WrestleMania 34 में रोमन रेंस द्वारा ब्रॉक लैसनर को हराने के बाद होती ये 5 बड़ी चीज़ें

Neeraj
Enter caption

पिछले साल इस समय WWE अपने सालाना एलिमिनेशन चैंबर PPV की तैयारी कर रहा था। रॉयल रंबल काफी सफल रहा था, जिसमें शिंस्के नाकामुरा और असुका ने जीत हासिल की थी। भले ही यह बात साफ नहीं थी कि असुका किसका सामना करेंगी लेकिन नाकामुरा ने तुरंत ही साफ कर दिया था कि वह WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स का सामना करेंगे।

दूसरी तरफ रैसलमेनिया पर ब्रॉक लैसनर का विपक्षी चुनने के लिए सात लोगों के चैंबर मुकाबले की घोषणा की गई। इस बात से किसी को आश्चर्य नहीं हुआ कि रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन करते हुए चैंबर मुकाबला जीता और रैसलमेनिया पर लैसनर को चैलेंज करने के लिए तैयार हुए। इस मुकाबले से ही शो को मेन इवेंट किया गया।

रोमन रेंस के जीतने की उम्मीदें सभी को थी और लगभग सबने ही सोच रखा था कि रोमन इस बार लैसनर को हराकर लंबे समय से चले आ रहे उनके राज को खत्म करेंगे। हालांकि, उस दिन लैसनर ने सबको चौंकाते हुए जीत हासिल की लेकिन रोमन ने उनके साथ समरस्लैम तक अपनी फ्यूड को जारी रखा और अंत में लैसनर को हराकर टाइटल जीत लिया।

यदि रोमन ने समरस्लैम से पहले ही यह टाइटल जीत लिया होता तो क्या कुछ हो सकता था, हम उसी पर एक नजर डाल रहे हैं।

#1 रॉ को मिलता एक फुल-टाइम चैंपियन

Enter caption

हम सभी को पता है कि ब्रॉक लैसनर काफी बड़े एथलीट हैं और इसीलिए विंस मैकमैहन उनका इस्तेमाल WWE में टिकटों की बिक्री बढ़ाने के लिए करते हैं। हालांकि उनके साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि वह ज़्यादातर मौकों पर रॉ एपिसोड मिस करते हैं और केवल बड़ी PPV पर ही फाइट करते हैं। यदि रोमन रैसलमेनिया 34 में जीते होते तो फैंस उनके लिए चीयर करते।

हर सप्ताह रॉ एपिसोड में चैंपियन के आने से अन्य टैलेंटेड सुपरस्टार्स को भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फाइट करने का मौका मिलता। समरस्लैम में टाइटल जीतते ही उन्होंने बैकस्टेज को रैसलर्स के सामने चैलेंज रखा था तो यदि रैसलमेनिया पर ही वह जीते होते तो जाने कितने रैसलर्स को इस चैलेंज का जवाब देने का मौका मिला होता।

Get WrestleMania 35 News in Hindi here

#2 UFC चले जाते ब्रॉक लैसनर

Enter caption

इस बात की अफवाहें काफी तेजी से चल रही हैं कि ब्रॉक लैसनर इस साल रैसलमेनिया 35 के बाद WWE छोड़कर UFC या फिर ऑल एलीट रैसलिंग में जा सकते हैं। इस बात की संभावनाएं काफी ज़्यादा हैं कि यदि पिछले साल रैसलमेनिया में रोमन ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती होती तो लैसनर WWE छोड़कर UFC चले जाते।

यह भी पढ़ें: WrestleMania 35 में जॉन सीना के रोल को लेकर बड़ी खबर आई सामने

वह रोमन के खिलाफ टाइटल के लिए ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में रीमैच लड़ सकते थे। रोमन के लगातार जीतने की स्थिति में लैसनर लोगों के चहेते हील केविन ओवेंस या फिर वापसी कर रहे बॉबी लैश्ले का यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला कर सकते थे।

टाइटल की रेस से लैसनर के बाहर होने और नए रैसलर्स को इसके लिए फाइट करते देखना रैसलिंग फैंस के लिए रिफ्रेशिंग हो सकता था।

#3 समरस्लैम में हील फिन बैलर बन सकते थे यूनिवर्सल चैंपियन

Enter caption

समरस्लैम के लिए बिल्डअप के दौरान फिन बैलर ने कहा था कि उन्हें उस टाइटल के लिए रीमैच नहीं मिला जिसे उन्होंने कभी गंवाया नहीं था। मान लीजिए रोमन रेंस ने फाइटिंग चैंपियन होने को चरितार्थ करते हुए बैलर के लिए रॉ के मेन इवेंट पर उनके लिए टाइटल मैच सेट किया होता।

मैच में बैलर ने काफी बढ़िया परफॉर्मेंस दी और लगभग रोमन को हरा ही दिया था लेकिन रोमन ने अंत में वापसी करते हुए अपने टाइटल को डिफेंड कर लेते। उसके बाद बैलर रिंग के बीच में निराश बैठे हुए थे लेकिन रोमन ने उन्हें सम्मान देते हुए उनसे हाथ मिलाने की कोशिश की लेकिन बैलर ने उल्टा उन पर आक्रमण कर देते।

यह भी पढ़ें: कर्ट एंगल द्वारा Raw में रिटायरमेंट की घोषणा नहीं करने के 5 कारण

रेंस फिर अगले हफ्ते रॉ मेंं प्रोमो कर कि बैलर उन्हें हरा नहीं सकते हैं और इसी बीच बैलर ने उन्हें समरस्लैम पर टाइटल मुकाबले का चैलेंज दे दिया होता। समरस्लैम में रोमन के सामने डीमन किंग आते और उसने रोमन को कड़े मुकाबले में हराकर अपना दूसरा यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतते।

#4 बैलर क्लब का बनना

Enter caption

समरस्लैम में फिन बैलर के यूनिवर्सल टाइटल जीतने के बाद रॉ के अगले एपिसोड पर बैलर क्लब का एक बार फिर पुनर्मिलन हो गया होता। गैलोज और एंडरसन ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीत जाते और बैलर के यूनिवर्सल चैंपियन होने के चलते बैलर क्लब ने रोस्टर पर आतंक मचाया होता।

यह भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber 2019: चार सबसे बड़ी भविष्यवाणियां

#5 रैसलमेनिया 35 में डीमन किंग का सामना करते रॉलिंस

Enter caption

बैलर ने 2016 समरस्लैम में सैथ रॉ़लिंस को क्लासिक मुकाबले में हराते हुए पहला यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीता था। उसके बाद से ही उनका डीमन किंग अवतार मेन रोस्टर पर काफी ज़्यादा बचाया जाने वाला अवतार बन गया और यहां तक कि एजे स्टाइल्स भी उनके इस रूप को हरा नहीं सके।

यह भी पढ़ें: जनवरी 2019 में WWE में ये 7 चीजें करके विंस मैकमैहन ने दिखा दिया कि वह वादे के पक्के हैं

जीत के बाद सेलेब्रेशन के दौरान रॉलिंस ने अपनी इच्छा जाहिर की होती कि वह बैलर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मुकाबले में हराना चाहते हैं। बैलर बाहर आकर अपने यूनिवर्सल टाइटल को हवा में उठाते हुए शो को समाप्त करते। उसके बाद दोनों का मुकाबला बुक कर दिया जाता।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications