5 कारण क्यों सैथ रॉलिंस धीरे-धीरे हील बनते जा रहे हैं 

सैथ रॉलिंस हील के रूप में शानदार हो सकते हैं
सैथ रॉलिंस हील के रूप में शानदार हो सकते हैं

पिछले कुछ समय से सैथ रॉलिंस हील सुपरस्टार की तरह व्यवहार कर रहे हैं। पहले उन्होंने लो-ब्लो की मदद से ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हराया और इसके बाद लो-ब्लो देकर ही अपना टाइटल कैश-इन होने से बचाया। यह काम कोई फेस सुपरस्टार नहीं करता, फिर भी सैथ रॉलिंस ऐसा कर रहे हैं।

18 और 19 जून को हुए रॉ और स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड के दौरान बीस्टस्लेयर को स्टील चेयर के रूप में एक नया साथी मिला। जब भी कॉर्बिन घोषणा करते कि कौन सा सुपरस्टार उनके मैच में गेस्ट रेफ़री होने वाला है तो सैथ रॉलिंस उस पर हमला कर देते।

एक तरह से, यह एक अच्छी चीज है। WWE यूनिवर्स यह जानने के लिए काफी उत्सुक है कि सैथ रॉलिंस vs बैरन कॉर्बिन मैच में कौन स्पेशल गेस्ट रेफरी होने वाला है।

इस आर्टिकल में हम पाँच बड़े कारणों के बारे में बात करने वाले हैं किं सैथ रॉलिंस, जो कि WWE के सबसे बड़े फेस सुपरस्टार हैं, वह हील की तरह क्यों व्यवहार कर रहे हैं।

#5.वह जल्द ही हील बन जायेंगे

Is it going to happen?

ऐसा हो सकता है कि WWE सैथ रॉलिंस को हील बनाने का सोच रही हो। फिलहाल, उन्हें हील बनाने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि फैंस उन्हें अभी काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन WWE फैंस को चौंकाने के लिए जाना जाता है। आपको याद ही होगा कि WWE ने डीन एम्ब्रोज(जॉन मोक्सली) को ऐसे समय पर हील बनाया था, जब किसी ने भी उनके हील बनने को आशा नहीं की थी।

यह भी पढ़े: WWE Stomping Grounds में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर हो सकते हैं गेस्ट रेफरी

यह विंस मैकमैहन का एक और प्लान हो सकता है, जिसे वह निष्पादित करना चाहते हैं। सैथ रॉलिंस का हील सुपरस्टार के रूप में काफी शानदार करियर रहा है और इसी चीज ने उन्हें WWE में शीर्ष पर पहुंचाने में मदद की थी। इसलिए अगर WWE उन्हें एक बार फिर उन्हें हील सुपरस्टार में बदल देता है तो इसमें ज्यादा हैरानी नहीं होनी चाहिए। सैथ रॉलिंस के हील बनने के बाद भी फैंस उन्हें पसंद करते रहेंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4. हील बनकर ही वह ब्रॉक लैसनर को हरा पाएंगे

Lesnar barely loses clean

ब्रॉक लैसनर उन कुछ सुपरस्टार्स में से हैं जो कि कभी-कभार ही हारते हैं। वह आज WWE में सबसे प्रोटेक्टेड सुपरस्टार हैं और पिछले कुछ समय में उनकी हार या तो किसी सुपरस्टार के दखल के वजह से हुई है या फिर किसी अवैध मूव की वजह से।

यहाँ तक कि रोमन रेंस भी पहली कोशिश में लैसनर को नहीं हरा पाए और जब उन्होंने ऐसा किया, तो यह ब्रॉन स्ट्रोमैन की वजह से था, जिन्होंने मैच के दौरान लैसनर का ध्यान भंग किया था। सैथ रॉलिंस ने रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर को हराया था, लेकिन यहाँ भी ब्रॉक क्लीन तरीके से नहीं हारे थे। रॉलिंस ने लैसनर को लो-ब्लो देने के बाद उन्हें पिन करके यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीता था।

सुपर शोडाउन में भी लैसनर को उनका मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने से रोकने के लिए भी सैथ रॉलिंस ने इसी मूव का इस्तेमाल किया था। इसके बाद बीस्टस्लेयर ने ब्रॉक लैसनर की स्टील चेयर से खूब पिटाई की और अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप लेकर वहां से चले गए। ये सारी बातें तो इसी ओर इशारा करती है कि रॉलिंस, ब्रॉक लैसनर और कॉर्बिन को सीधे तरीके से नहीं रोक सकते और इसलिए वह इन सारी कठिनाइयों से निपटने के लिए अपने हील किरदार की सहायता ले रहे हैं।

यह भी पढ़े: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो Stomping Grounds पीपीवी में वापसी कर सकते हैं

#3. उनके पास कोई और विकल्प नहीं है

The odds are against Seth Rollins

जाहिर तौर पर, सैथ रॉलिंस जो कर रहे हैं, यह सब गलत नहीं हैं क्योंकि उनके पास अन्य सुपरस्टार्स को स्टील चेयर से मारने और लो-ब्लो इस्तेमाल करने के अलावा और कोई चारा नहीं है। इस वक़्त हालात सैथ रॉलिंस के खिलाफ है जो कि कई दुश्मनों से घिरे हुए हैं।

बैरन कॉर्बिन पहले से हील सुपरस्टार हैं और चूंकि वह अपने स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में अपने मैच के लिए एक स्पेशल गेस्ट रेफरी चुन सकते हैं तो रॉलिंस आसानी से अपना टाइटल गंवा सकते हैं। वह यह भी जानते हैं कि लैसनर भी उन पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने की कोशिश करेंगे और उन्हें रोकना आसान नहीं होगा। लैसनर को रोकने के लिए रॉलिंस एक बार फिर लो-ब्लो का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस प्रकार वह दूसरों को उनका फायदा उठाने से रोक पाएंगे। स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में बैरन कॉर्बिन यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस का सामना करने वाले हैं और अब जबकि अभी तक उन्होंने इस मैच के गेस्ट रेफरी का खुलासा नहीं किया है, इसलिए सैथ रॉलिंस को काफी सावधान रहना पड़ेगा।

#2. विंस मैकमैहन रोमन रेंस को WWE का फेस बनाना चाहते हैं

Seth Rollins has taken The Big Dog's spot in WWE

यह बात किसी से नहीं छिपी है कि विंस मैकमैहन ने रोमन रेंस में भारी निवेश किया है। मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही रोमन रेंस ने विंस मैकमैहन के वफादार कर्मचारी के रूप में काम किया है, जिस कारण अब कई बार चैंपियन बन चुके हैं और उन्होंने रैसलमेनिया को भी हेडलाइन किया है।

पिछले साल, ल्यूकीमिया से पीड़ित होने के बाद रोमन रेंस कई महीनों तक एक्शन से दूर रहे। लेकिन अब उन्होंने WWE में वापसी कर ली है और अगर एक बार फिर से उन्हें बड़ा पुश मिले तो इसमें फैंस को हैरानी नहीं होनी चाहिए।

हालांकि, सैथ रॉलिंस इस वक़्त WWE के सबसे बड़े फेस हैं और इस कारण रोमन को इस वक़्त फेस के रूप में बड़ा पुश नहीं मिल सकता। शायद इसलिए विंस मैकमैहन सैथ रॉलिंस को हील बनाने का सोच रहे हैं ताकि फैंस बिग डॉग को चीयर कर सके।

#1. विलन के रूप में फैंस के बीच लोकप्रिय होना

Fans love seeing anti-heroes in WWE

यह अब 1980 का दशक नहीं रहा है जब रैसलिंग केफैब पर निर्भर करती थी। उस समय WWE हील और फेस के बारे में ही होती थी। उस समय कोई सोशल मीडिया नहीं था और इंटरनेट प्रो-कुश्ती के रहस्यों को प्रकट करने के लिए उतना लोकप्रिय नहीं था।

इसलिए कई फैंस मानते हैं कि हील सुपरस्टार बुरे आदमी होते हैं और फेस सुपरस्टार रियल लाइफ हीरो होते हैं, जो कि सच नहीं है। उनमें से कुछ लोग यह भी मानते है कि रैसलर्स एक-दूसरे के दुश्मन होते हैं और जो कुछ भी वह टीवी पर देखते हैं, वह बिल्कुल सच होता है।

हालांकि, तब से लेकर आज तक चीजें बहुत बदल गई हैं। WWE के प्रशंसक अब 'हील-फेस' नियम का पालन नहीं करते हैं। वे जानते हैं कि किसे चीयर करना है और किसे नहीं। कई हील सुपरस्टार को आज फैंस चीयर करते हैं और अब कई फेस सुपरस्टार को भी नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है।

रॉलिंस का इस समय विलन की तरह व्यवहार करना उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। 2018 में बैकी लिंच ने भी कुछ ऐसा ही किया था, लेकिन फिर भी फैंस ने उन्हें चीयर किया था और इसी वजह से वह विमेंस डिवीजन का चेहरा बन गई।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications