इस बार WWE सुपरस्टार्स डॉल्फ जिगलर को जिम्मेदारी दी गई कि वो इस बार रॉ टॉक्स के लिए को होस्ट करे, उनके साथ चार्ली क्रासो भी शामिल थे। इस दौरान उनके गेस्ट के रुप में पूर्व NXT चैंपियन और नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन कीथ ली शामिल थे। कीथ ले ली ने रॉ के दौरान रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच के साथ डेब्यू किया।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर नए कैरेक्टर की वजह से पूरी तरह बर्बाद हो गया
इस दौरान रैंडी ऑर्टन की बात करते हुए डॉल्फ जिगलर ने कहा कि कीथ ली और लैजेंड किलर के नाम से फेमस रैंडी ऑर्टन ने दोनों ही एक जैसी अपरोच के साथ काम करते हैं। इसकी के अलावा ये भी बताया कि रैंडी ऑर्टन को लगा कि कीथ ली का लॉकर रुप में सभी लोग स्वागत करेंगे।
क्या WWE लॉक रुप का हिस्सा नहीं हैं रैंडी ऑर्टन?
काफी समय से बोला जाता है कि रैंडी ऑर्टन कभी भी लॉकर रुप का हिस्सा नहीं रहे हैं। चाहें शुरुआती दिन हो या फिर अभी। बिग शो ने पहले बताया था कि जब लॉकर रुप के जॉन सीना लीडर हुआ करते थे तब रैंडी ऑर्टन को हमेशा से बाहर देखा जाता था।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ डेनियल ब्रायन काम करना चाहते थे और 2 जिनके साथ नहीं
रैंडी ऑर्टन इस वक्त अनुभवी और सबसे बड़े सुपरस्टार WWE के मेन रोस्टर में मौजूद है।हालांकि वो नए सुपरस्टार्स का स्वागत करने के लिए काफी बड़े सुपरस्टार हैं। रैंडी ऑर्टन जैसे रेसलर किसी का स्वागत कर इज्जत पाने का कोई मौका नहीं छोड़ने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो गोल्डबर्ग के AEW में जाने के बाद हो सकती थी
WWE के इस वक्त बड़े सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन हैं लेकिन नाम और शान के साथ उन्हें अलग पहचान कंपनी में मिली है। रैंडी ऑर्टन को WWE में लैजेंड किलर के नाम से जाना जाता है और उन्होंने उसको साबित भी किया है। रैंडी ऑर्टन ने अपने करियर में ट्रिपल एच, अंडरटेकर, ऐज, बतिस्ता, जॉन सीना, शॉन माइकल्स, सैथ रॉलिंस जैसे सुपरस्टार्स को ढेर किया है और अपना नाम बनाया है। रैंडी ऑर्टन की स्किल्स काफी अलग हैं जिसके कारण उनका रुतबा WWE में अलग है, उनके पास अच्छे मूव्स है जबकि वो किसी भी मैच को दिलचस्प बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ने ज्यादा पैसे देने से मना कर दिया
रैंडी ऑर्टन ने समरस्सैम में WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ा था लेकिन जीत ड्रू की हुई। रॉ के दौरान रैंडी ऑर्टन ने बैकस्टेज चैंपियन पर हमला किया था जबकि रिंग में कीथ के खिलाफ खड़े थे। अब देखना होगा कि रैंडी ऑर्टन की कहानी कैसे आगे बढ़ती हैं