WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 26 अप्रैल 2017

Raw के दौरान बैकस्टेज मौजूद थे रोमन रेंस रोमन रेंस मंडे नाइट रॉ के दौरान बैकस्टेज में मौजूद थे, लेकिन ना वो शो में नजर आए और ना ही रॉ के ऑफ एयर होने के बाद। रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस की दुश्मनी चल रही है। फैंस को उम्मीद थी कि कलिस्टो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच डंपस्टर मैच के दौरान रोमन जरूर आकर ब्रॉन पर अटैक करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Ad

जिंदर महल द्वारा WWE चैंपियनशिप लेकर भाग जाने का संभावित कारण सामने आया

काफी फैंस को लग रहा होगा कि आखिर जिंदर महल WWE चैंपियनशिप लेकर क्यों भागे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण हो सकता है, पेबैक में WWE चैंपियनशिप मैच से बचना जोकि रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच होगा। WWE ये कह सकती है कि चैंपियनशिप जिंदर महल लेकर गायब हो गए हैं।


कैनी ओमेगा ने सैथ रॉलिंस द्वारा उनका फिनिशर कॉपी करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी

WWE में पिछले 2 सालों से सैथ रॉलिंस ने पैडीग्री फिनिशर से बड़े-बड़े स्टार्स को चित्त किया है। इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ के दौरान 'द किंगस्लेयर' सैथ रॉलिंस ने नए फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल किया। सैथ रॉलिंस का नया फिनिशिंग मूव न्यू जापान प्रो रैसलिंग के स्टार कैनी ओमेगा के फिनिशर रेन ट्रिगर से मेल खाता है।


WWE क्रेजी स्टीव, गनर और लियो रश जैसे रैसलरों को साइन करना चाहती है

Cageside Seats की रिपोर्ट के मुताबिक, WWE क्रेजी स्टीव, गनर, लियो रश, काइल ओ'राइली जैसे रैसलरों को साइन करने की फिराक में है। अफवाहों के मुताबिक ये सभी सुपरस्टार कुछ महीनों में कंपनी जॉइन कर सकते हैं। इन सभी रैसलरों ने दूसरे रैसलिंग प्रमोशंस और इंडिपेंडेंट सर्किट पर अपना नाम कमाया है।


जिंदर महल को WWE में बड़ा पुश मिलने पर ट्रिपल एच की प्रतिक्रिया सामने आई

इंटरव्यू में ट्रिपल एच ने महल के बारे में कहा कि," जिंदर एक ऐसा आदमी है जिसने हमेशा अच्छा काम किया है। वो अपने करियर को लेकर काफी फोकस है। मैं जिंदर से मिला था मैंने उससे कहा था यहां पर हम तुम्हारे लिए ज्यादा कुछ नहीं कर सकते है। तुम कहीं अलग जगह जाओ और अपना करियर वहां बनाओ। इस बिजनेस के लिए कुछ अलग से सोचो"।


ऑफ एयर होने के बाद SmackDown में क्या हुआ ?

इसके अलावा एक शानदार मैच नाकामुरा और जिगलर के बीच हुआ। नाकामुरा ने सैमी जेन को इस मैच में हरा दिया। यहां पर नाकामुरा का खतरनाक स्टाइल देखने को मिला। अब मजेदार बात ये होगी की जब मेन रोस्टर में जब नाकामुरा फाइट करेंगे तो क्या वहां पर नाकामुरा का मजबूत स्टाइल्स जारी रहेगा या नहीं।


WWE टाइटल लेकर भागने के बाद जिंदर महल ने दी अपनी प्रतिक्रिया

जिंदर महल ने इस हफ्ते की स्मैकडाउन में रैंडी ऑर्टन पर अटैक किया साथ ही उन्हें बैकलैश पीपीवी के लिए चेतावनी भी दी। इतना ही नहीं रैंडी ऑर्टन पर अटैक करने के बाद जिंदर महल वहां से WWE टाइटल लेकर भाग गए। भारतीय मूल के सुपरस्टार और चैंपियनशिप के लिए बनें नंबर वन कंटेंडर की इस हरकत ने सभी को चौंका दिया । लेकिन जिंदर ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी उनके मुताबिक- वो अभी से खुद को चैंपियन महसूस कर रहे है।


Backlash पे-पर-व्यू के लिए हुआ चैंपियनशिप मैच का एलान

रॉ के पीपीवी पेबैक के बाद स्मैकडाउन का पीपीवी बैकलैश होने वाला है। हालांकि अभी तक मैच और स्टोरीलाइन सारे मैचों की सामने नहीं आई है लेकिन कुछ मैचों की घोषणा हो चुकी हैं। जिसके लिए सुपरस्टार तैयार हो रहे हैं। हालांकि इस लिस्ट में कुछ मैच ऐसे है जिसकी स्टोरीलाइन रॉ के पीपीवी पेबैक के बाद तैयार की जाएगी। इस इवेंट में चैंपियनशिप से लेकर टैग टीम मैचों का भी एलान किया है।


Payback में रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच होने वाले हाउस ऑफ हॉरर मैच को लेकर अपडेट

इस रविवार को पेबैक पीपीवी का आयोजन होगा। यहां पर रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच हाउस ऑफ हॉरर मैच होगा। Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टजर के अनुसार, इस मैच का कुछ भाग पहले ही शूट हो जाएगा। जबकि बचा हुआ रियल टाइम पर ही शूट होगा। यानि की पुराना शूट हए भाग को लाइव सैगमेंट में मिला दिया जाएगा।


WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन पर बन रही बायोपिक की जानकारी सामने आई

WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन की बायोपिक जल्द ही आने वाली है। इस पर काम शुरू हो चुका है। इस मूवी का प्रोजेक्ट ट्राई स्टार पिक्चर को दिया गया है। HollywoodReporter के अनुसार प्रसिद्ध मूवी स्टूडियो ट्राई स्टार ने विंस मैकमैहन की बायोपिक बनाने के लिए काफी बड़ी डील की है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications