5 धमाकेदार चीजें जो स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन अगले हफ्ते Raw में आकर कर सकते हैं

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन पिछले साल सितंबर के बाद रॉ में एंट्री करने वाले हैं। ये वो रेसलर हैं जिन्होंने पिछली बार एजे स्टाइल्स को तब स्टनर दिया था जब उन्होंने इनके काम में दखल दिया था। उस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस के बीच एक मैच को लेकर इन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग का मुआयना किया था। वो जगह मैडिसन स्कवायर गार्डन थी जबकि इस बार जगह दूसरी है।

वैसे जगह से ऑस्टिन के काम और अंदाज पर फर्क नहीं पड़ता क्योंकि इनको फैंस बहुत प्यार करते हैं। ऑस्टिन 3:16 के नाम से मशहूर हैं और रॉ इस बार उसी तारीख को हो रही है जिसकी वजह से इनका आना अहम हो जाता है। ये शो के दौरान क्या करेंगे इसको लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है जिसका मतलब है कि कुछ भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें: WWE Raw: 5 चीजें जो अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान कर सकती है

ये जब भी वापस आए हैं तो शो में धमाल हुआ है और इस बार इनकी वापसी पर क्या हो सकता है आइए उसके बारे में इस आर्टिकल में बात करते हैं।

#5 ब्रेट हार्ट के साथ सैगमेंट

ब्रेट हार्ट
ब्रेट हार्ट

स्टोन कोल्ड के डब्लू डब्लू ई (WWE) नेटवर्क शो ब्रोकन स्कल सेशंस में उनके अगले अतिथि होंगे ब्रेट हार्ट और ऑस्टिन उसको प्रोमोट करने का प्रयास इस शो के दौरान कर सकते हैं। इस शो के सभी मुरीद हैं और हर कोई देखना चाहेगा कि क्या स्टोन कोल्ड सिर्फ अपने शो का प्रोमोशन करते हैं या वो अन्य शोज का भी प्रोमोशन करेंगे। अगर ब्रेट हार्ट भी इसका हिस्सा हों तो और बेहतर होगा और इस बात की उम्मीद इसलिए भी है क्योंकि कंपनी में काफी लोग वापसी कर रहे हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 रेसलमेनिया 36 के मैच में स्पेशल रेफरी

स्पेशल रेफरी
स्पेशल रेफरी

रेफरी के तौर पर स्टोन कोल्ड का इतिहास काफी अच्छा रहा है और यही वजह है कि वो रेसलमेनिया 23 में बैटल ऑफ बिलियनेयर्स के गेस्ट रेफरी थे। इन्होंने बड़े और जरूरी मैचों में रेफरी की भूमिका निभाई है। इस शो में ड्रू मैकइंटायर बनाम ब्रॉक लैसनर और रॉ विमेंस चैंपियनशिप वाले मैच कि सुगबुगाहट जरूर होगी। ऐसे में अगर स्टोन कोल्ड को एक मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी बना दिया जाता है तो ये शो और मैच को बढ़ावा देगा।

ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने करियर में काफी अलग किरदार किए

#3 रेसलमेनिया 36 के होस्ट

होस्ट
होस्ट

रेसलमेनिया 36 से एन पहले स्टोन कोल्ड का आना इस बात को साबित करता है कि वो किसी तरह से इसका हिस्सा होंगे। ये रेसलमेनिया 32 में शॉन माइकल्स और मिक फोली के साथ शो का हिस्सा बने थे। रेसलमेनिया 30 में स्टोन कोल्ड, हल्क होगन और द रॉक के साथ सैगमेंट का हिस्सा थे। इनके आने से शो को फायदा मिलेगा और ये होना अच्छा होगा।

#2 पॉल हेमन, ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉक लैसनर के साथ सैगमेंट

सैगमेंट
सैगमेंट

पॉल हेमन और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन एक दूसरे के सामने अच्छे हैं क्योंकि माइक पर इनका मुकाबला नहीं है। ऐसे में जब स्टोन कोल्ड पॉल से सवाल कर रहे हों अगर उसी समय ब्रॉक उनपर अटैक कर दें जबकि ड्रू उन्हें आकर बचाएं तो उससे सबको फायदा होगा। ऑस्टिन अपने प्रोमो से ड्रू को फायदा पहुचाएंगे और अटैक करके ब्रॉक एक हील के तौर पर किरदार आगे बढ़ाएंगे। ड्रू को फैंस का समर्थन मिलेगा और उन्हें जो पुश तथा मौके चाहिए वो इस सैगमेंट से हो सकेंगे।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाला सुपरस्टार अब रेसलिंग में दिखाएगा जलवा, जल्द WWE रिंग में होगी एंट्री

#1 केविन ओवेंस के साथ मिलकर रॉलिंस और उनके साथियों को स्टनर देंगे

स्टनर 
स्टनर

स्टनर स्टोन कोल्ड के जाने से खत्म नहीं हुआ है क्योंकि केविन ओवेंस अब भी उसका इस्तेमाल करते हैं। अगर ऑस्टिन केविन के साथ आकर रॉलिंस और उनकी टीम पर अटैक करते हैं तो उससे सबको फायदा होगा। ऑस्टिन एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने स्टनर को फेमस बनाया और अब केविन ओवेंस उनकी आज्ञा से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। केविन और ऑस्टिन का साथ आना और एक साथ रॉलिंस और उनकी टीम को स्टनर देना सबको पसंद आएगा।

Quick Links