WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 में ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) का मुकाबला बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाला है। कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि ड्रू मैकइंटायर तीसरी बार ये चैंपियनशिप हासिल कर लेंगे। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मेगा इवेंट के बाद भी इन दोनों की राइवलरी जारी रहेगी। ये भी अब बात सामने आई है कि सैथ रॉलिंस(Seth Rollins) अब दोबारा रॉ(Raw) में ड्राफ्ट किए जा सकते हैं और वो मैकइंटायर को चुनौती पेश करेंगे।
ये भी पढ़ें:-रोमन रेंस को लेकर WWE दिग्गज का खुलासा, ब्रॉक लैसनर पर लगा गंभीर आरोप, डीन एंब्रोज को बुरी तरह किया गया लहूलुहान
WWE Raw में हो सकती है सैथ रॉलिंस की वापसी
WrestleMania में इस बार फैंस की वापसी होगी और सभी को उम्मीद है कि फैंस के सामने ड्रू मैकइंटायर इस बार चैंपियन बनेंगे। पिछले साल एरीना में फैंस नहीं थे और मैकइंटायर को वो शानदार पल नहीं मिल पाया था।
ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों डेनियल ब्रायन को WWE WrestleMania में नया यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए और 2 क्यों उन्हें नहीं बनना चाहिए
रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शायद WrestleMania 37 के बाद Raw में सैथ रॉलिंस की वापसी हो सकती है। इस समय Raw में हील सुपरस्टार्स की भारी कमी हो रही है और रॉलिंस इस दिक्कत को दूर कर सकते हैं। पिछले साल अक्टूबर में ड्राफ्ट के दौरान उन्हें ब्लू ब्रांड में डाल दिया गया था। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि रॉलिंस रेड ब्रांड में आकर मैकइंटायर को चुनौती पेश कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-44 साल के रेसलिंग दिग्गज ने WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर के ऊपर लगाए बड़े आरोप, कहा-मतलबी इंसान
वैसे पिछले साल सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हो चुका है। ड्रू मैकइंटायर ने रॉलिंस के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। अब अगर फिर से रॉलिंस रेड ब्रांड में आते हैं तो फिर दोनों के बीच मैच देखने को मिल सकता है। सभी को पता है कि रॉलिंस और मैकइंटायर इस समय सबसे बड़े सुपरस्टार हैं पिछले साल इन्होंने शानदार मैच फैंस को दिया था। इस मेगा इवेंट के बाद भी अब ये चीज WWE में फिर से देखने को मिल सकती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।