क्राउन ज्वेल शो के खत्म होने के बाद अब समय आ गया है कि हम इस शो के तमाम पहलुओं पर नज़र डाले। सऊदी अरब में हुए इस शो में कई शानदार मुकाबले देखने को मिले तो कई ऐसे मुकाबले थे जिनकी बुकिंग और भी शानदार की जा सकती थी।शो में जहां शो में हल्क होगन ने लंबे समय बाद कंपनी में वापसी की तो वहीं एजे स्टाइल्स ने एक बार फिर समोआ जो को हराकर WWE चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बनने में सफल हुए तो ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा।कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE क्राउन ज्वेल एक शानदार शो रहा। इसी कड़ी में हम शो पर हुए सभी मुकाबलों का विश्लेषण करते हुए उन्हें रेंटिग्स देंगे।#शिंस्के नाकामुरा बनाम रुसेव (यूएस चैंपियनशिप के लिए किकऑफ मैच)क्राउन ज्वेल के किकऑफ शो में यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए शिंस्के नाकामुरा बनाम रूसेव के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक दूसरे पर जमकर हमले किए। ऐसे कम ही मौके आते हैं जब किकऑफ शो में इस तरह का शानदार मुकाबला देखने को मिले।You never know when the MACHKA will strike!#WWECrownJewel @RusevBUL pic.twitter.com/WY3IcbTyCS— WWE (@WWE) November 2, 2018रेटिंग: C+__________________________________________________________________________#रे मिस्टीरियो बनाम रैंडी ऑर्टनWWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के पहले राउंड में स्मैकडाउन से रे मिस्टीरियो बनाम रैंडी ऑर्टन के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में रे मिस्टीरियो ने शुरूआत से अपना दबदबा बनाए रखा।The QUICK roll-up means @reymysterio is one step closer to the #WWEWorldCup...but he just got an #RKO for it!#WWECrownJewel @RandyOrton pic.twitter.com/KAszStSoPP— WWE (@WWE) November 2, 2018कुछ मौको पर लगा कि रैंडी इस मुकाबले में हावी होकर जीत हासिल कर सकते हैं लेकिन अंत में रे मिस्टीरियो ने जीत हासिल की। यह मुकाबला वैसे तो काफी शानदार था लेकिन अगर इस मुकाबले की समय सीमा थोड़ी ज्यादा होती तो यह और भी शानदार होता है। वैसे फैंस ने इस मुकाबले को काफी पसंद किया।रेटिंग: BWWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें