क्राउन ज्वेल शो के खत्म होने के बाद अब समय आ गया है कि हम इस शो के तमाम पहलुओं पर नज़र डाले। सऊदी अरब में हुए इस शो में कई शानदार मुकाबले देखने को मिले तो कई ऐसे मुकाबले थे जिनकी बुकिंग और भी शानदार की जा सकती थी।
शो में जहां शो में हल्क होगन ने लंबे समय बाद कंपनी में वापसी की तो वहीं एजे स्टाइल्स ने एक बार फिर समोआ जो को हराकर WWE चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बनने में सफल हुए तो ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा।
कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE क्राउन ज्वेल एक शानदार शो रहा। इसी कड़ी में हम शो पर हुए सभी मुकाबलों का विश्लेषण करते हुए उन्हें रेंटिग्स देंगे।
#शिंस्के नाकामुरा बनाम रुसेव (यूएस चैंपियनशिप के लिए किकऑफ मैच)
क्राउन ज्वेल के किकऑफ शो में यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए शिंस्के नाकामुरा बनाम रूसेव के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक दूसरे पर जमकर हमले किए। ऐसे कम ही मौके आते हैं जब किकऑफ शो में इस तरह का शानदार मुकाबला देखने को मिले।
रेटिंग: C+
__________________________________________________________________________
#रे मिस्टीरियो बनाम रैंडी ऑर्टन
WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के पहले राउंड में स्मैकडाउन से रे मिस्टीरियो बनाम रैंडी ऑर्टन के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में रे मिस्टीरियो ने शुरूआत से अपना दबदबा बनाए रखा।
कुछ मौको पर लगा कि रैंडी इस मुकाबले में हावी होकर जीत हासिल कर सकते हैं लेकिन अंत में रे मिस्टीरियो ने जीत हासिल की। यह मुकाबला वैसे तो काफी शानदार था लेकिन अगर इस मुकाबले की समय सीमा थोड़ी ज्यादा होती तो यह और भी शानदार होता है। वैसे फैंस ने इस मुकाबले को काफी पसंद किया।
रेटिंग: B
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
#जैफ हार्डी बनाम द मिज
WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के पहले राउंड में हुए एक और मुकाबले में स्मैकडाउन के दो सुपरस्टार्स द मिज और जैफ हार्डी आमने-सामने थे। इस मुकाबले की शुरूआत से ही दोनों सुपरस्टार्स बराबरी पर चल रहे थे। ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल था की कौन सा सुपरस्टार्स इसमें जीत हासिल करेगा।
फैंस को जैसे मुकाबले की उम्मीद थी यह बिल्कुल वैसा ही मुकाबला था। इस मुकाबले में फैंस को कई शानदार मूव्स देखने को मिले लेकिन कुछ ऐसे मूव्स ऐसे थे जिनका सही तरीके से यूज नहीं किया गया।
रेटिंग: B+
__________________________________________________________________________
#सैथ रॉलिंस बनाम बॉबी लैश्ले
WWE के सबसे शानदार परफॉर्मेर सैथ रॉलिंस WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के पहले राउंड में बॉबी लैश्ले के खिलाफ मुकाबले में नज़र आए।
हालांकि इस मुकाबले में सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले की परफॉर्मेंस थोड़ी सी निराशजनक थी। हमारे ख्याल से यह मुकाबला और बेहतर हो सकता था।
रेटिंग: B-
#कर्ट एंगल बनाम डॉल्फ ज़िगलर
कर्ट एंगल और डॉल्फ ज़िगलर के बीच हुआ मुकाबला काफी शानदार रहा। इस मुकाबले में दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपने रिंग का अनुभव का फायदा उठाया। मुकाबले के दौरान ज़िगलर ने कर्ट एंगल को एपरन से फेंक कर इस मैच को और दिलचस्प बनाने की कोशिश की।
दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपने-अपने मूव्स का बड़े ही शानदार तरीके से यूज किया। आखिर में डॉल्फ ज़िगलर ने ज़िगज़ैग की मदद से जीत हासिल की।
रेटिंग: B+
__________________________________________________________________________
#द न्यू डे बनाम द बार (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप)
स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में द बार ने द न्यू डे को हराकर टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया। इस मैच का परिणाम तो शानदार रहा लेकिन यह मुकाबला उतना शानदार नहीं हुआ जिसकी उम्मीद थी।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इससे पहले भी जब द बार और द न्यू डे आमने-सामने हुए हैं तब हमें ज्यादा बेहतर मुकाबले देखने को मिले हैं।
रेटिंग: B-
#द मिज़ बनाम रे मिस्टीरियो
वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में रे मिस्टीरियो और द मिज के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में फैंस को रे मिस्टीरियो का 619 मूव देखने को मिला हालांकि द मिज ने उनके इस मूव को फेल कर दिया।
फैंस दोनों सुपरस्टार्स के बीच जैसे मुकाबले की उम्मीद कर रहे थे यह वैसा ही मुकाबला था। द मिज और रे मिस्टीरियो की अपनी-अपनी रिंग स्किल से यह साबित कर दिया कि क्यों उन्हें सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक के रूप में जाना जाता है।
रेटिंग: B
__________________________________________________________________________
#सैथ रॉलिंस बनाम डॉल्फ ज़िगलर
WWE वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में सैथ रॉलिंस और डॉल्फ ज़िगलर आमने-आमने थे। इस मुकाबला इस शो के सबसे शानदार मुकाबले में एक था। इस मुकाबले में फैंस को हर वह चीज देखने को मिले जो एक मुकाबले को शानदार बनाती है।
सैथ रॉलिंस और ज़िगलर ने रिंग में शानदार परफॉर्मेंस देते हुए ना केवल इस मुकाबले को शानदार बनाया बल्कि शो को हिट कराने में भी इस मुकाबले का काफी योगदान रहा है।
रेटिंग: A
#एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो (WWE चैंपियनशिप मैच)
WWE चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में एजे स्टाइल्स ने एक बार फिर समोआ जो को हराकर टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया। मुकाबले की शुरूआत एजे स्टाइल्स ने अपने ही अंदाज में की।
एजे स्टाइल्स WWE के सबसे शानदार परफॉर्मर के रूप में जाने-जाते हैं। ऐसे में फैंस को इस मुकाबले के सबसे ज्यादा शानदार होने की उम्मीद थी लेकिन इस मुकाबले का अंत जिस साधरण तरीके से हुआ है उसने पूरे मैच का मजा किरकिरा कर दिया।
रेटिंग: B-________________________________________________________________________
#ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ब्रॉक लैसनर- ( WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप)
क्राउन ज्वेल इवेंट में फैंस को अगर किसी मुकाबले ने सबसे ज्यादा निराश किया तो वह यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला था। इस मुकाबले में केवल हमें लैसनर के F5 देखने को मिले।
इसके अलावा एक बार फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन की लैसनर के साथ मुकाबले में हार हुई। यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि स्ट्रोमैन बनाम लैसनर का मुकाबला इस शो का सबसे खराब मुकाबला था।
रेटिंग: C
#WWE वर्ल्ड कप फाइनल
WWE वर्ल्ड कप के फाइनल के लिए द मिज बनाम डॉल्फ ज़िगलर के बीच मुकाबला होना था लेकिन चोट के कारण द मिज की जगह शेन मैकमैहन ने रिंग में एंट्री की।
शेन मैकमैहन ने ना केवल में रिंग में एंट्री की बल्कि इस मुकाबले को जीतकर WWE वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी अपने नाम की। यह वाकई WWE की सबसे खराब बुकिंग में से एक थी। शेन मैकमैहन का इस मुकाबले में शामिल होने का कोई भी तुक नहीं बनता था।
रेटिंग: C
__________________________________________________________________________
#अंडरटेकर और केन बनाम ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स
सुपर शो डाउन में फैंस डीएक्स बनाम ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन के मुकाबले से काफी निराश हुए थे लेकिन क्राउन ज्वेल में इनके मुकाबले ने फैंस को निराश नहीं होने दिया।
यह मुकाबला उतना शानदार था जिसकी फैंस को उम्मीद थी। इस मुकाबले में शॉन माइकल्स ने रिंग में जैसी परफॉर्मेंस दी है उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। कुल मिलाकर यह मुकाबला पीपीवी के सबसे अच्छे मुकाबले में से एक रहा।
रेटिंग: A
लेखक: गैरी कैसिडी, अनुवादक: अंकित कुमार