WWE रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और ओमोस (Omos) को नए प्रतिद्वंदी आखिरकार मिल गए। वाइकिंग रेडर्स ने नंबर वन कटेंडर का मैच जीतकर ये मुकाम हासिल किया। रेड ब्रांड की शुरूआत में ही इस बार बैटल रॉयल मुकाबला तय किया गया। इस मैच से पहले स्टाइल्स और ओमोस ने भी रिंग में आकर प्रोमो दिया। दोनों ने मौजूदा टैग टीम डिवीजन के ऊपर भी कड़े आरोप लगाए। बैटल रॉयल मैच काफी शानदार रहा लेकिन नतीजा चौंकाने वाला निकला। सभी को लगा था कि इस मैच में R-K-Bro की जीत होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वाइकिंग रेडर्स (Viking Raiders) ने अंत में चौंकाने वाली जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें:WWE चैंपियन को मिली धमकी, द ग्रेट खली ने शेयर किया जबरदस्त वीडियो, रोमन रेंस के खतरनाक मैच का हुआ ऐलान?
WWE Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स और ओमोस को मिले नए प्रतिद्वंदी
Raw की शुरूआत इस बार रैंडी ऑर्टन और रिडल ने प्रोमो देकर की। इसके बाद एजे स्टाइल्स, ओमोस, लिंस डोराडो, मिज, मॉरिसन भी रिंग में नजर आए। डोराडो अकेले ही नजर आए क्योंकि ग्रेन मेटालिक चोटिल हो गए थे। सभी ने एक दूसरे की जमकर बेइज्जती की और फिर बैटल रॉयल मैच का ऐलान किया गया। इस मैच में टैग टीम डिवीजन की सभी टीमें नजर आई।
ये भी पढ़ें:भारतीय WWE दिग्गज द ग्रेट खली ने सोशल मीडिया पर हासिल किया नया मुकाम, गलत कमेंट करने वालों को दी नसीहत
खैर ये मैच काफी शानदार रहा और एक बार फिर रैंडी ऑर्टन ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया। मैच के अंत में रैंडी ऑर्टन ने न्यू डे को बाहर कर जीत की उम्मीद बढ़ा दी थी लेकिन वाइकिंग रेडर्स ने आकर रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट कर दिया। वाइकिंग रेडर्स की जीत से पूरा WWE यूनिवर्स चौंक गया। इसका मतलब साफ है कि अभी भी WWE को रैंडी ऑर्टन और रिडल पर पूरी तरह से भरोसा नहीं है।
इस मैच में जो भी हुआ उससे ये लगा कि रिडल और ऑर्टन की फ्यूड अभी न्यू डे के साथ खत्म नहीं हुई है। अब एजे स्टाइल्स और ओमोस को वाइकिंग रेडर्स चुनौती पेश करेंगे। वाइकिंग रेडर्स का मुकाबला करना ओमोस और स्टाइल्स के लिए काफी मुश्किल होगा।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!