डब्लू डब्लू ई (WWE) एक्सट्रीम रूल्स 2020 पीपीवी (Extreme Rules 2020) अब कुछ ही दिन की दूर रह गया है और फैंस को जरूर इस आगामी इवेंट से काफी उम्मीदें होंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इसी इवेंट से पता चल पाएगा कि WWE ने साल के सबसे बड़े इवेंट यानी समरस्लैम के लिए क्या प्लांस तैयार किए हैं।अभी तक मैच कार्ड में कुल 6 मुकाबलों को जोड़ा जा चुका है जिनमें WWE चैंपियनशिप से लेकर रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का मैच भी शामिल है। इसी मैच कार्ड को ध्यान में रखते हुए यहाँ हम ऐसे 5 बड़े धोखे आपको बताने वाले हैं जो एक्सट्रीम रूल्स 2020 में देखे जा सकते हैं।ये भी पढ़ें: WWE एक्सट्रीम रूल्स के 3 सबसे शानदार मेन इवेंटहीथ स्लेटर WWE में वापसी कर ड्रू मैकइंटायर पर अटैक करेंगेIn this week's @SKProWrestling podcast, we discuss and share exclusive information on:- Heath Slater- Kairi Sane- Rey Mysterio- Jeff Hardy- Brock Lesnar- #WWE, #AEW and #njpw - @WrestlingGary and more. Please listen, like and share below.https://t.co/IzkENjWnUm— Tom Colohue (@Colohue) July 8, 2020हीथ स्लेटर हाल ही में रॉ में नजर आए थे और इस संबंध में Sportskeeda ने रिपोर्ट किया था कि स्लेटर को अभी WWE से कोई नया कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है। लेकिन अगर स्लेटर अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं तो नई डील को असंभव भी नहीं मानना चाहिए।रॉ में स्लेटर के हावभाव को देखकर क्या अंदाजा लगाना गलत होगा कि वो एक हील सुपरस्टार के रूप में वापसी करने वाले हैं।डोमिनिक की अपने पिता के साथ दुश्मनी शुरू होगीThat didn't go quite as @WWERollins thought it would...#WWERaw @35_Dominik @reymysterio pic.twitter.com/UGP4Vz9svR— WWE (@WWE) June 16, 2020ये बात किसी से छुपी नहीं है कि रे मिस्टीरियो अब जल्द ही कंपनी छोड़ने वाले हैं और इस समय वो अपने पुत्र डोमिनिक के इन रिंग डेब्यू की कोशिशों में लगे हुए है। हालांकि मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से डोमिनिक का इन रिंग डेब्यू रॉलिंस के खिलाफ होगा।लेकिन अगर डोमिनिक समरस्लैम 2020 में अपने पिता के खिलाफ अपना पहला मैच लड़ते हैं तो डोमिनिक के डेब्यू में चार चाँद लग जाएंगे और इसके लिए एक्सट्रीम रूल्स में उन्हें अपने पिता को धोखा देना जरूरी है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो एक्सट्रीम रूल्स 2020 में वापसी कर सकते हैं