WWE में इस वक्त पॉल हेमन यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को मैनेज कर रह हैं। पॉल हेमन का रोमन रेंस की जगह को मजबूत कर रहा है जिससे वो अच्छे हील बन सके। ये बिल्कुल ठीक वैसा है जैसा ब्रॉक लैसनर के लिए हुआ करता था। पॉल हेमन भले ही रिंग में नहीं लड़ते हैं लेकिन उनको काफी सारे फैंस पसंद करते हैं। पॉल हेमन ने WWE को काफी सारे रेसलर दिए हैं जिसमें लैसनर भी शामिल है।ये भी पढ़ें: विंस मैकमैहन करना चाहते थे बेइज्जती लेकिन WWE दिग्गज ने सिर फोड़ कर दिया था लहूलुहान पॉल हेमन जो ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट थे और अब रोमन रेंस के साथ काम कर रहे हैं उन्होंने Ariel Helwani Show में हिस्सा लिया। इस इंटरव्यू के दौरान पॉल हेमन ने काफी सारी बातें कि और पूर्व UFC चैपियन डेनियल कॉर्मियर को लेकर भी अपने विचार सामने रखे।WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के एडवोकेट पॉल हेमन ने क्या कहा?अपने इंटरव्यू के दौरान पॉल हेमन ने WWE में मैनेजर के रोल को लेकर काफी सारी बातें बोली साथ ही पूर्व UFC चैंपियन डेनियल कॉर्मियर के बारे में कड़े शब्द बोल दिए। लंबे समय बाद इंटरव्यू कर रहे पॉल हेमन ने कहा कि डेनियल अपने घर में छिपे बैठे हैं।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस और द रॉक का मैच अभी तक ना होने की वजह सामने आई, पॉल हेमन ने खोला बड़ा राज़पॉल हेमन ने कहा कि डेनियल कॉर्मियर का चाहे नाम बड़ा हो लेकिन उन्होंने कुछ हासिल नहीं किया है, वो सिर्फ ख्वाहिश रखते हैं कि उन्हें रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर से लड़ना है।ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स का NXT में जीत/हार का रिकॉर्ड: रोमन रेंस NXT में कितने मैच हारे हैं?Was very excited to talk to my old pal @HeymanHustle for the first time in six years ... that is until he buried my partner, @dc_mma pic.twitter.com/7dzf8tbR03— Ariel Helwani (@arielhelwani) October 15, 2020बता दें कि डेनियल कॉर्मियर और ब्रॉक लैसनर का पहले झगड़ा रह चुका है। कुछ वक्त पहले ब्रॉक लैसनर ने ऑक्टागन में डेनियल कॉर्मियर के सामने चले गए थे और उन्हें चुनौती दी थी। जिसके बाद UFC ने इस मैच को लेकर काई प्रचार किए थे लेकिन लैसनर ने UFC में वापसी नहीं की थी।ये भी पढ़ें: जॉन सीना की पत्नी शे शारियटज़देह के बारे में 5 बातें जो शायद आपको पता नहीं होगीइसके अलावा काफी सारी खबरें आ रही थी कि डेनियल कॉर्मियर WWE का हिस्सा बन सकते हैं क्योंकि वो MMA से रिटायर हो चुके हैं। डेनियल कॉर्मियर के लिए काफी बार बोला गया है कि वो WWE की रिंग में डेब्यू करने वाले हैं लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि डेनियल कॉर्मियर किस अंदाज में पॉल हेमन को जवाब देते हैं।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने दूसरे रेसलर्स के साथ सफर करने से इंकार कर दिया