रॉयल रंबल के बाद वाला रॉ एपिसोड काफी शानदार था और इससे जुडी जानकारी हमें उनके नंबर्स से मालूम हो जाती है। ऐज का आना, और रैंडी का अटैक इसमें अहम किरदार थे, लेकिन अब वो हफ्ता खत्म हुआ और एक नए एपिसोड की इस हफ्ते बारी है। इस हफ्ते कंपनी के पास काफी विकल्प हैं लेकिन क्या वो सभी शो के दौरान देखने को मिलेंगे या नहीं ये आनेवाले समय में मालूम पड़ेगा।इसके साथ साथ ऐसी कई घटनाएं हैं जो इस हफ्ते के शो को और बेहतर कर सकती है और उन्हें कंपनी ने एक सरप्राइज के तौर पर रखा है जो शो के दौरान ही देखने को मिलेंगी। क्या इस हफ्ते से सुपर शोडाउन से जुड़े मैचों के बारे में जानकारी मिलना शुरू होगी, या फिर ऐसा नहीं होगा? ऐसे कई सवाल अब भी फैंस के मन में हैं और ये देखना होगा कि क्या इस हफ्ते उनके जवाब हमें मिलेंगे या नहीं।ये भी पढ़ें: WWE के इतिहास में सबसे भावुक 10 पल जिनके बारे में आपको जानना चाहिएइस आर्टिकल में हम उनके बारे में ही बात करने वाले हैं:#5 किसके साथ लड़ना चाहेंगे एलिस्टर ब्लैक?Who do YOU want to see @WWEAleister pick a fight with? #RAW pic.twitter.com/ZEiSKQs42R— WWE Universe (@WWEUniverse) January 28, 2020एलिस्टर ब्लैक ने जब पिछले हफ्ते के मैच में एक लोकल रेसलर कीथ जॉनसन को हराया था तो उन्होंने ये कहा था कि वो अब रेसलर्स के साथ खुद ही लड़ाई शुरू करेंगे। इसका सीधा अर्थ है कि वो अब किसी भी रेसलर के साथ लड़ाई लड़ सकते हैं, पर कौन होगा वो रेसलर जो इनसे लड़ाई लड़ना पसंद करेगा। क्या ये किसी कहानी का हिस्सा बनेंगे या फिर कुछ और ही नतीजा हमें देखने को मिलेगा?एलिस्टर के इन-रिंग स्किल्स से सब वाकिफ है तो उन्हें रिंग में लड़ते हुए फैंस बेहद पसंद करेंगे पर क्या ये बदलाव उनके लिए कारगर साबित होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं