WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 24 जनवरी 2017

कर्ट एंगल ने एक रैसलिंग प्रमोशन के शो का हिस्सा बनने से खुद का नाम वापस लिया पिछले कुछ हफ्तों से ये अफवाहें सामने आ रही है कि, कर्ट एंगल की रॉयल रंबल में वापसी होगी। वहीं अब ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल ने 5 Star Wrestling’s Dominant Wrestling के डेब्यू में कमेंट्री करने से मना कर दिया है। 5 स्टार रैसलिंग एक टीवो शो होगा। जिसका डेब्यू एपिसोड शनिवार को प्रसारित किया जाएगा। जिसमें कई बड़े स्टार आने वाले है। कर्ट एंगल का नाम भी इसमें मुख्य रोस्टर में था। यहां पूर्व WWE स्टार जॉनी मुंडे, रे मिस्टेरियो, पीजे ब्लैक, ड्यू गैलोवे जैसे सुपरस्टार हिस्सा लेने वाले है। ये शो स्कॉटलैंड में आयोजित किया जाएगा।

Ad

Royal Rumble में डेब्यू कर सकते हैं फिन बैलर

WWE सुपरस्टार फिन बैलर के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। क्योंकि फिन बैलर इस बार रॉयल रंबल में अपना डैब्यू कर सकते है। बैलर ने ट्विटर के जरिए फैंस को संकते दिेए है कि वो रॉयल रंबल में हिस्सा ले सकते है। बैलर के मैसेज में खाश शब्द था "थैंक्स डॉक्टर ???"। जब इसके बाद एक फैन ने उनसे रॉयल रंबल में एंट्रेंस नंबर पूछा तो उनका जवाब था कि वो नंबर “30-1” है।


जॉन सीना की वजह से एक रैसलर की नौकरी खतरे में पड़ी: रॉयबैक

पूर्व WWE सुपरस्टार रायबैक ने अपने पॉडकास्ट “Conversations with the Big Guy” में जॉन सीना के बारे में कई मुद्दों पर बातचीत की।यहां पर रायबैक ने रीयल सीना के बारे में भी बताया। साथ भी ये भी बताया की कैसे सीना हमेशा एक अच्छे इंसान नहीं रहे। रायबैक ने कहा कि, कैसे और लोग अंत में बाहर चले जाते है और सीना अंदर आ जाते है।


Royal Rumble में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में नई शर्त जोड़ी गई

यूनिवर्सल चैंपियन केेविन ओवंस के लिए रॉयल रंबल से पहले बुरी खबर सामने आई है। जिसको सुनकर लगता है कि केविन ओवंस का वक्त अब खत्म होने वाला है। रॉयल रंबल में केविन ओवंस का सामना चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस के खिलाफ होना है, इससे पहले कहा गया था कि इस मैच के लिए उनके दोस्त जैरिको को शार्क केज में बंद होना पड़ेगा, जबकि अब इस मैच को लेकर नई शर्त सामने आई जिसमें कहा गया है कि ये मैच अब नो डिसक्वालिफिकेशन मैच होगा।


Royal Rumble किकऑफ शो के मैचों का एलान

WWE ने आज हुए मंडे नाइट रॉ के दौरान रॉयल रम्बल किकऑफ शो के लिए मैचों का एलान किया। किकऑफ शो की शुरुआत रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच से होगी। टैग टीम चैंपियन शेमस और सिजेरो, ल्यूक गैलोज-कार्ल एंडरसन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते नजर आएंगे। साशा बैंक्स का सामना सिंगल्स मैच में नाया जैक्स के साथ होगा।


Royal Rumble मैच का हिस्सा नहीं होंगे सैथ रॉलिंस

मंडे नाइट रॉ में आज रॉयल रम्बल मैच में जगह बनाने के लिए सैमी जेन और सैथ रॉलिंस के बीच मैच हुआ। मैच में सैमी जेन ने जीत हासिल कर रॉयल रम्बल मैच में अपना स्थान पक्का कर लिया है। द आर्किटेक्ट सैथ रॉलिंस पिछले साल रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे क्योंकि उन्हें नवंबर 2015 में लाइव इवेंट के दौरान चोट लग गई थी। रॉलिंस उस समय WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे, चोट की वजह से उन्हें टाइटल छोड़ना पड़ा था। चोट ठीक नहीं होने की स्थिति में वो रैसलमेनिया 32 का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे।


WWE Raw के दौरान गोल्डबर्ग के सिर से खून निकलने की वजह सामने आई

गोल्डबर्ग ने रॉयल रंबल से पहले मंडे नाइट रॉ में धमाकेदार वापसी की और पूरा क्राउड़ भी उनका नाम चैन्ट कर रहे थे। लेकिन गोल्डबर्ग के माथे से खून निकल रहा था। बाद में कोरी ग्रेवेस ने कमेंट्री के समय बताया कि लॉकर रूम से आते समय वो दरवाजे से टकरा गए थे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications