#1 द शील्ड बनाम बैरन कॉर्बिन, ड्रू मैकइंटायर, और बॉबी लैश्ले
Ad

अगर आपको याद हो तो शील्ड एक लंबे अर्से के बाद इस हफ्ते ही साथ वापस आई है, और उनका मुकाबला है भूतपूर्व रॉ जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन, ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के साथ जिन्होंने अपने हील रूप के काम से फैंस का काफी मनोरंजन किया है। एक तरफ ये रैसलर्स हैं जिन्होंने काफी अच्छा काम किया है, तो वहीँ दूसरी तरफ वो टीम है जो शायद आखिरी बार एक साथ आए क्योंकि ऐसी खबरें हैं कि डीन एम्ब्रोज़ जल्द ही WWE छोड़ सकते हैं। वहीँ सबसे बड़ी बात ये है कि इस शो के 27 दिन बाद सैथ रॉलिंस का मुकाबला ब्रॉक लैसनर से है। इस पूरी लड़ाई में रोमन रेंस अकेले हैं और ये देखना होगा कि कंपनी उन्हें किस तरह से आगे इस्तेमाल करेगी।
Edited by Ankit