ब्रे वायट ने WWE में अपने करैक्टर की उत्पत्ति का खुलासा किया
सुपरस्टार ब्रे वायट ने अपने करेक्टर की उत्पत्ति के बारे में खुलासा किया है। पूर्व चैंपियन ब्रे वायट ने इसका क्रेडिट डस्टी रोड्स को दिया है। उनका मानना है कि ग्राउंड से ब्रे वायट तक के करेक्टर का डवलैपमेंट उनकी ही वजह से हुआ है। ब्रे वायट का कहना था कि," मैं अपने होमटाउन पर जूरी ड्यूटी पर जाता था। और रोड्स ने मुझे ब्रे के तौर पर जूरी में जाने को कहा। रोड्स ने कहा की ब्रे बनने से पहले ये सबसे अच्छी एक्सरसाइज होती है। में ब्रे वायट के तौर पर ये ड्यूटी करता था। मुझे भी ये करेक्टर काफी अच्छा लगा था। मैंने यहां से कभी ब्रेक नहीं लिया। हालांकि मैंने जूरी ड्यूटी पिक नहीं की थी लेकिन मेरे पास एक सफेट पैंट, शर्ट थी। जो की पूरी तरह हस्की हैरिस की तरह लगता था। हस्की हैरिक तो मर गए लेकिन अब में ब्रे वायट बन गया हूं।"
"ब्रोकन" गिमिक और ब्रे वायट के खिलाफ मैच पर बोले मैट हार्डी
SPORTSbible को दिए अपने ताजा इंटरव्यू में रॉ के टैग टीम चैंपियन द हार्डी बॉयज ने काफी सारे मुद्दों पर चर्चा की। इसी के साथ ही उन्होंने अपने संभावित "ब्रोकन" गिमिक के साथ ब्रे वायट के खिलाफ मैच पर भी कहा। वहीं ये भी कहा कि जैफ हार्डी आने वाले वक्त में सैथ रॉलिंस और फिन बैरल जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ लड़ सकते हैं।
जल्द फैंस के सामने आएगी पूर्व चैंपियन सैथ रॉलिंस की DVD
WWE के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सैथ रॉलिंस के फैंस के लिए खुश खबरी है क्योंकि कंपनी उनके फैंस के लिए सैथ की DVD लॉन्च करने वाली है जिसको फैंस इस महीने के अंत तक खरीद सकते हैं। सैथ की शानदार कामयाबी के बाद WWE ने इसे लॉन्च करने का फैसला किया है। इस DVD में ये बताया गया है कि कैसे WWE में सैथ "अनडिस्पयूटेड फ्यूचर बने"।
WrestleMania 34 के मेन इवेंट में हो सकता है ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का मुकाबला
Wrestling Observer के डेव मैल्टजर का कहना है कि रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मुकाबला हो सकता है। उनका ये भी कहना है कि रैसलमेनिया 34 से पहले बीच में एक बार ब्रॉक लैसनर अपना टाइटल गंवा देंगे लेकिन ठीक रैसलमेनिया से पहले वो फिर चैंपियन बन जाएंगे, तांकि वो रैसलमेनिया 34 में अपना टाइटल डिफेंड करने उतरें।
काल्पनिक चुनाव के आधार पर 2020 के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हरा सकते हैं WWE सुपरस्टार द रॉक
न्यूयॉर्क के सबसे धनी आदमी डोनाल्ड ट्रंप ने तब पूरी दुनिया को चौंका दिया जब वो हिलेरी क्लिंटन को हराकर अमेरिका के नए राष्ट्रपति बने। खैर इस बार तो वो जीत गए लेकिन 2020 में उऩके सामने WWE सुपरस्टार द रॉक आ सकते है। वो उनके लिए सबसे बड़े चैलेंज बन सकते है। Public Policy Polling के अनुसार अगर द रॉक इस पद की रेस में आगे आते है तो वो डोनाल्ड ट्रंप को आसानी से हरा सकते है।
कुछ वक्त तक चैंपियनशिप के साथ नजर आएंगे रैंडी ऑर्टन, बैकलैश में जीत सकते हैं ऑर्टन
WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन के लिए कहा जा रहा है कि वो अपना खिताब जल्द नहीं गंवाने वाले हैं। Dirty Sheet Podcast के मुताबिक रैंडी के लिए कंपनी ने अच्छे प्लान बनाए है और वो खिताब के साथ लंबे वक्त रहेंगे।