात में जॉन सीना और रोमन रेंस को हराने का कारनामा किया है।

WWE में कई रिकार्ड्स ऐसे हैं जिन्हें अब तक केवल रॉलिंस ही अपने नाम कर पाए हैं। WWE के लिए ये आसान होगा कि डीन एम्ब्रोज़ अगले हफ्ते रॉलिंस के खिलाफ जाएं और टैग टीम टाइटल रॉलिंस के हाथ से निकल जाए। साथ ही लैसनर यूनिवर्सल टाइटल पर अपने कब्ज़ा जमा लें।

इसके बाद रॉलिंस बनाम लैसनर का मैच एक अच्छी स्टोरीलाइन होगा। अगर रॉलिंस यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम कर लेते हैं तो वो एकमात्र ऐसे रैसलर होंगे जिनके पास एक ही समय पर IC और यूनिवर्सल चैंपियनशिप दोनों होंगे।

#4 ब्रॉन स्ट्रोमैन

Will the Monster Baby face make his place?

इस हफ्ते जब ये घोषणा हुई कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को बदलकर वन-ऑन-वन मैच कर दिया गया है, तब ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पॉल हेमन के प्रोमो में कुछ इस तरह दखल दिया जैसे कि वो शो का चेहरा हैं। ब्रॉन कई मौकों पर ऐसा कर चुके हैं। और हील ड्रू मैकइंटायर के साथ उनके जैसे रिश्ते हैं उसे देखते हुए ब्रॉन का फेस बनना कंपनी के लिए फायदा का सौदा हो सकता है।

वो कंपनी के सबसे अच्छे बेबीफेस रहे हैं जिन्हें लोगों ने काफी पसंद भी किया है, ऐसे में फेस के तौर पर उनकी वापसी फैंस को खुश कर सकती है और टीवी रेटिंग्स बढ़ा सकती है।

Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर के सामने एक जीत और पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बनना ब्रॉन के फैंस को काफी खुश करेगा। ब्रॉन में ये दम है कि वो WWE का चेहरा बन सकते हैं। ब्रॉन रेड बेल्ट का और ज़्यादा गौरव बढ़ा सकते हैं।

#3 ड्रू मैकइंटायर

The face of Raw????

ड्रू मैकइंटायर भी एक सूझबूझ भरा विकल्प हैं। मैकइंटायर उन चुनिंदा रैसलर्स में से हैं जिनके पीछे खुद विंस मैकमैहन का हाथ है। विंस चाहते हैं कि मैकइंटायर WWE में तेज़ी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ें। WWE से रिलीज़ होने के बाद मैकइंटायर इंडी स्टार बन गए और जल्द ही उन्होंने NXT जॉइन कर ली। मेन रोस्टर में अपनी वापसी के बाद उन्होंने काफी कम समय में टैग टीम टाइटल अपने नाम कर लिया।

मैकइंटायर के पास वो सब है जोकि WWE का चेहरा बनने के लिए चाहिए- लुक, अनुभव, फैंस का सपोर्ट और सबसे ज़्यादा ज़रूरी, विंस मैकमैहन का साथ। बतौर बेबीफेस NXT में बॉबी रूड के साथ उनकी दुश्मनी बहुत शानदार थी जिसे लोगों ने बहुत सराहा था। इस बात में कोई संदेह नहीं कि रोमन रेंस के जाने के बाद जिस रैसलर की WWE को फेस बनने के लिए तलाश है वो ड्रू मैकइंटायर हो सकते हैं।

#2 फिन बैलर

The 1st ever Universal Champion

इलायस इस हफ्ते रॉ के हील से फेस बनकर उभरे। हालांकि किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी लेकिन फिर भी फैंस ने इसकी तारीफ की। लेकिन सवाल ये है कि इलियास फेस क्यों बने? वो एक बड़े सुपरस्टार हैं, लेकिन इतने बड़े नहीं कि वो रोमन रेंस की जगह ले पाएं। इसका एक कारण ये हो सकता है कि इलायस को मिड कार्ड सैगमेंट के लिए फेस बनाया गया हो, जो रोल अभी फिन बैलर निभा रहे हैं। जब बैलर का रोल इलायस निभाएंगे तो बैलर को WWE का चेहरा बनने के लिए प्रमोट किया जा सकता है।

बैलर की डीमन किंग एंट्रेंस ही फैंस का ध्यान खींचने के लिए काफी है। बैलर अब तक मेन रोस्टर में हारे नहीं हैं और उन्हें उनका टाइटल वापस पाते देखना फैंस के लिए मज़ेदार होगा। ये वक़्त है कि विंस मैकमैहन इस चीज़ को समझे कि सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन को वापस अपना टाइटल हासिल करने लिए सही बुकिंग और ज़्यादा से ज़्यादा बार फैंस के बीच जाने की ज़रुरत है।

#1 मिशन इम्पॉसिबल- एजे स्टाइल्स या डेनियल ब्रायन

The leader of YES movement and The Phenomenal ONe

आप लोग सोचेंगे कि हमने यहाँ मिशन इम्पॉसिबल शब्द का प्रयोग क्यों किया है। उसका कारण है कि WWE का चेहरा उस शो से आना चाहिए जोकि कंपनी का फ्लैगशिप शो है यानी कि रॉ नाकि ब्लू ब्रैंड।

हालांकि इन रैसलर्स के ब्रैंड बदल देने से स्टोरीलाइन थोड़ी अटपटी ज़रूर हो सकती है लेकिन एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन में WWE का चेहरा बनने का पूरा दम है। अगर WWE इनके ब्रैंड का बदलाव आराम से कर पाती है तो इस बात में कोई दोहराये नहीं कि कंपनी का अगला चेहरा इन्हीं दोनों में से कोई एक होगा।

एजे स्टाइल्स को एक खुशमिजाज़ और अच्छे इंसान के तौर पर देखा जाता है और इसीलिए कंपनी "मेक ए विश" फाउंडेशन और चैरिटी शोज़ में उनका इस्तेमाल कर सकती है।

वहीं दूसरी ओर डेनियल ब्रायन हैं जिन्हें पहले भी कंपनी के चेहरे के रूप में देखा जा रहा था लेकिन रिटायरमेंट के बाद कंपनी ने उनपर ध्यान ना देकर ही रोमन रेंस पर ध्यान देना शुरू किया था। हालांकि डेनियल ब्रायन ने अपनी रिटायरमेंट वापस ले ली थी और अब ब्रायन के लिए समय का चक्र फिर उसी मोड़ पर आकर रुक गया है।

लेखक: आर्यन तिवारी, अनुवादक: उदित अरोड़ा

Quick Links