WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 25 अप्रैल 2017

सीएम पंक MTV's The Challenge: Champs vs pros में हिस्सा लेंगे ESPNW.com के केटी बार्न्स ने इस बात की पुष्टि की है कि पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक MTV द चैलेंज के नए एडिशन का हिस्सा होंगे। इस वर्जन में पुराने ग्रेट कंपीटिटर प्रोफेशनल एथलीट्स का सामना करेंगे। यह चैलेंज MTV ओरिजनल्स रोड रूल्स और द रियल वर्ल्ड का स्पिन ऑफ होगा। इसका सबसे पहला वर्जन 1998 में एयर हुआ था और उसके बाद हर बार एक अलग थीम ही आई है। पंक के अलावा इस लिस्ट में और भी एथलीट्स शामिल है, जैसे पूर्व NFL स्टार शॉन मैरीमैन, ट्रैक स्टार लोलो जोन्स और बास्केटबॉल स्टार कैंडीस विगिन्स, NFL वाइड रिसीवर विक्टर क्रूज 6 हफ्ते तक चलने वाले शो के होस्ट होंगे।

Ad

मुझे जितना ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मारा, उतना आजतक किसी ने नहीं मारा था: रोमन रेंस

द बिग डॉग रोमन रेंस ने अपने भाई की मौत को लेकर कहा, "पिछले हफ्ता हमारे के लिए काफी दुख और मुश्किल भरा रहा। परिवार के सभी लोग शोक में डूबे हुए हैं। हमारा परिवार काफी बड़ा है, जिसमें 100 से ज्यादा लोग हैं, ऐसे में दोस्तों और परिवार के लोगों ने मेरे भाई को आखिरी विदाई दी"। "इस बुरे वक्त में मुझे परिवार के लोगों और दोस्तों ने काफी सहारा दिया। यहां तक कि WWE लॉकर रूम के कई रैसलरों ने मुझे मैसेज कर सांत्वना दी। WWE यूनिवर्स ने भी मेरे भाई को लेकर संदेश भेजे, इतने संदेश मुझे आज तक नहीं मिले। जिंदगी और मौत का सामना तो सभी को करना ही है"।


Raw में सैथ रॉलिंस ने अपने नए फिनिशिंग मूव का डैब्यू कराया

WWE रॉ के दौरान फैंस को कई सारे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। हमेशा की तरह स्टार्स के बीच मैच हुए, लेकिन जिस चीज़ ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, वो सैथ रॉलिंस का नया फिनिशिंग मूव था। सैथ रॉलिंस ने पेबैक से पहले रॉ के एपिसोड में अपने नए फिनिशिंग मूव का डैब्यू कराया। उन्होंने इस कार्ल एंडरसन के खिलाफ इस्तेमाल किया।


WWE Live Event रिजल्ट्स, पिओरिया: 24 अप्रैल 2017

WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट इलिनोई के पिओरिया में हुआ। शो में स्मैकडाउन के ज्यादातर बड़े स्टार्स मौजूद थे। शो की शुरुआत WWE चैंपियनशिप के ट्रिपल थ्रैट मैच के साथ हुई, जिसमें एजे स्टाइल्स, बैरन कॉर्बिन और रैंडी ऑर्टन ने हिस्सा लिया। लाइव इवेंट के दौरान कई मजेदार मैच हुए। वहीं मेन इवेंट मैच में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप डिफेंड की गई, जिसमें केविन ओवंस ने सैमी जेन को मात दी।


SmackDown में टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए होगा एक टाइम बेस मैच
WWE फैंस को इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में कुछ नया देखने को मिलेगा। WWE.COM ने ये घोषणा की है कि स्मैकडाउन में पहली बार टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए एक टाइम बेस मैच होगा।
Ad

ये मैच अमेरिकन अल्फा, ब्रीजांगो, द कोलंस, द एसेंसन के बीच होगा। और इस मैच का विजेता ही स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बनेगा। और उसका मुकाबला द उसोज के साथ होगा।


Payback में समोआ जो से बदला लेने के लिए तैयार हूं: सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस ने कहा कि, मैं जानता हूं की समोआ जो काफी अच्छे रैसलर है। वो काफी ताकतवर है। मैं भी अभी इंजरी से वापस आया हूं। मेरे लिए भी रिंग में लड़ना उनके खिलाफ आसान नहीं होगा। वो काफी लंब समय से यहां पर है लेकिन मुझे पता है कि मुझे उन्हें कैसे डील करना है। यहां पर मेरे करियर का सवाल है। मैं अपना बदला लेने के लिए तैयार हूं। इस मैच के लिए मैं भी काफी उत्सुक हूं।


SmackDown के चैंपियनशिप मैच और बड़े सैगमेंट का एलान

शेक अप में रॉ से स्मैकडाउन में आईं रॉ की पूर्व विमेंस चैंपियन शार्लेट ने ब्लू ब्रांड की विमेंस चैंपियन नेओमी को नंबर वन कंटेंडर मैच में हराया और खुद को चैंपियनशिप मैच के लिए क्वालिफाई कर लिया। शार्लेट और नेओमी का टाइलट मैच आने वाली स्मैकडाउन में होने वाला है। वहीं इस बार स्मैकडाउन की शुरुआत NXT के दो बार के चैंपियन और शेक अप में ब्लू ब्रांड में आए नाकामुका करने वाले है


हॉलीवुड सुपरस्टार विन डीज़ल का दावा कि वो द रॉक को रैसलिंग मैच में हरा सकते हैं

TMZ स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार फास्ट एंड फ्यूरियस के एक्टर विन डीजल ने कहा कि वो फाइट में ड्वेन "द रॉक" जॉनसन को हरा सकते हैं। इस स्टोरी का खुलासा UFC चैम्पियन टायरन वुडले के साथ हुए इंटरव्यू के दौरान हुआ, जिन्होंने हाल में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया है।


"सैथ रॉलिंस ने अपने कैरेक्टर में सुधार नहीं किया तो WWE में उनके करियर पर ब्रेक लग सकता है"

इसके अलावा उनका कहना था कि,"सैथ रॉलिंस कौन हैं? जब आप सैथ रॉलिंस कहते हैं या फिर सैथ फ्रीकिन रॉलिंस कहते हैं, तो मैं अभी भी नहीं समझ पाता हूं की ये कौन है? WWE के कंधों के बल पर वो यहां पर टिका हुआ है। मुझे अभी तक ये नहीं पता चला कि वो किस तरह का आदमी है। वो रॉक की तरह रोमांचक आदमी भी नहीं है। सैथ रॉलिंस स्टीव ऑस्टिन की तरह अथॉरिटी के खिलाफ भी नहीं है। साथ ही वो बिल्कुल भी डैडमैन की तरह भी नहींं है। तो फिर सैथ रॉलिंस आखिर कौन हैं?"

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications