WWE SummerSlam को भारत में कब, कहां और कितने बजे लाइव देखें

Ankit
WWE SummerSlam
WWE SummerSlam

WWE का अगला बड़ा पीपीवी समरस्लैम है जो साल के 4 बड़े पीपीवी आता है, रॉयल रंबल, रेसलमेनिया, समरस्लैम और सर्वाइवर सीरीज WWE के बड़े शो हैं। रेसलमेनिया के बाद समरस्लैम पर सभी की नजर होती है और WWE ने इस पीपीवी के लिए बुकिंग करने की शुरुआत कर दी है। WWE समरस्लैम के लिए काउंटडाउन शुरु हो गया है और लगभग सारे मैच बुक हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- WWE SummerSlam में सैथ रॉलिंस VS डॉमिनिक के मैच के 3 संभावित अंत

समरस्लैम के लिए कंपनी WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशि, यूएस चैंपियनशिप, रॉ विमेंस चैंपियनशिप, स्मैकडाउन विमेंस और रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैचों का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा दो सिंगल्स मैच का ऐलान भी WWE द्वारा किया गया है।

WWE SummerSlam को कब और कहां देखें

इस बार WWE SummerSlam को WWE का एंवे सेंटर ऑर्लेंडो में होने वाली है। WWE समरस्लैम का आयोजन 23 अगस्त जबकि भारत में 24 अगस्त (सोमवार) को होने वाला है।

ये भी पढ़ें: 3 बड़ी गलतियां जो WWE को SummerSlam 2020 में डॉमिनिक के डेब्यू में नहीं करनी चाहिए

भारतीय फैंस इस शो को सुबह 4:30 बजे से Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश पर जबकि Ten3/Ten 3HD पर इसको 4:30 बजे से ही हिंदी में लाइव देख सकते हैं। समरस्लैम का किक ऑफ शो 2.30 बजे से शुरु हो जाएगा।

WWE SummerSlam के अबतक का मैचकार्ड इस प्रकार है:

#) ड्रू मैकइंटायर (चैंपियन) vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप)

#) ब्रॉन स्ट्रोमैन (चैंपियन) vs ब्रे वायट/ द फीन्ड (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच)

#) साशा बैंक्स (चैंपियन) vs असुका (WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप)

#) बेली (चैंपियन) vs असुका (WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)

#) द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, मोंटेज फोर्ड और एंजोलो डॉकिंस (चैंपियन) vs एंड्राडे और एंजल गार्जा ( रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)

#) अपोलो क्रूज (चैंपियन) vs MVP (यूएस चैंपियन)

#) सैथ रॉलिंस vs डॉमिनिक मिस्टीरियो (स्ट्रीट फाइट)

#) सोन्या डेविल vs मैंडी रोज (नो डिसक्वालिफिकेशन मैच, हारने वाले सुपरस्टार को WWE को अलविदा कहना होगा)

ये भी पढ़ें- 5 चीज़ें जो बताती है कि WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन की SummerSlam में हार होगी

WWE और सुपरस्टार्स के लिए समरस्लैम काफी खास होता है क्योंकि जो चीजे़ं रेसलमेनिया में नहीं होती है उसको समरस्लैम में किया जाता है। रोमन रेंस , सैथ रॉलिंस , ब्रॉक लैसनर जैसे समरस्लैम में टाइटल जीत चुके हैं। खैर, इस बार देखना होगा कि समरस्लैम क्या होता है, अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि लाइव ऑडियंस आएगी या नहीं।

Quick Links