WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को अच्छा पुश मिल रहा है। पहले WWE रॉयल रंबल 2020 को जीता फिर रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गज को हराकर WWE टाइटल अपने नाम किया। इतना ही नहीं ड्रू ने WWE मनी इन द बैंक में सैथ रॉलिंस को भी हराया। अब ऐसा लग रहा है कि बॉबी लैश्ले को WWE पुश देने वाला है और WWE बैकलैश में इन दोनों का मुकाबला लगभग तय कर दिया है। ये भी पढ़ें-22 साल के WWE सुपरस्टार को किया सैथ रॉलिंस ने अपनी टीम में शामिल, लगाया गलेWWE रॉ के एपिसोड में बॉबी लैश्ले ने चुनौती दी है?दरअसल, इस हफ्ते की रॉ में ड्र मैकइंटायर ने WWE टाइटल को स्मैकडाउन के सुपरस्टार किंग कॉर्बिन के खिलाफ डिफेंड किया। ड्रू ने अपने जीत के रथ को जारी रखा और किंग कॉर्बिन को हरा दिया। स्टेज पर बॉबी लैश्ले और MVP खड़े थे। मैच के बाद दोनों ने एक दूसरे को देखा , लैश्ले ने दो शब्द भी कहें लेकिन ड्रू ने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया। BOLD words from @fightbobby and @The305MVP...#WWEChampion @DMcIntyreWWE has officially been put on NOTICE. #WWERaw pic.twitter.com/YuvhFNKVux— WWE (@WWE) May 19, 2020 दोनों के इस छोटे से सैगमेंट से कयास लगाया जा रहा है कि ड्रू मैकइंटायर आने वाले पीपीवी में लैश्ले के खिलाफ लड़ेंगे। बैकलैश 14 जून (भारत में 15 जून) को होने वाली है। अभी तक हॉल ऑफ फेमर ऐज और रैंडी ऑर्टन का मैच बुक किया गया है। लैश्ले और ड्रू के मैच का ऐलान अभी WWE में नहीं हुआ है लेकिन जल्द इसकी घोषणा हो सकती है।ये भी पढ़ें-WWE Raw रिजल्ट्स: 18 मई 2020It's clear @fightbobby has his sights SET on @DMcIntyreWWE's #WWEChampionship. #WWERaw pic.twitter.com/Jv01DFHWA6— WWE (@WWE) May 19, 2020अगर WWE बॉबी लैश्ले को ये मौका दे रहा है तो उनके करियर के लिए अच्छा होगा। लैश्ले काफी बार बोल चुके हैं कि वो सिर्फ ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। शायद ब्रॉक और बॉबी लैश्ले की कहानी यहां से शुरु हो सकती है। हो सकता है कि लैश्ले और ड्रू का मैच बुक हो जाए और मुकाबले के बीच लैसनर आकर लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर की पिटाई कर दे। खैर, देखना होगा कि बॉबी लैश्ले के लिए WWE क्या प्लान करता है और किस तरह इस मैच की नींव रखी जाती है। ये भी पढ़ें-WWE में मौजूदा समय के 3 सबसे ताकतवर रेसलर जिन्होंने दिग्गजों को धूल चटाई