3 कारण क्यों सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर मैच WWE SummerSlam 2024 के लिए बुक किया गया है

Ujjaval
WWE SummerSlam के लिए सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर मैच ऑफिशियल हो गया (Photo: WWE.com)
WWE SummerSlam के लिए सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर मैच ऑफिशियल हो गया (Photo: WWE.com)

Reasons CM Punk vs Drew Mcintyre Match Announced SummerSlam: WWE SummerSlam के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। इस शो का मैच कार्ड बहुत तगड़ा लग रहा है। सीएम पंक (CM Punk) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के बीच फैंस लंबे समय से मैच देखना चाहते थे और यह भी अब ऑफिशियल हो गया है। Raw के हालिया एपिसोड द्वारा ही मैच तय कर दिया गया।

इस मैच में सैथ रॉलिंस स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाने वाले हैं। कुछ कारणों से ही WWE ने स्कॉटिश स्टार और बेस्ट इन द वर्ल्ड के बीच मैच बुक किया है। इस आर्टिकल में हम 3 बड़े कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच SummerSlam 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए मैच तय हो गया।

3- सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर जैसे बड़े मैच के लिए WWE SummerSlam से अच्छा कोई विकल्प नहीं रहता

सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर दोनों ही WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से हैं। फैंस उन्हें पसंद करते हैं और हर कोई उन्हें भिड़ते हुए देखना चाहता है। यही कारण है कि वो आसानी से फैंस को अपने मैच की ओर आकर्षित कर सकते हैं। पंक vs मैकइंटायर जैसे बड़े मैच को WrestleMania या SummerSlam जैसा बड़ा स्टेज ही सूट करता है। इसी वजह से WWE ने अभी तक मैच को बचाकर रखा।

SummerSlam 2024 करीब था और अभी पंक लड़ने के लिए क्लियर हुए थे। इसी कारण दोनों के मेगा मैच को इस शो में बुक करने के अलावा कोई अच्छा विकल्प नहीं था। इसी वजह से WWE ने तुरंत ही मुकाबले का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया। इन दोनों के कारण ज्यादा से ज्यादा फैंस समर का सबसे बड़ा इवेंट देखने की ओर उत्साहित होंगे।

2- ड्रू मैकइंटायर को अपनी सभी हार का WWE दिग्गज सीएम पंक से बदला लेने का मौका देने के लिए

ड्रू मैकइंटायर को सीएम पंक के कारण कई मौकों पर हार मिली। WrestleMania XL में सीएम पंक के अटैक के कारण मैकइंटायर का वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रन कुछ ही मिनट में खत्म हो गया। इसके बाद स्कॉटिश स्टार को बेस्ट इन द वर्ल्ड के कारण नंबर 1 कंटेंडर्स मैच में हार मिली। Clash at the Castle में अपने होमटाउन में ड्रू मैकइंटायर को सीएम पंक के दखल के चलते हार मिली।

Money in the Bank में जब ड्रू मैकइंटायर ने अपना कॉन्ट्रैक्ट वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच में कैश-इन किया, तब भी सीएम पंक ने आकर उनपर हमला किया। इसी वजह से वो जीत नहीं पाए। मैकइंटायर की हार का कारण लगातार सीएम पंक बने हैं। इसी वजह से WWE ने मैच बुक किया। अब स्कॉटिश स्टार के पास अपनी पिछली सभी हार का बदला बेस्ट इन द वर्ल्ड से लेने का मौका होगा।

1- सीएम पंक के पास खुद को लगी चोट का बदला लेने का मौका WWE SummerSlam में होगा

सीएम पंक ने Royal Rumble 2024 द्वारा WWE टीवी पर सालों बाद रिंग में वापसी की थी। इस मुकाबले में मैकइंटायर के फ्यूचर शॉक डीडीटी पर पंक चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने Raw में ऐलान किया कि उन्हें एक्शन से दूर रहना पड़ेगा। मैकइंटायर ने इसी बीच बेस्ट इन द वर्ल्ड के चोटिल हाथ को और ज्यादा दर्द पहुंचाने की कोशिश की। सीएम पंक को जरूर यह चीज़ पसंद नहीं आई होगी।

अब SummerSlam में जिस तरह ड्रू मैकइंटायर को सीएम पंक से बदला लेना है। उसी तरह पंक भी स्कॉटिश वॉरियर से अपनी चोट का बदला लेने की कोशिश करेंगे। इसी चीज़ को ध्यान रखते हुए WWE ने स्टोरीलाइन एंगल तैयार किया और SummerSlam 2024 के लिए दोनों दुश्मनों के बीच मैच को ऑफिशियल तौर पर तय कर दिया। फैंस का पूरा सपोर्ट भी यहां पंक के साथ ही होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications