WWE में हर रेसलर के किरदार के हिसाब से एक फिनिशर निर्धारित होता है। ये फिनिशर उस रेसलर के किरदार एवं करियर में अहम योगदान निभाता है। यही वजह है कि कुछ रेसलर्स के फिनिशर्स और उनका किरदार इतना प्रसिद्ध हुआ है और वक्त के साथ ये फिनिशर्स और रेसलर्स हमारी यादों में हैं।ये भी पढ़ें: 5 मजेदार पल जो WWE रेसलर्स के कारण WrestleMania में हुए हैंस्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन हों या फिर द रॉक, इन दोनों की मूव्स से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं कई रेसलर्स की मूव्स उनके किरदार को और बेहतर करती हैं। इनमें बैरन कॉर्बिन का एंड ऑफ डेज मूव शामिल है लेकिन साथ ही ऐसे कई रेसलर्स हैं जिनकी मूव से किसी ने किकआउट नहीं किया है। इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 4 कारणों से WWE WrestleMania 37 काफी यादगार और ऐतिहासिक होने वाला है#6 WWE सुपरस्टार जॉन सीना का लाइटिंग फिस्ट फिनिशर.@JohnCena unveils #TheDoomiest move of his arsenal ... the LIGHTNING FIST! #WWEShanghai #WWE pic.twitter.com/n1M5HIFiv7— WWE (@WWE) September 1, 20182018 में जब जॉन सीना ने वापसी की तो WWE ने इस बात का एलान किया कि पूर्व WWE चैंपियन ने एक नई मूव सीखी है। इसका प्रदर्शन और इसे देखने के लिए फैंस उत्सुक थे। जॉन सीना ने एक लाइव इवेंट के दौरान इसका प्रदर्शन किया जिसकी वजह से फैंस वैसे तो काफी निराश हुए थे।एटीट्यूड एडजस्टमेंट एवं अन्य मूव के बाद ये एक बड़ी मूव मालूम पड़ती थी पर ऐसा नहीं था। ये बात अलग है कि इस मूव का इस्तेमाल सिर्फ दो बार ही हुआ है और दोनों बार सिर्फ इलायस ही इसको प्राप्त करने वाले रेसलर रहे हैं। इलायस को दोनों बार इस मूव से ही चित किया गया है इसलिए इस मूव से अबतक किसी ने किकआउट नहीं किया है।ये भी पढ़ें: WrestleMania में अंडरटेकर के करियर vs स्ट्रीक मैच से जुड़ी तमाम जानकारी, पढ़िए कैसे हुआ था यह ऐतिहासिक मुकाबला#5 रेजर रमोन का रेजर एज फिनिशरRazor Ramon gets Kwang up for the razors edge! #WWF94 pic.twitter.com/hHGdk7yTgq— Kayden😷/ケイデン🌸🌺 (@KVR216) November 11, 2019WWE सुपरस्टार रेजर रमोन एक ऐसे रेसलर हैं जिनकी हाइट और उनके काम ने उन्हें फैंस का प्रिय बना दिया था। यही वजह थी कि रेजर रमोन को बेहद पसंद किया जाता था। वो अपने काम के तरीके और प्रोमो से मैच को बेहद हाइप कर देते थे। इसके बाद उन्हें मैच में बढ़त मिल जाती थी।ये बात और है कि वो इस मूव को सिर्फ तब इस्तेमाल करते थे जब उन्हें इस बात का भरोसा होता था कि वो मैच को जीतने वाले हैं। रेजर के दौर में एक मैच को बेहतर और एंटरटेनिंग दिखाने के लिए कई नियर पिनफॉल दिखाने की जरूरत नहीं होती थी। यही वजह है कि ये मूव आज भी ऐसी है जिससे कोई किकआउट नहीं कर सका है।ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी शक्ल फ़िल्मी सितारों से मिलती हैWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।