WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस हफ्ते के रॉ के एपिसोड में चौंकाने वाली एंट्री कर सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि वो रॉ की रिंग नहीं बल्कि रॉ अंडरग्राउंड में नजर आए थे जिसमें कोई भी कभी भी आ सकता है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दस्तक देकर सबसे पहले शेन मैकमैहन के सामने बातचीत की, एक वक्त लगा था कि कुछ भयंकर होने वाला है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस को लेकर WWE दिग्गज ने जाहिर की निराशा, 6 फुट 2 इंच का सुपरस्टार की होगी सर्जरी, सैथ रॉलिंस ने किया हैरानब्रॉन स्ट्रोमैन ने रॉ अंडरग्राउंड में कई सारे सुपरस्टार्स को डिफेंड किया जिसमें डॉल्फ जिगर और रिडिक मॉस शामिल थे। उसके बाद वो अनडिफिटेड डाबाकाटो से लड़ने का मन बना चुके थे लेकिन शेन मैकमैहन ने ऐसा होने नहीं दिया और फाइट को अगले हफ्ते के लिए टाल दिया।ये भी पढ़ें: WWE यूनिवर्स और विंस मैकमैहन के लिए आई बुरी खबर, ये खबर जानकर फैंस को लगेगा झटकाअब पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सोशल मीडिया पर अपने रॉ अंडरग्राउंड मैच को लेकर साफ शब्दों में विरोधी को धमकी दी और बता दिया है कि वो अगले हफ्ते के लिए तैयार है. रॉ अंडरग्राउंड में दो दानवों की लड़ाई होने वाली है।WWE के मॉन्स्टर ने क्या सदेंश दियाI go WHEREVER I want!!!! See you next week @DabbaKato #MonsterInTheUnderground #DoesntPlayWellWithOthers #WWERaw pic.twitter.com/udrUwhsuBo— Braun Strowman (@BraunStrowman) September 15, 2020ब्रॉन स्ट्रोमैन का सबसे बड़ा पल रेसलमेनिया 36 में आया जब उन्हें रोमन रेंस की जगह गोल्डबर्ग से यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला था। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दिग्गज गोल्डबर्ग को हराकर जीत दर्ज की और पहली बार WWE में कोई बड़ा टाइटल जीता। कुछ महीनों तक यूनिवर्सल चैंपियन रहने के दौरान उन्हें द फीन्ड ब्रे वायट ने चैलेंज किया। दोनों की काहानी काफी आगे तक चली जबकि समरस्लैम 2020 में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हार का सामना करना पड़ा।ये भी पढ़ें: 181 किलो के भारी भरकम WWE दिग्गज ने रोमन रेंस की बुकिंग पर उठाए कड़े सवालइसके बाद पेबैक पीपीवी में एक बार फिर से ब्रॉन स्ट्रोमैन को द फीन्ड और रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल जीतने का मौका दिया गया लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब ब्रॉन स्ट्रोमैन नए रोल में नजर आ रहे हैं जिसमें वो काफी तगड़े लग रहे हैं।Braun Strowman vs. Dabba Kato on #RawUnderground next week 👀#WWERaw pic.twitter.com/m0Vv33uBHT— CONNER🇨🇦 (@vancityconner) September 15, 2020ये भी पढ़ें: Clash of Champions में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में जुड़ी नई शर्त, फैंस को मिलेगा सरप्राइजखैर, अब ब्रॉन स्ट्रोमैन को अगले हफ्ते रॉ अंडरग्राउंड के लिए बुक कर दिया गया है, ऐसे में देखना होगा कि दो दानव की लड़ाई में कौन बाजी अपने नाम करता है।