डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार्स की पहली प्राथमिकता रिंग में अपना बेस्ट प्रदर्शन करने की होती है। लेकिन WWE सुपरस्टार्स से इस तरह की उम्मीद भी की जाती है कि वो रिंग से दूर रहकर भी अधिकांश समय अपने कैरेक्टर में ही रहें।उन्हें हर तरह की ट्रेनिंग दी जाती है लेकिन आखिरकार वो भी इंसान हैं, इसलिए हमेशा अपनी भावनाओं पर उनके लिए भी काबू रख पाना बहुत मुश्किल होता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 6 मौके आपके सामने रख रहे हैं जब WWE सुपरस्टार्स ने इंटरव्यू के दौरान अपना आपा खो दिया था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो चैंपियनशिप मैचों में हारना चाहते थेएडम कोल पूर्व WWE NXT चैंपियन हैंNever have I been so taken by surprise with an F-bomb!Adam Cole going off at Pat McAfee after a some back and forth resulted in McAfee jabbing at Cole’s size.pic.twitter.com/IrAE3dVkbU— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) July 23, 2020एडम कोल (Adam Cole) WWE NXT के इतिहास के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। हाल ही में NXT ग्रेट अमेरिकन बैश में उन्हें NXT टाइटल गंवाना पड़ा था। हाल ही में कोल ने पैट मैकेफी के रवैये के कारण अपना आपा खो दिया था।इस इंटरव्यू में मैकेफी लगातार पूर्व NXT चैंपियन पर तंज़ कस रहे थे और हद तो तब हो गई जब उन्होंने कोल के बॉडी साइज़ का मज़ाक उड़ा दिया था। इस तरह के बयान के कारण एडम कोल ने माइक को दूर फेंककर मैकेफी को गुस्से में गाली भी दी थीं।वेडरवेडरवेडर उन WWE लैजेंड सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं जो कभी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए। साल 1997 में अंडरटेकर (Undertaker) और वेडर एक टीवी शो का हिस्सा बने और इस दौरान शो के होस्ट ने कहा था कि रेसलिंग फेक होती है।वेडर को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने टेबल को उठाकर दूसरी ओर पटक दिया था। इसके अलावा उन्होंने होस्ट की टाई पकड़कर खूब सुनाई थी। PWmania को दिए एक इंटरव्यू में वेडर ने ये भी कहा था कि इस झड़प के कारण कुवैत की पुलिस ने जेल भी भेजा था।ये भी पढ़ें: WWE के 10 सबसे अमीर सुपरस्टार्स