3 कारण जो साबित करते हैं कि द फीन्ड Wrestlemania 36 के बाद भी यूनिवर्सल चैंपियन बने रहेंगे 

द फीन्ड
द फीन्ड

डब्लू डब्लू ई(WWE) के वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड 'ब्रे वायट' सउदी अरब में होने जा रहे सुपर शोडाउन इवेंट में गोल्डबर्ग के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। हालांकि, इस बात की संभावना काफी कम है कि गोल्डबर्ग इस मैच में फीन्ड को हरा पाएंगे।

इसके अलावा अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि रेसलमेनिया 36 में फीन्ड का सामना किस सुपरस्टार से होने वाला है लेकिन अफवाहों की माने तो रेसलमेनिया में फीन्ड का सामना रोमन रेंस से हो सकता है।

यह भी पढ़े:- WWE Super ShowDown 2020: 5 बड़ी गलतियां जो इस इवेंट में नहीं होनी चाहिए

आपको बता दें, द फीन्ड अभी तक फिन बैलर, सैथ राॅलिंस, डेनियल ब्रायन जैसे सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं, हालांकि इनमें से कोई भी सुपरस्टार उन्हें हरा नहीं पाया है और ऐसा लग रहा है कि फीन्ड रेसलमेनिया 36 के बाद भी यूनिवर्सल चैंपियन बने रहेंगे और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों द फीन्ड 'ब्रे वायट' रेसलमेनिया 36 के बाद भी यूनिवर्सल चैंपियन बने रह सकते हैं।

#3 एक चैंपियन के रूप में उन्हें कई सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड करना बाकी है

द फीन्ड 'ब्रे वायट'
द फीन्ड 'ब्रे वायट'

द फीन्ड ने पिछले साल सउदी अरब में हुए क्राउन ज्वेल इवेंट में सैथ राॅलिंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीता था। आपको बता दें, फीन्ड चैंपियन बनने के बाद केवल डेनियल ब्रायन के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की है और स्मैकडाउन रोस्टर में ब्रॉन स्ट्रोमैन, किंग कॉर्बिन, रोमन रेंस, जॉन सीना जैसे सुपरस्टार्स की भरमार हैं जिनके साथ फीन्ड को अभी फ्यूड करना बाकी है। इसलिए द फीन्ड के रेसलमेनिया 36 के बाद भी यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने की संभावना है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#2 WWE द फीन्ड को किसी सुपरस्टार के खिलाफ पहले ही मैच में नहीं हारने देगी

रोमन रेंस vs द फीन्ड 'ब्रे वायट'
रोमन रेंस vs द फीन्ड 'ब्रे वायट'

अभी तक कोई भी सुपरस्टार द फीन्ड 'ब्रे वायट' को हराने में नाकामयाब रहा है। आपको बता दें, सैथ राॅलिंस और डेनियल ब्रायन, फीन्ड के खिलाफ दो-दो मैच लड़ चुके हैं, लेकिन ये दोनों ही सुपरस्टार द फीन्ड को हराने में नाकाम रहे हैं जो यह दर्शाता है कि द फीन्ड कितने ताकतवर सुपरस्टार हैं।

जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि रेसलमेनिया 36 में फीन्ड का सामना रोमन रेंस से होने जा रहा है। अगर यह मैच होता है तो फीन्ड के खिलाफ यह रोमन रेंस का पहला मैच होगा और WWE शायद ही रोमन को पहले ही मैच में द फीन्ड को हराने देगी। यहीं नहीं अगर फीन्ड, रोमन के खिलाफ पहले ही मैच में हार जाते हैं तो न सिर्फ इससे उनके कैरेक्टर को नुकसान होगा बल्कि इससे उनका सारा मोमेंटम समाप्त हो जाएगा।

यह भी पढ़े: 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्हें वापसी कर द फीन्ड के खिलाफ जरूर मैच लड़ना चाहिए

#1 सर्वाइवर सीरीज 2020 में द फीन्ड का मुकाबला ब्रॉक लैसनर से कराने की अफवाह है

ब्रॉक लैसनर vs द फीन्ड (चैंपियन vs चैंपियन मैच)
ब्रॉक लैसनर vs द फीन्ड (चैंपियन vs चैंपियन मैच)

सर्वाइवर सीरीज 2019 में भी चैंपियन vs चैंपियन मैच में ब्रॉक लैसनर और द फीन्ड के बीच मैच कराने की अफवाह थी। हालांकि, बाद में प्लान बदल दिया गया और इसके बाद सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर ने जहां रे मिस्टीरियो, वहीं द फीन्ड ने डेनियल ब्रायन के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की।

एक बार फिर सर्वाइवर सीरीज 2020 में द फीन्ड और ब्रॉक लैसनर के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैच कराने की अफवाह है और अगर ऐसा है तो फीन्ड इस मैच के होने तक चैंपियन बने रहेंगे।

फैंस काफी समय से यह ड्रीम मैच देखना चाहते हैं और अगर यह मैच होता है तो निश्चय ही यह काफी बड़ा मैच होगा। साथ ही, इस बात का अंदाजा लगा पाना अभी काफी मुश्किल है कि इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स में से किसकी जीत होने वाली है।

यह भी पढ़े: WWE के 6 कपल जो एक-दूसरे के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं

Quick Links