WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 25 मार्च 2017

WWE Live Event रिजल्ट्स, मॉन्ट्रियाल: 24 मार्च 2017 WWE रॉ का लाइव इवेंट कनाडा के मॉन्ट्रियाल में देखने को मिला। शो के मेन इवेंट मैच में कनाडाई मूल के रैसलर्स केविन ओवंस और सैमी जेन का सामना मॉन्ट्रियाल स्ट्रीट फाइट में हुआ। द बिग डॉग रोमन रेंस को लाइव इवेंट के दौरान समोआ जो के रूप में नया प्रतिद्वंदी मिला। शो के दौरान फैंस को टैग टीम चैंपियनशिप, क्रूजरवेट चैंपियनशिप, विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिले। रॉ के ज्यादातर स्टार्स ने लाइव इवेंट में शिरकत की।


रोमन रेंस के रिश्तेदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया

पूर्व NFL खिलाड़ी ट्रैंंट रिचर्डसन की एक्स-गर्लफैंड सेविना फाटू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सेविना पर दो आरोप लगाए गए है। सेविना पर गलत तरीके मर्सिडीज बेंज चलाने का आरोप लगा है। सेविना WWE हॉल ऑफ फेमर रिकिशी की बेटी है। सेविना के चार बच्चे भी है। साथ ही सुपरस्टार रिकिशी सुपरस्टार रोमन रेंस के परिवार के सदस्य भी है। रिकिशी की बेटी होने के कारण मीडिया ने भी इस बात को बड़े ही अच्छे से लिया है।


एजे स्टाइल्स ने बताया कि क्यों जॉन सीना उनसे बेहतर रैसलर हैं

एजे स्टाइल्स Gorilla Position पोडकास्ट में जेम्स डीलो के साथ नज़र आए। 'द फिनोमिनल वन' ने यहां शेन मैकमैहन के साथ होने वाले रैसलमेनिया मैच, WWE में पार्ट टाइमर्स और जॉन सीना को लेकर बात की। स्टाइल्स ने जॉन सीना की काफी तारीफ की। एजे स्टाइल्स ने कहा कि उन्हें ये मानना में जरा भी शर्म नहीं है कि जॉन सीना उनसे बेहतर थे। स्टाइल्स ने बताया कि उन्हें जॉन सीना के खिलाल हुई दुश्मनी से काफी कुछ सीखने को मिला। एजे ने आगे कहा कि जॉन सीना ने मैच के दौरान कुछ छोटी चीजें की, जिसकी वजह से मैच काफी यादगार बन गए।


जॉन सीना से प्रेरणा लेकर वजन कम किया: बिग शो

मैक्सीम मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार,WWE सुपरस्टार, पूर्व वर्ल्ड चैंपियन, और फ्यूचर WWE हॉल ऑफ फेमर बिग शो ने जो पिछले साल 90 पाउंड अपना वजन कम किया था, उसका श्रेय उन्होंने जॉन सीना को दिया है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बिग शो ने खुलासा किया कि कैसे सीना से वो प्रेरित है। साथ ही उन्होंने अपने एब्स के बारे में चर्चा की।


WrestleMania 33 की सभी टिकटें बिकी

Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टजर के मुताबिक, रैसलमेनिया 33 के लेकर जितनी भी सीटें एरिना में लगाई गई थीं, उसकी सभी टिकटें बिक चुकी हैं। 22 मार्च तक 55 हजार सीटों में से सिर्फ 46 की ही टिकटें बिकना बाकी रह गई थी। आपको बता दें कि रैसलमेनिया 33 का आयोजन फ्लोरिडा के ओरलैंडो में किया जाएगा। पिछली बार ओरलैंडो में रैसलमेनिया 24 का आयोजन किया गया था। उस समय करीब 74,635 दर्शक एरिना में मौजूद थे। लेकिन उसके बाद से एरिना को रेनोवेट किया गया है, अब एरिना को कैम्पिंग वर्ल्ड स्टेडियम का नाम दिया गया है।


WrestleMania 33 का हिस्सा नहीं बन सकते हैं सुपरस्टार द रॉक

मैल्टजर के अनुसार रॉक रैलमेनिया में नहीं आंएगे क्योंकि उन्होंने नई द फास्ट एंड द फ्यूरियस मूवी के लिए वादा किया है। हालांकि मैल्टजर ने ये भी कहा कि पिछले साल तक ये ही स्थिति होने के कारण वो रैसलमेनिया में शिरकत करने जरूर आए थे।


गोल्डबर्ग का दावा, WrestleMania में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच खतरनाक होगा

यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग ने पूर्व WWE सुपरस्टार ऐज और क्रिश्चियन के नए पोडकास्ट ‘Edge and Christian’s Pod of Awesomeness’ पर शिरकत की। गोल्डबर्ग ने पोडकास्ट पर बात करते हुए वादा किया कि ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रैसलमेनिया मैच जबरदस्त होगा। गोल्डबर्ग ने ये भी बताया कि उन्हें पिछले कुछ मुकाबलों में ब्रॉक लैसनर के साथ हाथ खोलने का ज्यादा मौका नहीं दिया गया, वरना फैंस के बीच और इंटरस्ट बनाया जा सकता था।


ट्रिपल एच ने बताया, WWE में नए रैसलर्स को लाने के लिए किन चीजों का रखा जाता है ध्यान

ट्रिपल एच ने कैंप में लिमिट फ्यूचर सुपरस्टार के बारे में बताया कि," जब कोई कैंप में जाता है तो वो उसे देखते है और चले जाते है। हम लोग इन्हें फिर कूड़े में डाल देते है क्योंकि हमने इनके पीछे काफी मेहनत की होती है। मैं यहां पर इन लोगों को उस चीज में काम करने के लिए कहता हूं जिसकी जरूरत उन्हें सच में होती है। कुछ के ऊपर हम लोगों की मेहनत काम कर जाती है लेकिन कुछ लोगों के ऊपर नहीं करती है। क्योंकि अंत में हमने अपना बिजनेस भी देखना होता है"।


मैं जॉन सीना को विलेन बनाना चाहती थी: स्टैफनी मैकमैहन

पीटर रोज़नबर्ग के पोडकास्ट Cheap Heat में WWE की चीफ ब्रैंड ऑफिसर और रॉ की कमिश्नर स्टैफनी मैकमैहमन नज़र आईं। स्टैफनी मैकमैहन ने पोडकास्ट के दौरान काफी सारे मुद्दों को लेकर अपने बात रखी और कई सवालों का जवाब दिया। स्टैफनी मैकमैहन ने जॉन सीना के विलन बनने को लेकर भी बात की।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications