WWE हैल इन ए सैल में वो हुआ जिसका किसी को अंदाजा नहीं था। रैंडी ऑर्टन अब WWE के नए चैंपियन बन गए है। 14वीं बार रैंडी ऑर्टन WWE चैंपियन बने हैं। ड्रू मैकइंटायर को शानदार मैच में पिन कर के रैंडी ऑर्टन ने हराया। रैंडी ऑर्टन ने कमाल का रिकॉर्ड यहां कायम किया है। ये मैच भी शानदार हुआ। हैल इन ए सैल के मेन इवेंट में ये मैच देखने को मिला। For the 14TH TIME ...@RandyOrton is your #WWEChampion! #HIAC pic.twitter.com/tgE3rV5dRF— WWE (@WWE) October 26, 2020ये भी पढ़ें- WWE Hell in a Cell रिजल्ट्स LIVE: 25 अक्टूबर, 2020WWE को मिला नया चैंपियनWWE हैल इन ए सैल में ये मैच शानदार हुआ। शुरूआत से ही रैंडी ऑर्टन ने चालाकी दिखाई। पहले ही ड्रू मैकइंटायर पर उन्होंने हमला कर दिया था। बाद में दोनों रिंग में गए। शुरूआत से लगातार रैंडी ऑर्टन के ऊपर ड्रू मैकइंटायर हावी रहे थे। लेकिन रैंडी ऑर्टन ने लगातार माइंडगेम खेला और मैच को शानदार बनाया। He wanted what he got.He got what he wanted.#HIAC @RandyOrton pic.twitter.com/br1fe1rR9l— WWE (@WWE) October 26, 2020रैंडी ऑर्टन एक बार रिंग खोलकर जाने भी लगे थे। लेकिन ड्रु मैकइंटायर ने उन्हें रोक लिया था। हैल इन ए सैल के अंदर दोनोें ने एक दूसरे पर जबरदस्त हमला किया। स्टील स्टेप से ड्रू मैकइंटायर ने रैंडी ऑर्टन को बुरी तरह मारा। अंतिम पलों में रैंडी ऑर्टन ने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ माइंडगेम खेला। रैंडी ऑर्टन सैल के ऊपर चढ़ गए और उन्होंने मैकइंटायर को वहां बुलाया। इसके बाद दोनोें के बीच सैल के ऊपर ब्रॉल देखने को मिला। इस दौरान जब दोनों नीचे को आ रहे थे तो काफी ऊंचाई से ड्रू मैकइंटायर नीचे एनाउंस टेबल पर गिर गए। इस दौरान ड्रू मैकइंटायर काफी घायल हुए। उनके मुंह से खून निकला था। इसका फायदा रैंडी ऑर्टन ने उठाया और मैकइंटायर को वो रिंग के अंदर ले गए। रिंग के अंदर रैंडी ऑर्टन ने मैकइंटायर को आरकेओ मारने की कोशिश की लेकिन मैकइंटायर ने शानदार क्लेमोर किक मार दी। इसके बाद रोलअप करने की कोशिश भी की। फिर दोबारा मैकइंटायर ने क्लेमोर किक मारने की कोशिश की लेकिन रैंडी ऑर्टन हट गए। इसके बाद शानदार अंदाज में रैंडी ऑर्टन ने आरकेओ मारा और पिन करके ये मैच जीत लिया। रैंडी ऑर्टन के लिए ये सबसे बेहतरीन पल रहा है। विश्व रिकॉर्ड के वो काफी करीब पहुंच गए है। रेसलमेनिया के बाद से पहली बार मैकइंटायर मैच हारे हैं। अब WWE को नए चैंपियन रैंडी ऑर्टन के रूप में मिल गया है।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?