WrestleMania 34 में नहीं मिलेगा रिंग में सुपरस्टार्स की हालत खराब करने वाले ब्रॉन स्ट्रोमैन को मैच
रैसलिंग जानकार डेव मेल्टजर ने हाल ही में बताया कि WWE के टॉप तीन सुपरस्टार्स को रैसलमेनिया 34 में मैच नहीं मिलेगा। इस लिस्ट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रॉ टैग टीम चैंपियंस शेमस-सिजेरो का नाम शामिल है। खबरों के अनुसार इस साल ये तीनों सुपरस्टार्स रैसलमेनिया में मैच नहीं लड़ने वाले हैं।
"मैंने WWE TV से ब्रेक लेने के लिए कंपनी के आगे हाथ-पैर जोड़े थे"
डॉल्फ जिगलर ने हाल ही में ऑल थिंग्स रेडियो पोडकास्ट में दस्तक दी और कुछ फैक्टस के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि WWEसे ब्रेक लेने के लिए काफी कुछ करना पड़ा। "मैंने TV से ऑफ लेने के लिए कंपनी के आगे हाथ-पैर जोड़े थे, इसका ये मतलब नहीं कि बेकार था, मेरा वक्त अच्छा चल रहा था। लेकिन मुझे लगा कि ये सही वक्त नहीं है जब मुझे टीवी पर होना चाहिए। क्योंकि धीरे-धीरे मैं लगातार हार रहा था। तो मैंने सोचा कि ब्रेक लेना सही होगा। मैं कुछ 6 महीने या फिर साल भर के लिए ब्रेक लेना चाहता था लेकिन ये सब 4 हफ्तों में खत्म हो गया। "
सुपरस्टार जॉन सीना ने दिया बच्चों के कार्यक्रम के लिए ऑडिशन
ऐड वीक के सीनियर एडिटर जेसन लिंच ने 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना की एक तस्वीर पोस्ट की जो अब सुर्खियों में बनी हुई है। इस तस्वीर में दिख रहा है कि सीना निकलोडियन के पॉपुलर चिल्ड्रन शो के लिए ऑडिशन कर रहे हैं। ये थो 1990 से 2000 के वक्त काफी चर्चित था। ऐसा नहीं है कि जॉन सीना निकलोडियन के लिए कोई नया चेहरा है , सीना पहले भी इसके लिए काम कर चुके हैं, जब उन्होंने किड्स च्वाइस अवार्ड्स को 2017 में होस्ट किया था। इस साल जनवरी में एलान किया गया था कि वो एक और बार होस्ट करने वाले है।ये शो 24 मार्च को होने वाला है।
WWE ने किया एक और सुपरस्टार को रिलीज
चिकारा प्रो-रैसलिंग की टॉप सुपरस्टार किंबर ली को WWE ने साल 2016 में साइन किया था। इस डील के बाद कयास लगाया गया था कि काफी कुछ देखने को मिला, हालांकि ऐसा हुआ भी " मैय यंग क्लासिक टूर्नामेंट" में किंबर ली का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला।
WrestleMania 34 का हिस्सा नहीं होंगे सुपरस्टार जॉन सीना?
Sports Illustrated को हाल ही में जॉन सीना ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। खासकर उन्होंने फास्टलेन में इतिहास रचने के बारे में बात की। इंटरव्यू के दौरान लेकिन उन्होंने एक चौंकाने वाली बात कही। उनका कहना था कि अगर वो इस साल रैसलमेनिया मिस भी कर देंगे तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। और उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता।
WrestleMania 34 के लिए बड़े चैंपियनशिप मैच का एलान हुआ ?
इस हफ्ते फास्टलेन में बॉबी रूड यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। लेकिन इससे अच्छी बात ये है कि इन दोनों की फ्यूड काफी आगे तक जाएगी। यानि की रैसलमेनिया तक ये फाइट चलेगी।डेव मैल्टजर ने यूएस चैंपियनशिप के फ्यूचर प्लान के बारे में बातचीत की। अपने शो में उन्होंने इसके बारे में बताया। उन्होंने खुलासा किया कि बॉबी रूड रैसलमेनिया में जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। हालांकि इस मैच के बारे में फास्टलेन के लिए सोचा जा रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और जिंदर महल बाहर हो गए। रैसलमेनिया में यूएस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच इन तीनों के बीच होगा।
70 साल की उम्र में 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर ने एक्टिंग में डेब्यू किया
द रैप ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में ये बताया है कि 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन और दो बार WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर अब एक फीचर फिल्म में अपने अभिनय का डेब्यू करेंगे। "Uncle Steamroller & Champion Rabbit" के लिए रिक फ्लेयर को कास्ट किया गया है। इसमें रिक फ्लेयर अपना डेब्यू करेंगे। हालांकि 1996 में एक टेलीविजन शो में नजर आए थे। और इसके अलावा मैजिक माइक की मूवी में भी नजर आए थे।