क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी का समापन हो गया है। WWE ने अपने इस पीपीवी में शानदार मैच बुक किये और कहा जा सकता है कि शो जबरदस्त था। WWE की हर एक चैंपियनशिप डिफेंड हुई और टाइटल चेंज भी देखने को मिला। मेन इवेंट में रोमन रेंस और जे उसो का रोचक मैच देखने को मिला।इसके साथ ही रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के WWE चैंपियनशिप के लिए एंबुलेंस मैच ने सबका दिल जीता। कुछ दिग्गजों की वापसी देखने को मिली। विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ जहां असुका ने एक बार फिर दो मुकाबले लड़े। इसके साथ ही यूनाइटेड स्टेट्स और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच हुआ। टैग टीम टाइटल्स भी डिफेंड होते हुए नजर आए।Nobody quite knew @WWERomanReigns was capable of THAT.#WWEClash #UniversalTitle @HeymanHustle @WWEUsos pic.twitter.com/5cSbAbiEIX— WWE Universe (@WWEUniverse) September 28, 2020ये भी पढ़ें:- Clash of Champions में फेमस सुपरस्टार ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए मचाया बवाल, चैंपियन की केंडो स्टिक से की पिटाईक्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में अच्छे मैच देखने को मिले लेकिन कुछ जगहों पर WWE ने बड़ी गलतियां की। दरअसल, मुकाबले के दौरान कुछ बोच देखने को मिले। इस चीज़ ने कुछ जगहों पर मुकाबले का मजा किरकिरा कर दिया। इसलिए हम बात करने वाले हैं क्लैश ऑफ चैंपियंस में हुए कुछ बड़े बोच के बारे में।3- WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच का अजीब अंतBotch of Champions. #WWEClash pic.twitter.com/3q7BSzUrQf— Peyton Wesner (@pcwesner) September 28, 2020रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का सामना एंड्राडे और एंजल गार्जा से हुआ था। दोनों टैग टीम जोड़ियों का मैच बढ़िया तरह से आगे बढ़ रहा था। इसके बावजूद मैच का अंत अजीब तरह से देखने को मिला। एंजलो डॉकिन्स ने एंड्राडे को मैच के दौरान पिन किया और 2 काउंट पर एंड्राडे ने किकआउट कर दिया।इसके बावजूद रेफरी ने मैच का खत्म कर दिया। हर कोई इस नतीजे को देखकर शॉक था। एंजलो डॉकिन्स भी इस जीत के बाद काफी सरप्राइज नजर आए। रेफरी ने रॉ टैग टीम टाइटल्स के बड़े मैच में बोच किया और फैंस ने भी ट्विटर पर इस बारे में काफी ज्यादा चर्चा की।ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस ने अपने भाई को मार-मारकर किया अधमरा, 1 सुपरमैन पंच और 2 स्पीयर से हुए चारों खाने चित