WWE Extreme Rules 2019 प्रीव्यू: ब्रॉक लैसनर अपना MITB ब्रीफकेस कैश इन करेंगे ?

क्या नए चैंपियंस देखने को मिलेंगे?
क्या नए चैंपियंस देखने को मिलेंगे?

एक्सट्रीम रूल्स एक ऐसा शो है, जिसमें काफी एक्शन होगा और उसकी वजह है इसमें होने वाले मैच, जिनमें अलग शर्तें जुडी हुई हैं। एक तरफ जहाँ रॉ से सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच की चैंपियनशिप दांव पर होंगी, तो वहीं स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ा जाएगा।

आपको बताते चलें कि सैथ और बैकी अगर अपना मैच हार जाते हैं तो उनके विरोधी बैरन कॉर्बिन और लेसी इवांस नए यूनिवर्सल और विमेंस चैंपियन बनेंगे। इसके साथ-साथ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए भी इस शो में एक मैच लड़ा जाएगा, जिसमें रिकोशे का मुकाबला एजे स्टाइल्स से होगा।

इस शो की सबसे ख़ास बात ये है कि कोई भी मैच प्री-शो का हिस्सा नहीं होगा, जिसका सीधा अर्थ है कि हम अच्छे मैच की उम्मीद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: WWE न्यूज: रॉक ने अपने दादा और आंद्रे द जाइंट से जुड़ी एक तस्वीर साझा की

इन बातों को ध्यान में रखते हुए आइए नज़र डालते हैं कि शो से जुड़े मैचों पर:

#10 ड्रू गुलक बनाम टोनी नीस

ड्रू गुलक बनाम टोनी नीस
ड्रू गुलक बनाम टोनी नीस

इस मैच का परिणाम क्या होगा ये आप बेहतर समझ सकते हैं चूँकि हाल फ़िलहाल में ड्रू का काम सबको काफी प्रभावशाली लगा है। टाइटल जीतने के बाद से वो टोनी के साथ एक कहानी का हिस्सा हैं जिसमें काफी ज़बरदस्त एंटरटेनमेंट देखने को मिला है।

#9 द रिवाइवल बनाम द उसोज़ (WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

द रिवाइवल बनाम द उसोज़ 
द रिवाइवल बनाम द उसोज़

इन दोनों के बीच लड़ाई तबसे चल रही है जबसे उसोज़ रॉ का हिस्सा बने हैं लेकिन इनका प्रदर्शन रॉ टैग टीम डिवीज़न की दिशा और दशा निर्धारित करेगा। इस मैच को कोई ख़ास हाइप नहीं मिला है, तो आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि शो में क्या मज़ा आएगा। एक जबरदस्त मैच टैग टीम डिवीजन में फिर से नई जान फूंक सकता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#8 एलिस्टर ब्लैक बनाम सिजेरो

एलिस्टर ब्लैक बनाम सिजेरो
एलिस्टर ब्लैक बनाम सिजेरो

इनके बीच एक मैच की सुगबुगाहट इस हफ्ते स्मैकडाउन के बाद शुरू हुई, जब सिजेरो, एलिस्टर ब्लैक की बातचीत के बाद एकदम से स्क्रीन पर आए और ये कहा कि उन्होंने ही ब्लैक के दरवाज़े पर दस्तक दी थी। अबतक एक सिंगल्स रेसलर की तरह काम ना करने वाले सिजेरो को इस तरह के एक्शन और मैच में देखना फैंस के लिए एक अच्छा अनुभव है।

ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: केविन ओवेंस के प्रोमो और शेन मैकमैहन के प्लान को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई

#7 ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम बॉबी लैश्ले (लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच)

बॉबी लैश्ले और ब्रॉन स्ट्रोमैन
बॉबी लैश्ले और ब्रॉन स्ट्रोमैन

इस मुकाबले को लेकर कोई ख़ास उत्साह इसलिए नहीं है क्योंकि कंपनी ने इसे किसी ख़ास अच्छे तरीके से शुरू नहीं किया। ज़बरदस्त एक्शन करने का माद्दा रखने वाले रेसलर्स को इस तरह से इस्तेमाल करना कंपनी के बारे में गलत राय देता है। 2 हफ्ते पहले इन दोनों के बीच जो कुछ भी हुआ, वो शायद इस कहानी का सबसे अच्छा पल रहा है।

#6 रिकोशे बनाम एजे स्टाइल्स (WWE यूएस चैंपियनशिप मैच)

रिकोशे और एजे स्टाइल्स
रिकोशे और एजे स्टाइल्स

इस बात में कोई दोराय नहीं कि इस शो के मैचेज को कंपनी ने सही से बुक नहीं किया। अगर आप स्टाइल्स का करियर ग्राफ देखेंगे तो ये पाएंगे कि इस हाई-फ्लायर को कंपनी ने एकदम खराब तरीके से इस्तेमाल किया है। चूँकि इस मैच को हाइप उस तरह से नहीं किया गया जैसा होना चाहिए था, इसलिए इसको सिर्फ एक्शन से ही बचाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 5 भारतीय जिन्हें All Elite Wrestling द्वारा भविष्य में साइन किया जाना चाहिए

#5 डेनियल ब्रायन, रोवन बनाम बिग ई, जेवियर वुड्स बनाम द हैवी मशीनरी (WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला बुक किया गया है
स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला बुक किया गया है

6 ज़बरदस्त रेसलर्स एक साथ जब रिंग में होंगे तो सिर्फ एंटरटेनमेंट होगा और इस मैच में हमें डेनियल की सूझ बूझ तो वहीं बिग ई और हैवी मशीनरी की मदद से अच्छा मैच देखने को मिलेगा।

#4 बेली बनाम एलेक्सा ब्लिस, निकी क्रॉस (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप हैंडीकैप मैच)

बेली, एलेक्सा और निकी
बेली, एलेक्सा और निकी

स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली का मुकाबला एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस से खिलाफ होगा। इस मैच को लेकर शंकाएं इसलिए भी हैं क्योंकि एलेक्सा ब्लिस एक समय से चोट से जूझ रही हैं। अगर वो मैच का हिस्सा नहीं बन पाती हैं, तो ये एक सिंगल्स मैच हो जाएगा जिसकी वजह से शायद उतना एंटरटेनमेंट ना मिले, जिसकी उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 5 गंभीर बातें जो डीन एम्ब्रोज ने AEW में जाने के बाद बताई

#3 कोफी किंग्सटन बनाम समोआ जो (WWE चैंपियनशिप मैच)

कोफी किंगस्टन और समोआ जो
कोफी किंगस्टन और समोआ जो

अगर कोई लड़ाई है जिसको कंपनी ने सही से दिखाया है तो वो है ये लड़ाई। इस मैच की शुरुआत काफी पहले हुई थी, और तबसे इसे सिर्फ अच्छा ही किया जा रहा है। अब अगर ये मैच उम्मीदों पर खरा उतरता है तो उससे ना सिर्फ समोआ जो बल्कि कोफ़ी किंग्सटन को भी फायदा होगा।

#2 रोमन रेंस, द अंडरटेकर बनाम शेन मैकमैहन, ड्रू मैकइंटायर

अंडरटेकर और रोमन रेंस की जोड़ी देखने लायक होगी
अंडरटेकर और रोमन रेंस की जोड़ी देखने लायक होगी

इस मैच को ज़्यादा टीवी टाइम मिला है, जिसकी वजह से इसको लेकर सब उत्साहित हैं। मैच में मौजूद रेसलर्स का करियर और काम अब तक काफी प्रभावशाली है। केविन ओवेंस और शेन मैकमैहन के बीच एक लड़ाई चल रही है और वो इस मैच में किस तरह से दखल डालेंगे ये देखना दिलचस्प होगा।

ये भी पढ़ें: 5 भारतीय सेलेब्रिटी जो WWE का हिस्सा बनकर देश का नाम रौशन कर सकते हैं

#1 बैकी लिंच, सैथ रॉलिंस बनाम लेसी इवांस, बैरन कॉर्बिन (विनर्स टेक ऑल मैच)

क्या सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच अपने टाइटल बचा पाएंगे?
क्या सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच अपने टाइटल बचा पाएंगे?

इसे दूसरी ऐसी कहानी कहा जा सकता है जिसको काफी टीवी टाइम मिला है और इसके अंदर मौजूद रेसलर्स ने धमाल किया है। ये मैच इसलिए भी सबका पसंदीदा है क्योंकि इसमें विरोधी जीतने पर नए यूनिवर्सल और विमेंस चैंपियन बन जाएंगे।