WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 17 अप्रैल 2017

"ब्रे वायट चाहते थे कि मैं WWE में फिर से वापस आ जाऊं" पूर्व WWE सुपरस्टार डेविड हीथ गैंगरल ने हाल ही में कहा है कि पूर्व WWE चैंपियन चाहते है कि वो कंपनी में वापस आ जाए। The Roman Show में इंटरव्यू के दौरान गैंगरल ने अपनी बात रखी, उनका कहना था की उम्मीद है कि ब्रूड को WWE हॉल ऑफ फेमर में शामिल किया जाएगा। पूर्व ब्रूड टीम में एज, हार्डी बॉयज और कई सदस्य थे।

Ad

शैल्टन बैंजामिन की WWE में जल्द वापसी नहीं होने वाली

30 मार्च को शैल्टन बैंजामिन ने ट्वीट किया था कि उन्हेें रैसलिंग करने के लिए क्लीयर कर दिया गया है, लेकिन वो अभी तक नजर नहीं आए हैं। लोग अटकलें लगा रहे थे कि रैसलमेनिया के दौरान बैंजामिन वापसी कर सकते हैं, पर रैसलमेनिया के बाद 2 हफ्ते भी बीत गए लेकिन वो नजर नहीं आ रहे हैं।


WWE लाइव इवेंट: सिनसिनाटी, ओहायो, 16 अप्रैल 2017

रैसलमेनिया के बाद विंस मैकमैहन ने एलान किया कि रॉ के एपिसोड में शेक अप होगा, जिसका असर दोनों ब्रांड पर पड़ा। रॉ के कई बड़े नामों को स्मैकडाउन में जाना पड़ा जबकि स्मैकडाउन के भी कुछ सुपरस्टार्स को रेड ब्रांड में जाना पड़ा। हालांकि लाइव इवेंट में कंपनी उन्हीं सुपरस्टार्स को इस्तेमाल कर रही है जो शेक अप से पहले जिस ब्रांड में थे। इस लाइव इवेंट में शानदार मैच देखने को मिले। हार्डी बॉयज से लेकर रोमन रेंस, सैमी जैन, शार्लेट और केविन ओवंस ने दम-खम दिखाया। जबकि क्रिस जैरिको और सैथ रॉलिंस को फैंस ने ज्यादा पसंद किया।


WWE पेबैक में रोमन रेंस के नजर आने की उम्मीद बेहद कम

रैसलिंग ऑब्जर्वर ने बताया है कि रैसलमेनिया के बाद होने वाले पहले पीपीवी पेबैक में WWE रोमन रेंस को रैसलिंग करने से रोक सकती है और वो पेबैक में नजर नहीं आएंगे। आपको बता दें कि रोमन रेंस को पिछले हफ्ते के रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों बुरी तरह मार खानी पड़ेगी थी। WWE ने बताया कि ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा की गई पिटाई की वजह से रोमन रेंस का कंधा अलग हो गया था और उनको अंदरूनी चोटें भी आई थी।


SmackDown में जल्द टूट सकती हैं लाना और रुसेव की जोड़ी

रैसलिंग ऑर्ब्जवर के मुताबिक कंपनी अब लाना को नया किरदार दे सकती हैं और आने वाले समय में वो अपने पार्टनर रुसेव के साथ नहीं देखने वाली।


WrestleMania 34 के मेन इवेंट में होने वाले मैचों का प्लान सामने आया

DS ब्रेकिंग न्यूज पॉडकास्ट के शो में रैसलमेनिया 34 को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। शो में ये कहा कहा गया है कि रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में रॉ और स्मैकडाउन के चैंपियनशिप मैचों की प्लानिंग कर ली है।


बार-बार चोटिल हो रहे फिन बैलर को मिलने वाला पुश खत्म हो सकता है

Wrestling Observer Radio के हाल के एपिसोड में डेव मैल्टजर ने बताया कि फिन बैलर को मिलने वाले पुश को WWE जल्द ही खत्म कर सकती है क्योंकि बैलर चोटों का काफी जूझ रहे हैं।


इस साल के अंत तक शील्ड को दोबारा बनाने का प्लान बना रही है WWE

हाल ही में हुए सुपरस्टार शेकअप में सैथ रॉलिंस लगभग स्मैकडाउन में जाने वाले थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सूत्रों के अनुसार बात ये सामने आी है कि WWE उन्हें रॉ में ही रखना चाहता था। और डीन को रॉ में लाना चाहता था। हुआ भी कुछ ऐसा ही। क्योंकि WWE इस साल शील्ड के दोबारा बनाने के दरवाजे यहां से खोल रहा है।


भविष्य में शील्ड Vs ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन और फिन बैलर के बीच मैच होने की उम्मीद काफी कम

Wrestling Observer Radio podcast के एपिसोड में डेव मैल्टजर ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में रोमन रेंस, डीन एंब्रोस और सैथ रॉलिंस का मुकाबला फिन बैलरस ल्यूक गैलोज, और एंडरसन के साथ हो सकता है। मैल्टजर ने इसमें ये भी बात कही है कि हो सकता है आगे गैलोज और एंडरसन की कंपनी फिन बैलर ज्वॉइन करें।


रोमन रेंस पर बोले रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल Washington's Top News

को दिए हाल ही में इंटरव्यू में रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल मे कहा कि रोमन रेंस को उनके करियर के लिए जल्दी पुश दिया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि जिन सुपरस्टार्स की काबिलियत को वो पसंद करते है उन्हें रोस्टर में आगे बढ़ाया जाएगा। इस दौरान कर्ट ने कई चौंकाने वाले नाम लिए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications