प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में हर हफ्ते, हर दिन स्टोरीलाइन बदलते हुए देखने को मिलती हैं। रेसलिंग में कब कौन सा बड़ा बदलाव हो जाए किसी को खबर तक नहीं लगती है। इसके अलावा रेसलिंग की दुनिया में अफवाहों का दौर हमेशा चलता रहता है।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी शादी नॉन-रेसलर्स से हुई
ये ऐसी अफवाहें होती है जो या तो सच होती है या फिर इतना कोई अस्तिव नहीं रहता है। रॉयल रंबल के बाद से कंपनी रेसलमेनिया 36 की तैयारियों में काफी तेजी से जुट गई है। रेसलमेनिया की उल्टी गिनती शुरू होने के बाद से कई अफवाहें चलनी शुरू हो गई है।
WWE हो या फिर NXT या फिर AEW सभी रेसलिंग कंपनियों में आने वाले समय में होने वाली कई चीज़ों को लेकर अफवाहें चल रही हैं। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं रेसलिंग से जुड़ी 3 बड़ी अफवाहों पर जो सच होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए।
#3 सच होनी चाहिए: रेसलमेनिया के मेन इवेंट में बदलाव
रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लेटर के मुताबिक मेंस रंबल मैच में रोमन रेंस और विमेंस रंबल मैच में शायना बैजलर के विजेता बनने का प्लान था। इसके अलावा रेसलमेनिया 36 के मेन इवेंट में रोमन रेंस बनाम द फीन्ड के बीच के मुकाबला बुक होना था।
हालांकि अब ड्रू मैकइंटायर के रंबल जीतने के बाद अब कंपनी के पास एक विकल्प और मौजूद है और वह है मैकइंटायर बनाम लैसनर का मुकाबला। WON की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी रेसलमेनिया 36 के मेन इवेंट के लिए लैसनर बनाम मैकइंटायर का मुकाबला कराने पर विचार कर रही है।
हमारे ख्याल से इस अफवाह को जरूर सच होना चाहिए क्योंकि रेसलमेनिया के मेन इवेंट में मैकइंटायर मुकाबला करने के पूरे हकदार हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#2 सच नहीं होनी चाहिए: ट्रिपल एच WWE में विंस मैकमैहन के उत्तराधिकारी नहीं बनने जा रहे हैं
स्पोर्ट्सकीड़ा के टॉम कोलोह के मुताबिक ट्रिपल एच WWE में विंस मैकमैहन के उत्तराधिकारी नहीं बनने जा रहे हैं। कई फैंस का मानना है कि NXT की कमान संभाल रहे ट्रिपल एच जल्द ही WWE के नए बॉस बनेंगे। फैंस का ये सोचना काफी हद तक सही भी है क्योंकि NXT को सफल बनाने में ट्रिपल एच का बड़ा योगदान रहा है।
ये भी पढ़ें: 4 WWE लैजेंड्स जो Super ShowDown 2020 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं
लेकिन बावजूद इसके ट्रिपल एच के WWE के नए बॉस बनने की उम्मीद पर संकट के बादल छाने लगे हैं क्योंकि शायद उनकी जगह शेन मैकमैहन कंपनी के नए बॉस बन सकते हैं। एक फैन होने के नाते हम इस अफवाह को गलत साबित होते हुए देखना चाहते हैं।
#2 सच होनी चाहिए: बैकस्टेज मैट रिडल के लिए हीट
पिछले कुछ समय से मैट रिडल काफी सुर्खियों में हैं। इसकी वजह है कि वह लगातार ब्रॉक लैसनर पर निशाना साध रहे हैं। वह कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि उनका सपना है कि वह लैसनर के खिलाफ मुकाबला लड़े और उन्हें रिटायर करें।
ये भी पढ़ें: WWE हेडक्वार्टर के बारे में 4 बड़ी बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे
हालांकि लैसनर इस समय मैट को जरा भी भाव देने के मूड में नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक लैसनर ने बैकस्टेज मैट को कहा है कि तुम अभी बच्चे हो और मेरे नाम लेना बंद करो, क्योंकि मैं और तुम कभी साथ काम नहीं कर सकते हैं। ऐसी अफवाहें के बैकस्टेज इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच गहमागहमी देखने को मिली। हम उम्मीद करते हैं कि ऐसा निश्चित रूप से हुआ हो।
#1 सच नहीं होनी चाहिए: WWE ने रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर के लिए बड़े मौके को खो दिया
टॉम कोलोह की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रिपल एच चाहते थे कि रॉयल रंबल मैं मैट रिडल और ब्रॉक लैसनर का सामना हो लेकिन आखिरी समय पर इस फैसले को बदल दिया गया। कई फैंस का मानना है कि ऐसा होना चाहिए था।
ये भी पढ़ें: WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर के मैच को खत्म करने के 4 संभावित तरीके
लेकिन हमारा ऐसा मानना है कि यह नहीं होना चाहिए। मैट रिडल ने रंबल मुकाबले में केवल 41 सेकेंड बिताए और ऐसे में वह लैसनर के खिलाफ शामिल होते तो इसका कोई तुक नहीं बनता है। हमारे ख्याल से WWE ने लैसनर को मैट रिडल का सामना न कराने से कोई मौका नहीं गंवाया है।
#1 सच साबित होनी चाहिए: रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ कंपनी के पास एक और विकल्प मौजूद था
वर्तमान समय में ड्रू मैकइंटायर रंबल मैच जीतने के सबसे बड़े हकदार थे। रॉयल रंबल से पहले सभी फैंस यह अच्छी तरह से जानते थे कि रोस्टर पर मौजूद कुछ ही सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर के लिए नए चैलेंजर के रूप में बचे हैं क्योंकि अधिकतर सुपरस्टार्स के खिलाफ लैसनर मुकाबलों में शामिल हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown 2020: ब्रॉक लैसनर के लिए 3 धमाकेदार संभावित प्रतिद्वंदी
हालांकि इन सबके बीच एक अफवाह यह सामने आ रही है कि रेसलमेनिया 36 के लिए लैसनर के खिलाफ एक और सुपरस्टार का नाम चर्चा में था। रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लेटर के मुताबिक एलिस्टर ब्लैक रेसलमेनिया 36 में लैसनर के खिलाफ मुकाबले में शामिल होने के संभावित दावेदार थे।