इस हफ्ते एम्सटर्डम में हुए लाइव इवेंट के दौरान केविन ओवेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और रे मिस्टीरियो के साथ टीम बनाकर द ओसी को हराया था।इस मैच के ख़त्म होने के बाद पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह लैजेंडरी सुपरस्टार रे मिस्टीरियो के साथ रिंग शेयर कर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने इसे अपने करियर के सबसे बेहतरीन पलों में से एक बताते हुए पूर्व डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन को धन्यवाद दिया।I’ve experienced lots of highs and lows in this industry over the past 20 years.Getting to team with this guy tonight definitely belongs in the “highs” category!An absolute honor.Thank you, @reymysterio. pic.twitter.com/pH5fz4qjyU— Kevin (@FightOwensFight) November 12, 2019Cagematch.net के अनुसार, ओवेंस इससे पहले अप्रैल 2018 में ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में 50 मैन बैटल रॉयल मैच का हिस्सा थे। मिस्टीरियो ने इस मैच में 28वें नंबर पर एंट्री की थी और मैच में 20 मिनट तक टिकने के बाद एलिमिनेट हो गए थे जबकि ओवेंस ने इस मैच में 46वें नंबर पर एंट्री की थी इसलिए इस मैच में इन दोनों का आमना-सामना नहीं हो पाया था।यह भी पढ़े: जॉन मोक्सली ने द शील्ड के डेब्यू से पहले सीएम पंक से मिली खास सलाह का खुलासा कियाइस हफ्ते रॉ के एपिसोड के दौरान ओवेंस ने सैथ रॉलिंस, एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज़ फोर्ड के साथ टीम बनाकर इम्पेरियम के वाल्टर, एलेक्जेंडर वुल्फ, मार्सल बर्थेल और फेबियन ऐक्नर को हराया था।अब यह कंफर्म हो चुका है कि वह सर्वाइवर सीरीज में स्मैकडाउन और NXT के खिलाफ 5-ऑन-5 मैच में रॉ की टीम से लड़ते हुए दिखाई देंगे। रॉ की इस टीम में ओवेंस के अलावा राॅलिंस, ड्रू मैकइंटायर, रिकोशे और रैंडी ऑर्टन शामिल हैं।वहीं मिस्टीरियो सर्वाइवर सीरीज में उनके करियर के सबसे बड़े मैचों में से एक में लड़ते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि द मास्टर ऑफ़ 619 इस पीपीवी में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं।De legendarische @ReyMysterio neemt het samen met @BraunStrowman & @FightOwensFight op tegen #TheOC! #WWEAmsterdam pic.twitter.com/F2Kyixe8HP— WWE Nederland (@NederlandWWE) November 12, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं