WWE रॉ और स्मैकडाउन को अब शानदार तरह से बिल्ड करता है। WWE अगले हफ्ते होने वाले एपिसोड्स के लिए पहले से कई ऐलान कर देता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही है। WWE स्मैकडाउन में अगले हफ्ते रॉ के लिए बड़ा ऐलान किया गया।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown, Twitter Reactions: रोमन रेंस और उनके भाई के शॉकिंग सैगमेंट के बाद ट्विटर पर मचा बवाल
WWE का बड़ा ऐलान
WWE के इस ट्वीट में आप देख सकते हैं कि अगले हफ्ते रॉ में धमाका होने वाला है। हैल इन ए सैल के बाद हुए पहले रॉ के एपिसोड में काफी मजा आया था। वैसे अब सर्वाइवर सीरीज के लिए बिल्डअप चल रहा है। रैंडी ऑर्टन को अगले हफ्ते चुनौती मिलने वाली है। जैफ हार्डी और इलायस के बीच भी शानदार मैच होगा। न्यू डे और हर्ट बिजनेस का भी मुकाबला होगा। इसके अलावा विमेंस डिवीजन में भी शानदार मैच होगा।
WWE ने अभी से इन मैचों का ऐलान कर के अगले हफ्ते रॉ के लिए उत्साह बढ़ा दिया है। रैंडी ऑर्टन का रोल भी अब अलग हो जाएगा। पिछले हफ्ते द फीन्ड भी नजर आए थे। अब ऐसा लग रहा है कि फीन्ड भी WWE चैंपियनशिप की स्टोरीलाइऩ में शामिल हो जाएंगे। ड्रू मैकइंटायर ने पिछले हफ्ते रैंडी ऑर्टन को पीटा था। यहां से ये बात तय हो गई थी कि इऩकी स्टोरीलाइन अभी खत्म नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस को मिला नया साथी, फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार की हुई जबरदस्त पिटाई
WWE रॉ को इस वक्त अपनी व्यूअरशिप को भी ध्यान देना है। स्मैकडाउन का हाल अब अच्छा हो गया है लेकिन रॉ की व्यूअरशिप अभी भी बेकार चल रही है। इसको ध्यान में रखते हुए भी कंपनी पहले से कई मैचों का ऐलान कर देती है। हैल इन ए सैल के बाद हुई रॉ को कोई फायदा नहीं हुआ। व्यूअरशिप बहुत नीचे आ गई थी। रॉ तीन घंटे का शो होता है। और इसको अच्छा बनाने के लिए कंपनी पूरी तैयारी करती है। स्मैकडाउन दो घंटे का होता है। और यहां रोमन रेंस की वजह से व्यूअरशिप में बढ़़ोत्तरी हुई है। अब देखना होगा कि रॉ का अगले हफ्ते का एपिसोड कैसा रहता है। इस बार की व्यूअरशिप विंस मैकमैहन चाहेंगे की अच्छी हो। कुछ और मैचों का ऐलान भी जल्द हो सकक
यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series: Raw vs SmackDown में से किस ब्रांड ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच?