WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 29 अप्रैल 2017

WWE द्वारा दुबई में कराए गए ट्रायल में द खली के शिष्य का शानदार कारनामा WWE ने हाल ही में दुबई में हुए टाईआउट्स (ट्रायल) की वीडियो पोस्ट की, जिसमें भारत के रैसलर दिनेश कुमार को रिंग में लगातार 40 रोल करते हुए देखा जा सकता है। दिनेश कुमार पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन द ग्रेट खली के शिष्य हैं। द खली (दलीप सिंह राणा) जालंधर स्थित अपनी एकेडमी (कॉन्टिनेंटल रैसलिंग एंटरटेनमेंट) में रैसलरों को प्रोफेशनल रैसलिंग से जुड़ी बारीकियां सिखाते हैं।

Ad

WWE के नए पे-पर-व्यू Great Balls of fire में टाइटल डिफेंड करेंगे ब्रॉक लैसनर

WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर कंपनी के नए पे पर व्यू में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। जिस एरीना में इवेंट होगा, उस एरीना के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा ट्वीट कर नए पे पर व्यू और उसकी तारीख को लेकर जानकारी दी गई है। पहले अफवाहें सामने आई थी कि WWE 9 जुलाई को होने वाले पीपीवी में बैड ब्लड पे-पर-व्यू की वापसी करा सकती है। लेकिन एरीना के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा जारी की गई वीडियो से दूसरी ही कहानी सामने आती है। 9 जुलाई को होने वाले पीपीवी डैलस के अमेरिकन एयरलाइंस सैंटर में होगा।


'मेरे और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच करा दिया जाए तो WWE बहुत पैसा कमा सकती है'

क्रिस जैरिको ने समोआ जो से पूछा कि क्या उनके लिए रैसमलेनिया का कोई प्लान था। इसका जवाब देते हुए पूर्व NXT चैंपियन समोआ जो ने कहा कि कई सारे आइडियाज़ को लेकर बात हुई थी, लेकिन कुछ भी नहीं हो पाया। 30 साल के जो ने जैरिको को बताया कि उन्हें बहुत निराशा हुई थी, जब उन्हें पता चला कि वो रैसलमेनिया 33 में मैच लड़ते हुए नहीं दिखेंगे। हालांकि समोआ जो ने कहा कि मेन इवेंट को देखकर अच्छा लगा और मेन इवेंट को करने में बहुत एनर्जी लगती है।


WWE द्वारा नए पे-पर-व्यू के एलान के बाद ट्विटर पर फैंस ने उड़ाया मज़ाक

अमेरिकन एयरलाइंस एरीना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें एलान किया गया है कि WWE एक नया पीपीपी Great Balls of Fire लेकर आ रही है, जोकि 9 जुलाई को डैलस में होगा। इस पीपीव में ब्रॉक लैसनर को दिखाया गया है और बताया गया है कि लैसनर पे-पर-व्यू के दौरान यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। इस एलान के बाद WWE के कुछ स्टार्स और लोगों को पीपीवी को लेकर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी, कुछ लोगों ने पीपीवी के नाम को लेकर मज़ाक भी उड़ाया।


"मेरी और जॉन सीना की शादी टीवी पर हो सकती है"

निकी बैला का कहना था कि," मैं एक चीज बहुत ही अच्छे से समझती हूं की मुझे अभी कोई जल्दी नहीं है लेकिन मैं इंगेजमैंट के तौर पर ज्यादा दिन भी नहीं रह सकती हैूं। लेकिन इसका भी एक टाइम आएगा जब जॉन और मैं कुछ नहीं करेंगे। क्योंकि अभी हमारे पास कई इवेंट है। जॉन सीना भी अपनी मूवी को लेकर काफी व्यस्त है। मैं चाहती हूं की दोनों अच्छे से फ्री हो जाएं, और उसके बाद फिर हम अच्छे से शानदार शादी करें"।


शिंस्के नाकामुरा को बेबीफेस के तौर पर जल्द मिल सकता है बड़ा पुश

केज साइट सीट्स के अनुसार, शिंस्के नाकामुरा को जल्द ही बेबीफेस के तौर पर बड़ा पुश मिल सकता है। और ये इस वक्त की सबसे बड़ी अफवाहों में से एक है। नाकामुरा इस समय स्मैकडाउन में एक छोटी से फिउड में डॉल्फ जिगलर के साथ काम कर रहे है। लेकिन इस किंग ऑफ स्ट्रांग स्टाइल को जल्द ही हम किसी बड़े मेन इवेंट में देखेंगे।


1 मई को होने वाले RAW के बाद WWE में नजर नहीं आएंगे सुपरस्टार क्रिस जैरिको

IBT के अनुसार, क्रिस जैरिको 1 मई को होने वाले रॉ के एपिसोड के बाद अस्थायी तौर पर WWE से चले जाएंगे। ये रॉ का एपिसोड पेबैक के बाद पहला एपिसोड होगा। पेबैक में क्रिस जैरिको को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस का सामना करना है।


रोमन रेंस को WWE फैंस से प्यार ना मिलने की गोल्डबर्ग ने वजह बताई

गोल्डबर्ग ने रोमन रेंस के बारे में कहा कि," ये फैंस काफी अलग टाइप के होते है। जब मैं वहां पर जाता हूं तो हमेशा कुछ ना कुछ अलग दिखता है। इसके लिए हमें पहले से तैयार होना पड़ता है। इस समय के क्राउड के बारे में आप कुछ नहीं कह सकते है। आपको उनके पास अपनी आवाज पहुंचानी पड़ती है। अब वो इसको सकरात्मक ले जाए या फिर नकारात्मक। ये सोचने वाली बात है। ये ही सब रोमन रेंस के साथ भी होता है। रोमन रेंस फैंस को समझ नहीं पाते है। इसलिए उनके साथ ऐसा व्यव्हार होता है। क्राउड उन्हें कभी पसंद करता है कभी नहीं करता है। आप रॉक को ही देख लीजिए। वो बहुत अच्छा है। लेकिन वो क्राउड को बहुत अच्छे से हैंडल कर लेता है। मुझे नहीं पता लेकिन मैं उसके लिए महसूस जरूर करता हूं।


"भविष्य में ब्रॉक लैसनर का सामना करने के लिए तैयार हूं"

हमारे सूत्रों के अनुसार विंस मैकमैहन अभी भी ब्रोकन जिमिक के लिए काफी कुछ कर रहे है। रिपोर्ट के अनुसार ये भी बात सामने आई है कि किसी मेन इवेंट में जैफ हार्डी को जल्द ही बड़ा पुश दिया जा सकता है तांकि वो फिर ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करें।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications