पिछले कुछ समय से सैथ रॉलिंस हील सुपरस्टार की तरह व्यवहार कर रहे हैं। पहले उन्होंने लो-ब्लो की मदद से ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हराया और इसके बाद लो-ब्लो देकर ही अपना टाइटल कैश-इन होने से बचाया। यह काम कोई फेस सुपरस्टार नहीं करता, फिर भी सैथ रॉलिंस ऐसा कर रहे हैं।
18 और 19 जून को हुए रॉ और स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड के दौरान बीस्टस्लेयर को स्टील चेयर के रूप में एक नया साथी मिला। जब भी कॉर्बिन घोषणा करते कि कौन सा सुपरस्टार उनके मैच में गेस्ट रेफ़री होने वाला है तो सैथ रॉलिंस उस पर हमला कर देते।
एक तरह से, यह एक अच्छी चीज है। WWE यूनिवर्स यह जानने के लिए काफी उत्सुक है कि सैथ रॉलिंस vs बैरन कॉर्बिन मैच में कौन स्पेशल गेस्ट रेफरी होने वाला है।
इस आर्टिकल में हम पाँच बड़े कारणों के बारे में बात करने वाले हैं किं सैथ रॉलिंस, जो कि WWE के सबसे बड़े फेस सुपरस्टार हैं, वह हील की तरह क्यों व्यवहार कर रहे हैं।
#5.वह जल्द ही हील बन जायेंगे
ऐसा हो सकता है कि WWE सैथ रॉलिंस को हील बनाने का सोच रही हो। फिलहाल, उन्हें हील बनाने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि फैंस उन्हें अभी काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन WWE फैंस को चौंकाने के लिए जाना जाता है। आपको याद ही होगा कि WWE ने डीन एम्ब्रोज(जॉन मोक्सली) को ऐसे समय पर हील बनाया था, जब किसी ने भी उनके हील बनने को आशा नहीं की थी।
यह भी पढ़े: WWE Stomping Grounds में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर हो सकते हैं गेस्ट रेफरी
यह विंस मैकमैहन का एक और प्लान हो सकता है, जिसे वह निष्पादित करना चाहते हैं। सैथ रॉलिंस का हील सुपरस्टार के रूप में काफी शानदार करियर रहा है और इसी चीज ने उन्हें WWE में शीर्ष पर पहुंचाने में मदद की थी। इसलिए अगर WWE उन्हें एक बार फिर उन्हें हील सुपरस्टार में बदल देता है तो इसमें ज्यादा हैरानी नहीं होनी चाहिए। सैथ रॉलिंस के हील बनने के बाद भी फैंस उन्हें पसंद करते रहेंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं