6 WWE फिनिशर्स जिनसे किसी ने किकआउट नहीं किया है

WWE फिनिशर्स जिनसे किसी ने किकआउट नहीं किया है
WWE फिनिशर्स जिनसे किसी ने किकआउट नहीं किया है

WWE में हर रेसलर के किरदार के हिसाब से एक फिनिशर निर्धारित होता है। ये फिनिशर उस रेसलर के किरदार एवं करियर में अहम योगदान निभाता है। यही वजह है कि कुछ रेसलर्स के फिनिशर्स और उनका किरदार इतना प्रसिद्ध हुआ है और वक्त के साथ ये फिनिशर्स और रेसलर्स हमारी यादों में हैं।

ये भी पढ़ें: 5 मजेदार पल जो WWE रेसलर्स के कारण WrestleMania में हुए हैं

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन हों या फिर द रॉक, इन दोनों की मूव्स से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं कई रेसलर्स की मूव्स उनके किरदार को और बेहतर करती हैं। इनमें बैरन कॉर्बिन का एंड ऑफ डेज मूव शामिल है लेकिन साथ ही ऐसे कई रेसलर्स हैं जिनकी मूव से किसी ने किकआउट नहीं किया है। इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: 4 कारणों से WWE WrestleMania 37 काफी यादगार और ऐतिहासिक होने वाला है

#6 WWE सुपरस्टार जॉन सीना का लाइटिंग फिस्ट फिनिशर

2018 में जब जॉन सीना ने वापसी की तो WWE ने इस बात का एलान किया कि पूर्व WWE चैंपियन ने एक नई मूव सीखी है। इसका प्रदर्शन और इसे देखने के लिए फैंस उत्सुक थे। जॉन सीना ने एक लाइव इवेंट के दौरान इसका प्रदर्शन किया जिसकी वजह से फैंस वैसे तो काफी निराश हुए थे।

एटीट्यूड एडजस्टमेंट एवं अन्य मूव के बाद ये एक बड़ी मूव मालूम पड़ती थी पर ऐसा नहीं था। ये बात अलग है कि इस मूव का इस्तेमाल सिर्फ दो बार ही हुआ है और दोनों बार सिर्फ इलायस ही इसको प्राप्त करने वाले रेसलर रहे हैं। इलायस को दोनों बार इस मूव से ही चित किया गया है इसलिए इस मूव से अबतक किसी ने किकआउट नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: WrestleMania में अंडरटेकर के करियर vs स्ट्रीक मैच से जुड़ी तमाम जानकारी, पढ़िए कैसे हुआ था यह ऐतिहासिक मुकाबला

#5 रेजर रमोन का रेजर एज फिनिशर

WWE सुपरस्टार रेजर रमोन एक ऐसे रेसलर हैं जिनकी हाइट और उनके काम ने उन्हें फैंस का प्रिय बना दिया था। यही वजह थी कि रेजर रमोन को बेहद पसंद किया जाता था। वो अपने काम के तरीके और प्रोमो से मैच को बेहद हाइप कर देते थे। इसके बाद उन्हें मैच में बढ़त मिल जाती थी।

ये बात और है कि वो इस मूव को सिर्फ तब इस्तेमाल करते थे जब उन्हें इस बात का भरोसा होता था कि वो मैच को जीतने वाले हैं। रेजर के दौर में एक मैच को बेहतर और एंटरटेनिंग दिखाने के लिए कई नियर पिनफॉल दिखाने की जरूरत नहीं होती थी। यही वजह है कि ये मूव आज भी ऐसी है जिससे कोई किकआउट नहीं कर सका है।

ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी शक्ल फ़िल्मी सितारों से मिलती है

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#4 रैंडी ऑर्टन पंट किक फिनिशर

रैंडी ऑर्टन ने दो दशक में अपने आरकेओ से कई रेसलर्स को चित किया है। ऐसे कई रेसलर्स हैं जो एक्शन को करना पसंद करते हैं और रैंडी उनमें सबसे आगे हैं। वो किसी भी कहानी को पर्सनल बना देते हैं जिससे कहानी को लेकर रोमांच बढ़ जाता है और एक्शन में भी इजाफा होता है।

वहीं रैंडी ऑर्टन ने अपनी पंट किक से कई रेसलर्स को रिंग और एक्शन से दूर किया है। ये जब लेजेंड किलर वाले रूप में आते हैं तो इनकी इस मूव का इस्तेमाल होता है। इस मूव से कई रेसलर्स और लेजेंड्स को अटैक का सामना करना पड़ा है। ये देखने वाली बात होगी कि क्या वो आनेवाले समय में इसका इस्तेमाल करेंगे।

#3 एलिस्टर ब्लैक का ब्लैक मास फिनिशर

पिछले साल अक्टूबर से रिंग से दूर चल रहे एलिस्टर ब्लैक ने जबसे मेन रोस्टर में एंट्री की है ये तबसे ही सबके पसंदीदा रेसलर हैं। इन्होने अच्छे एवं बड़े से बड़े रेसलर को इस मूव से चित किया है। एलिस्टर का किरदार ही कुछ इस तरह का है कि इनकी मूव को विरोधी के लिए अंत माना जाता है।

एलिस्टर ना तो कभी किसी लड़ाई से घबराते हैं और ना ही किसी मूव को कमतर करते हैं। वो अपने काम के कारण चर्चा में रहते थे लेकिन आजकल वो रिंग में ना होने के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं। WrestleMania अब ज्यादा दिन दूर नहीं है तो ऐसे में अब इनकी वापसी इस शो के बाद ही हो सकती है।

#2 द फीन्ड का मैंडिबल क्ला

द फीन्ड ने जबसे WWE में एंट्री की है तबसे ही वो फैंस के प्रिय बन गए हैं। इनका काम एवं किरदार इतना बड़ा और अच्छा है कि हर कोई इनके साथ रेसलिंग करना चाहता है। इस समय WWE के लेजेंड किलर इनके साथ एक कहानी का हिस्सा हैं और इन दोनों के बीच एक मैच WrestleMania में देखने को मिलेगा।

मैच के दौरान रेसलिंग करना तो एक अहम काम है ही लेकिन अपनी मूव से फैंस एवं रेसलर्स को चौंका देना एकदम अलग काम है। फीन्ड पहले सिस्टर एबीगेल का इस्तेमाल करते हैं और अगर रेसलर उससे बच जाए तो वो मैंडिबल क्ला हिट कर देते हैं। इससे सबको फायदा ही मिलता है जो एक अच्छी बात है।

#1 बियांका ब्लेयर का किस ऑफ डेथ मूव

बियांका ब्लेयर एक ऐसी महिला रेसलर हैं जिन्होंने मेन रोस्टर में भी अपनी एक अलग और अच्छी पहचान बनाई है। वो इस साल विमेंस Royal Rumble मैच जीतने वाली महिला रेसलर हैं और उन्होंने WrestleMania में साशा बैंक्स से लड़ाई करने की इच्छा जताई जिसे बाद में एक मैच में तब्दील कर दिया गया।

चैलेंज करने के बाद से फैंस इन दोनों के बीच में अपना फेवरिट नहीं चुन पा रहे हैं लेकिन एक बात तय है कि बियांका की फिनिशिंग मूव सबकी फेवरिट है। बियांका जब NXT में थीं तब भी ये बेहद प्रभावशाली थीं और अब ये देखना होगा कि ये WrestleMania में रिंग में क्या प्रभाव छोड़ने में सफल होती हैं।

Quick Links