दुबई में हुए WWE ट्राइल में शामिल होने वाले भारतियों की लिस्ट दुबई में हुए WWE ट्राइल के लिए 18 देशों ने हिस्सा लिया। WWE विश्व भर से टैलंट को अपने साथ जोड़ने में लगी हुई है और इसी वजह से दुबई में 4 दिन तक चले ट्राइल में 18 देशों के 34 एथलीट्स ने हिस्सा लिया।
शिंस्के नाकामुरा ने एजे स्टाइल्स को अपना नया प्रतिद्वंदी चुना ? स्मैकडाउन लाइव में आए नए सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा कंपनी से खास स्टार्स में से एक हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि नाकामुरा जल्द ही कंपनी के बड़े स्टार्स में से एक बन जाएंगे। WWE नाकामुरा के लिए कुछ बड़े मैचों की प्लानिंग कर रही है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि उनका विरोधी कौन होगा। ऐसा लगता है कि इस बात का जवाब नाकामुरा के पास है और वो नाम एजे स्टाइल्स हैं।
जिंदर महल को WWE चैंपियन बनाना बुरा आइडिया नहीं है: जिम रॉस Jrsbarbq.com
Advertisement
जॉन सीना ने बताया कि किस वजह से वो निकी बैला को प्यार करते हैं सीना ने कहा, "मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मेरे सिर में बाल बचे हैं। हर कोई मेरे ऊपर हमला करता है और मेरे निजी जिंदगी को बीच में लाता है कि मुझे अब इसकी आदत पड़ गई है। बात जब तक मेरे तक थी सही थी, लेकिन अब सब निकी को भी टार्गेट कर रहे हैं। मैं सबको कहना चाहता हूँ कि आज तक मैंने निकी जैसी स्ट्रॉंग पर्सन नहीं देखी। इसी वजह से मैं उनसे प्यार करता हूँ।"
केविन ओवंस के नए लुक के पीछे विंस मैकमैहन का हाथ WWE से मिल रहो जानकारी के मुताबिक विंस मैकमैहन यूएस चैम्पियन केविन ओवंस के बिल्ड और फिटनेस से बिल्कुल भी खुश नहीं है। विंस मैकमैहन यूएस चैम्पियन के ज्यादा वेट से इतने परेशान थे कि उन्होंने कनाडा के सुपरस्टार को सूट में करने को कह दिया।
SmackDown के मेन इवेंट का हिस्सा बनकर शार्लेट ने रचा इतिहास शार्लेट ने जैसे ही स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट में नेओमी के साथ विमेन्स चैंपियनशिप के लिए कंपीट किया, वैसे ही उन्होंने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शार्लेट WWE इतिहास की पहली महिला रैसलर बन गई हैं, जो रॉ, स्मैकडाउन और किसी पे-पर-व्यू के मेन इवेंट मैच का हिस्सा बनी हैं।
गोल्डबर्ग ने WWE वापसी को लेकर अपनी एरिक बिशफ से बात की रिपोर्ट्स के मुताबिक 2003-04 में अपने WWE कार्यकाल के दौरान गोल्डबर्ग के कंपनी के साथ विवाद थे। इस बारे में और वापसी को लेकर उन्होंने कहा, "WWE में दोबारा वापसी करने से पहले मुझे काफी टेंशन थी। मैंने इन बातों को लेकर काफी डिफेंसिव रहता था कि मुझे क्या बचाना है क्या नहीं। इन बातों को लेकर मेरे विचार काफी खुले हुए थे। मैं वापसी को लेकर काफी अच्छा फील कर रहा था। मैं हमेशा ही चाहता था कि WWE के लोग मुझे समझें"।
इवान बॉर्न को दिया गया RKO मेरा सबसे पसंदीदा: रैंडी ऑर्टन अपने करियर के बारे में बोलते हुए ऑर्टन ने कहा, "यह एक दिलचस्प समय रहा। मैं रोस्टर में काफी समय तक यंग गाए के रूप में रहा और एक दम मुझे अनुभवी कहा जाने लगा। एक दम आए बदलाव को मैं समझ ही नहीं पाया। मुझे शुरुआत से ट्रिपल एच और रिक फ्लेयर से काफी समर्थन मिला। थर्ड जनरेशन सुपरस्टार होने के नाते मेरे ऊपर बड़े स्टेज पर अच्छा करने का दबाव था और मुझे अपनी फैमिली की लेगेसी भी आगे बढ़ानी थी।
Published 28 Apr 2017, 17:24 IST