डब्लू डब्लू ई (WWE) में ऐसा बहुत बार देखा गया है जब महिला रेसलर्स ने पुरुष रेसलर्स के साथ मैच लड़े हों। केवल मैच ही नहीं बल्कि कुछ ऐसी विमेंस सुपरस्टार्स भी रही हैं जिन्होंने WWE में मेंस सुपरस्टार्स को टाइटल के लिए चुनौती दी हुई है।
WWE से बाहर की बात करें तो टैसा ब्लैन्चार्ड कुछ समय पहले Impact Wrestling के इतिहास में पहली विमेंस सुपरस्टार बनी थीं जिन्होंने मेंस टाइटल जीता हो। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो पुरुष रेसलर्स को टाइटल के लिए चुनौती देना चाहती हैं और 2 जो पहले ही ऐसा कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE महिला सुपरस्टार्स जिन्होंने हजारों फैंस के सामने अपने प्यार का इज़हार किया
शार्लेट WWE में मेंस टाइटल जीतना चाहती हैं
शार्लेट (Charlotte) WWE में 12 बार की विमेंस चैंपियन रही हैं लेकिन Sportskeeda को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि, "मैं मेंस टाइटल शॉट हासिल करना चाहती हूँ। खासतौर पर अन्य रेसलिंग कंपनियों में महिला रेसलर्स ऐसा कर रही हैं तो WWE में क्यों नहीं। महिलाएं हर चीज में सफलता प्राप्त कर रही हैं और मैं मेंस टाइटल जीतने में सफल रही तो संभव ही वो विमेंस डिवीजन के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।"
जैकलीन पहले ही टाइटल जीत चुकी हैं
रेसलमेनिया 20 में चावो गुरेरो ने WWE क्रूज़रवेट टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। उसके कुछ हफ्तों बाद ही स्मैकडाउन के एक एपिसोड में उन्होंने चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज रखा जिसे बाद में जैकलीन ने स्वीकार किया था।
सभी को चौंकाते हुए जैकलीन ने चावो गुरेरो को हराते हुए टाइटल जीता बल्कि WWE जजमेंट डे 2004 में उसे सफलतापूर्वक डिफेंड भी किया था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE मैचों के परिणाम जिन्हें विंस मैकमैहन ने आखिरी समय में बदल दिया