"भविष्य में एक बार Wrestlemania में रोमन रेंस के साथ फाइट करना चाहता हूं".
WWE नेटवर्क स्पेशल में हार्डी बॉयज ने कोरी ग्रेव्स को अपना शानदार इंटरव्यू दिया। यहां उनसे WWE में अकेले आगे बढ़ने और फाइट करने के बारे में बातचीत की गई। इस पर मैट हार्डी ने रैसलमेनिया में अपने प्रतिद्वंदी को लेकर बड़ा खुलासा किया। उनका कहना था कि वो रैसलमेनिया में रोमन रेंस, फिन बैलर, सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट के खिलाफ लड़ना चाहते है।
समोआ जो द्वारा ब्रॉक लैसनर पर पीछे से अटैक करने की अनदेखी वीडियो हुई वायरल
समोआ जो और ब्रॉक लैसनर की फ्यूड तब शुरू हुई जब एक्सट्रीम रूल्स में हुए फैटल फाइव वे मैच जीतकर समोआ जो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बने थे।इसके बाद समोआ जो ने ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमेन पर अटैक किया था। फिर उसके अगले हफ्ते रॉ में ब्रॉक लैसनर और समोआ जो का सामना हुआ था। रिंग का माहौल इतना खराब हो गया था कि लॉकर रूम से सभी सुपरस्टार ने आकर इन दोनों को पकड़ा। इस हफ्ते रॉ में समोआ जो ने पीछे से आकर लैसनर पर अटैक किया। लैसनर को उन्होंने चोक कर दिया था। और अपना कोकिना क्लच लगा दिया था। इसके बाद अब WWE ने इन दोनों के बीच हुए इस फ्यूड के अनदेखे फुटेज रिलीज किए है।
इंसानियत को लेकर पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर ने दिया दिल को छू लेने वाला संदेश
फिन बैलर ने इस बार अपने फैंस को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर खास संदेश दिया है। उन्होंने इस पोस्ट में ग्लोबल पीस को प्रमोट किया है।
"WWE को लगता है कि कर्ट एंगल और डेनियल ब्रायन अब रैसलिंग के काबिल नहीं है"
जैरी लॉलर के मुताबिक "मैं इतना जानता हूं कि ये दोनों सुपरस्टार फैंस के सामने अभी रिंग में प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं लेकिन ये दोनों अच्छा काम रिंग में कर सकते हैं। हालांकि WWE शायद नहीं मानती है कि कर्ट एंगल और ब्रायन अब रिंग में लड़ने के काबिल है।"
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस के बाद अपने नए प्रतिद्वंदी का किया खुलासा
रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की फाइट का अंत जल्द ही हो जाएगा। रोमन रेंस के साथ चल रही फ्यूड के बीच में ही ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पहले से अपने अगले प्रतिद्वंदी का खुलासा कर दिया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन का अगला टारगेट लावर बॉल है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इंस्टाग्राम पर लावर बॉल के साथ एक पिक्चर पोस्ट की। उन्होंने लावर बॉल की तुलना टीवी स्टार जून शेनन से की। स्ट्रोमैन ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा की वो लावर बॉल को रिंग के बीच में घसीटना चाहते है।
WWE सुपरस्टार लाना ने मांगा स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए रीमैच
WWE सुपरस्टार लाना ने ट्विटर पर अपील की है कि स्मैकडाउन में हुए नेओमी के खिलाफ विमेंस चैंपियनशिप का नतीजा सही तरीके से नहीं निकला। लाना के मुताबिक जब उनको कवर किया था तब उनका कंधा ऊपर था जो रेफरी ने नहीं देखा।
I obviously did NOT get pined! I want a FAIR title match! Clearly the ref & all of @WWE are cheaters & favor @NaomiWWE over me! #SDLivepic.twitter.com/puUUrbWIap
— CJ (Lana) Perry (@LanaWWE) June 28, 2017
"WWE में मेरी कामयाबी के पीछे जॉन सीना का बड़ा योगदान"
पूर्व WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स ने ओकाडा के साथ होने वाले मैच को लेकर कहा कि, मैं इस मैच को लेकर थोड़ा अपसैट हूं। लेकिन मैं सब कुछ भुला के आगे बढ़ रहा हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि, "जॉन सीना से उन्होंने काफी कुछ सीखा। जॉन सीना सबसे कूल और अच्छे सुपरस्टार है। जॉन सीना की वजह से मैं WWE में इतने साल तक रहा। बुलेट क्लब ने मेरे लिए बहुत कुछ किया। मुझे नहीं पता क्यों लेकिन मुझे अच्छा लगा। जो भी उन्होंने कहा मैंने वो हमेशा किया है। मैं हर सवेरे उठकर उन्हें धन्यवाद कहता हूं। मैं इस समय बहुत पैसा कमा रहा हूं। मुझे इतना पैसा दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग कंपनी ने भी नहीं दी"।
Published 29 Jun 2017, 17:13 IST