WrestleMania के बाद SmackDown में कदम रख सकते है रोमन रेंस PWInsiderकी रिपोर्ट के मुताबिक तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन रोमन रेंस को 2017 के ड्राफ्ट में रेड ब्रांड रॉ से ब्लू ब्रांड स्मैकडाउन में भेज दिया जा सकता है। रोमन रेंस को साल 2016 के ड्राफ्ट में रॉ में शामिल किया गया। हालांकि उसके बाद रोमन रेंस को वैलनेस पॉलिसी के दौरान कुछ समय के लिए सस्पेंड किया गया। लेकिन जैसे ही रोमन ने वापसी की उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। कहा जाता रहा है कि जब तक रोमन कंपनी में नहीं थे फैंस ने WWE को ज्यादा पसंद नहीं किया। पूर्व डीवाज़ चैंपियन पेज की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुई WWE की पूर्व डीवाज़ चैंपियन पेज की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कहीं ना कहीं पेज को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। हाल ही में पूर्व सुपरस्टार की कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गई है जिसके बाद पेज को काफी मुस्बीते झलेनी पड़ी, बावजूद इसके पेज ने ट्विटर पर अपनी सफाई दी है। Personal and private photos of mine were stolen and unfortunately they were shared publicly without my consent. — PAIGE (@RealPaigeWWE) March 17, 2017 WrestleMania में मैच के बाद निकी बैला को प्रपोज कर सकते हैं जॉन सीना मिक्सड टैग टीम मैच में रैसलमेनिया में जॉन सीना और निकी बैला का मुकाबला मिज और मरीस के बीच होगा, लेकिन ये रात जॉन सीना और निकी के लिए सबसे बड़ी रात हो सकती है। WWE के सूत्रों के अनुसार, इस मैच के बाद सीना निकी बैला को प्रपोज कर सकते है। ये कुछ ऐसा ही हो सकता है जैसा की 1991 में हुआ था। जहां रिंग में रैंडी सैवेज ने मिस एलीजाबेथ को प्रपोज किया था। शेन मैकमैहन को लगी चोट का असली सच सामने आया The Dirty Sheets Podcast के DS Breaking News के मुताबिक जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स और शेन मैकमैहन का झगड़ा दिखाया गया जिसमें स्टाइल्स ने शेन को गाड़ी के शीशे पर दे मारा और उनके सिर से खून निकलने लगा, दरअसल वो खून नकली था क्योंकि ये पहले से ही कार के शीशे पर लगया गया था। यानी दोनों ने इस स्टंट के लिए नकली खून का इस्तेमाल किया है। टेडी लांग को किया गया हॉल ऑफ फेम में शामिल WWE की हॉल ऑफ़ फेम 2017 की क्लास 31 मार्च को फ्लोरिडा में होगी । वैसे तो इस साल हॉल ऑफ फेम में कई दिग्गजोंं को शामिल किया गया है। लेकिन इसमें एक दिग्गज का नाम और जुड़ गया है। और वो दिग्गज हैं टेडी लांग। उनको हॉल ऑफ़ फेम 2017 की क्लास में सम्मानित किया जाएगा। हाल ही में WWE.com में ये घोषणा की गई की लंबे समय तक स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर रहे टेडी लांग को शामिल किया जाएगा। जल्द हील के रूप में नजर आ सकती हैं पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स साशा बैंक्स का पिछला साल कुछ खास नहीं रहा उन्हें कई बार अपने करियर में उताड़-चढ़ाव देखने को मिले। साल 2016 की समरस्लैम और रोडब्लॉक में साशा का फिउड रॉ विंमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर के साथ हुआ। रोडब्लॉक में अपना विमेंस टाइटल हारने के बाद साशा बैंक्स को टाइटल की पिक्चर से बाहर कर दिया गया। ewrestlingnews.com के मुताबिक साशा अब हील के रुप में नजर आ सकती है। WrestleMania में डैब्यू के लिए तैयार हैं सुपरस्टार बेली अपने रैसलमेनिया डैब्यू के बारे में बातचीत करते हुए बेली ने कहा कि, मैं काफी बेचैन हूं रैसलमेनिया में जाने के लिए। चैंपियनशिप का टाइटल कंधे पर रखकर इस बड़े इवेंट में जाना मेरे लिए बड़ी बात है। ये मेरा पहला रैसलमेनिया है लेकिन अंतिम नहीं। बेली ने साथ ही साथ ये भी कहा कि, मैं वैसा ही महसूस कर रही हूं जैसे NXT में चैंपियनशिप मैच के दौरान हुआ था। उन्होंने कहा कि, इस शो से पहले वो काफी नर्वस थी, लेकिन मैंने अपने आप को समझाया और जाकर अपनी क्षमता दिखाई। WrestleMania 33 के बाद कुछ दिन आराम करेंगे क्रिस जैरिको और जॉन सीना WWE सर्किल के बाहर एक बड़ी ही मजेदार बात सामने आ रही है। और ये बात जॉन सीना और क्रिस जैरिको को लेकर है। कहा ये जा रहा है कि रैसलमेनिया 33 के बाद कुछ वक्त अब आराम करेंगे। Cagesideseats की रिपोर्ट के अनुसार दोनों अब बिजी शिड्यूल के कारण आराम करेंगे, साथ ही कुछ अन्य डील की वजह से भी काम नहीं करेंगे। फिन बैलर की वापसी पर संदेह बरकरार, WrestleMania से पहले रिंग में आने की संभावना काफी कम कई फैंस रैसलमेनिया से पहले में फिन बैलर की वापसी के कयास लगाए जा रहे है। जो कि WWE यूनिवर्स के लिए के निराशा भरी बात साबित हो रही है। उधर Cagesideseats के अनुसार, रैसलमेनिया से पहले फिन बैलर की रिंग में वापसी की संभावनाएं काफी कम है। पिछले साल समरस्लैम में सैथ रॉलिंस को हराकर फिन बैलर पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। इसके बाद फिन बैलर कंधे की चोट की वजह से बाहर हो गए। तब से आज तक फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे है।