क्लैश ऑफ चैंपियंस का अंत हो चुका है और WWE के लिए पीपीवी बढ़िया साबित हुआ। कई सारे अच्छे चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। WWE चैंपियनशिप मैच ने जरूर सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। रैंडी ऑर्टन ने एंबुलेंस मैच में ड्रू मैकइंटयर को चैलेंज किया था। मुकाबला काफी ज्यादा धमाकेदार रहा।
शुरुआत में ही अच्छे मूव्स देखने को मिले थे और इसके बाद बिग शो ने मैच में दखल दी। उन्होंने रैंडी ऑर्टन पर हमला किया। इसके बाद बैकस्टेज ड्रू और रैंडी के बीच फाइट हुई और क्रिश्चियन ने यहां पर ऑर्टन को निशाना बनाया। एंबुलेंस के टॉप पर शॉन माइकल्स से स्वीट चिन म्यूजिक से वाइपर को धराशाई किया।
ये भी पढ़ें:- 6 बड़ी बातें जो WWE ने Clash of Champions पीपीवी के जरिए इशारों-इशारों में बताई
इसके साथ ही रिक फ्लेयर मैच के बाद एंबुलेंस चलाते हुए नजर आए। ड्रू मैकइंटायर अब रैंडी ऑर्टन को हरा चुके हैं और अब स्टोरीलाइन का अंत हो गया है। ऐसे में रैंडी ऑर्टन को नई स्टोरीलाइन की जरूरत होगी। इसलिए हम बात करने वाले हैं 4 चीज़ों के बारे में जो रैंडी ऑर्टन क्लैश ऑफ चैंपियंस में मिली हार के बाद कर सकते हैं।
4- एक-एक करके सभी WWE दिग्गजों से बदला लें
क्लैश ऑफ चैंपियंस में रैंडी ऑर्टन की हार का बड़ा कारण WWE दिग्गज थे। मुकाबले में 4 बड़े दिग्गजों ने इंटरफेयर किया और उनपर हमला किया। इन सुपरस्टार्स की वजह से रैंडी ऑर्टन को WWE चैंपियनशिप जीतने का मौका नहीं मिला। ऐसे में वो अब बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं। वो पहले की तरह टॉप हील बनने के लिए एक-एक सुपरस्टार को निशाना बना सकते हैं।
रैंडी ऑर्टन का कद दो बड़ी हार की वजह से कम हो गया है। ऐसे में एक बार फिर शीर्ष पर पहुँचने के लिए उन्हें दिग्गजों पर हमला करके लैजेंड किलर बनना होगा। इससे उनके कैरेक्टर में काफी सुधार देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- WWE चैंपियनशिप मैच में 4 दिग्गजों की वापसी ने सभी को चौंकाया, लैजेंड किलर का किया बुरा हाल