WWE का अगला पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) होने वाला है। अब WWE ने एक नया पोस्टर रिलीज किया है। अब इस पोस्टर से साफ हो रहा है कि एक और एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच होने वाला है जिसमें शायद WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करते हुए रोमन रेंस दिख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:5 WWE सुपरस्टार्स जिनके आगे Elimination Chamber मैच में कोई दूसरा रेसलर टिक नहीं पाया था
बता दें कि Elimination Chamber में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर अपने टाइटल को डिफेंड करने वाले हैं जबकि रोमन रेंस के लिए भी अगर ये मैच बुक होता है तो किसके खिलाफ होगा ये देखना काफी दिलचस्प होगा।
WWE ड्रू मैकइंटायर अपने टाइटल को शेमस, जैफ हार्डी, रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और Money In the Bank विजेता द मिज के खिलाफ 21 फरवरी भारत में 22 फरवरी को डिफेंड करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस मैच के बाद WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर WrestleMania 37 में भी अपने टाइटल को डिफेंड करने वाले हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स ये भी सामने आई है कि मैकइंटायर टाइटल यहां हार जाएंगे और ग्रैंड स्टेज पर खिताब जीतकर खुद को बड़ा स्टार साबित करेंगे।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने WrestleMania में फैंस को सरप्राइज कर दिया था
पोस्टर से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक और Elimination Chamber देखने को मिल सकता है लेकिन रिपोर्ट्स कुछ और बयां कर रही है। ऐसा बोला जा रहा है कि रोमन रेंस अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। ऐसा कुछ सामने नहीं आया है कि चैंबर में डिफेंड करेंगे या फिर सिंगल्स मैच में रोमन रेंस का मैच होगा।
ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: सुपरस्टार्स के नाराज होने का कारण, वर्तमान चैंपियन ने विंस मैकमैहन का आर्डर मानने से किया था इनकार
रोमन रेंस का WWE Elimination Chamber में रहा है इतिहास
साल 2018 में रोमन रेंस ने Elimination Chamber मैच लड़ा था और जीतकर WrestleMania 34 में जगह बनाई थी। वो पहली बार था कि छह सुपरस्टार्स की बजाए सात रेसलर्स को चैंबर में उतारा गया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हर रेसलर को एलिमिनेट किया था लेकिन अंत में रोमन रेंस ने जीत दर्ज कर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच हासिल किया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।