इस हफ्ते WWE रॉ के दौरान एजे स्टाइल्स ने कीथ ली और मैट रिडल को हराकर WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हासिल किया। एजे स्टाइल्स और WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर का मैच WWE TLC में होने वाला है। WWE ने इसका ऐलान कर दिया है और TLC 20 दिसंबर भारत में 21 दिसंबर को होने वाली है।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस का बहुत बड़ा रिकॉर्ड टूटा, फेमस WWE सुपरस्टार ने तीन शब्दों में दी धमकी, डीन एंब्रोज के बच्चे को लेकर प्रतिक्रियाएंWWE की ऑफिशियल वेबसाइट पर एजे स्टाइल्स और ड्रू मैकइंटायर के मैच का विज्ञापन दिखने लग गया है। ये पहला मौका है जब ड्रू मैकइंटायर और एजे स्टाइल्स के बीच मैच होने वाला है। इससे पहले स्टाइल्स और मैकइंटायर का मैच देखने को नहीं मिला है। अब फैंस इस मैच को देखने के लिए काफी उत्साहित है। WWE ने भी ऐलान किया है कि ये टेबल, लैडर्स और चेयर मैच होने वाला है। AJ Styles pinned Riddle become the new number 1 contender for Drew McIntyre's WWE Championship at TLC #WWERaw pic.twitter.com/ySSUINamaX— SK Wrestling (@SKWrestling_) December 1, 2020WWE TLC का मैच कार्ड लगभग तैयार हैTLC में सिर्फ WWE चैंपियनशिप मैच नहीं होने वाला है इसके अलावा WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भी भिड़ंत देखने को मिलेगी। रोमन रेंस अपना टाइटल केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। दोनों ही चैंपियनशिप मैच में फैंस को जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा क्योंकि इसमें दोनों बड़े सुपरस्टार्स होंगे।ये भी पढ़ें: अपने भाई समेत 2 सुपरस्टार्स को बुरी तरह पीटकर धराशाई करने के बाद रोमन रेंस की प्रतिक्रिया सामने आईइसके अलावा कुछ मुकाबलों का ऐलान हो गया है कार्मेला स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स के खिलाफ लड़ने वाली हैं। WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नाया जैक्स और शायना बैजलर का सामना चैलेंजर लाना और असुका के खिलाफ होने वाला है।ये भी पढ़ें: WWE को छोड़ क्योंं AEW में शामिल हुए स्टिंग, बड़ा कारण सामने आयादूसरी ओर द फीन्ड का सामना WWE TLC में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ होने वाल है जिसका ऐलान हो गया है। रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट का इतिहास पुराना है और इस मैच एलेक्सा ब्लिस फीन्ड का साथ देते हुए दिखने वाली हैं। अभी तक सिर्फ इतने मुकाबले बुक हुए हैं लेकिन आने वाले दिनों में कुछ और मैच बुक हो सकते हैं।