WWE हैल इन ए सैल में अबतक के कई शानदार मुकाबले देखने को मिल चुके हैं। यहाँ सुपरस्टार्स एक दूसरे के ऊपर जरा भी रहम नहीं खाते हैं और अपने विरोधी को जितना हो सके उतना दर्द देने की कोशिश करते हैं। इस तरह का स्ट्रक्चर रैंडी ऑर्टन जैसे रेसलर के लिए काफी फायदेमंद होना चाहिए। ऑर्टन अपने विरोधियों पर जरा भी रहम नहीं खाते हैं और उन्हें जितना हो सके दर्द देने की कोशिश करते हैं। हालाँकि द वाइपर का हैल इन ए सैल स्ट्रक्चर के अंदर रिकॉर्ड इतना अच्छा नहीं रहा है।
ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई
अबतक ऑर्टन 7 बार हैल इन ए सैल में मैच लड़ चुके हैं। इस आर्टिकल में जानेंगे उनका इस स्ट्रक्चर में उनका इतिहास कैसा रहा है।
ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन, 23 अक्टूबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें
#7 रैंडी ऑर्टन बनाम द अंडरटेकर - WWE Armageddon 2005
ऑर्टन ने अपना पहला WWE हैल इन ए सैल मैच द अंडरटेकर के खिलाफ लड़ा था। 9 महीने तक ऑर्टन ने अंडरटेकर से दुश्मनी की थी। जब इन दोनों का मैच हुआ तब ये करीब 30 मिनट तक चला और आखिर में अंडरटेकर ने ऑर्टन को हरा दिया था।
#6 रैंडी ऑर्टन बनाम जॉन सीना - हैल इन सैल 2009
जॉन सीना और ऑर्टन की दुश्मनी एक समय पर WWEकी सबसे पॉपुलर राइवलरी थी। इस मैच में सीना ने ऑर्टन से सबमिट करवा लिया था। ये एक "I Quit" मैच था और बड़े ही शानदार तरिके से सीना को जीत मिलती। मगर रेफरी ने ऐसा होते हुए नहीं देखा।
मौके का फायदा उठाते हुए ऑर्टन ने सीना को अपना फिनिशर दिया और मैच जीत लिया।
#5 रैंडी ऑर्टन बनाम शेमस - हैल इन ए सैल 2010
शेमस और रैंडी ऑर्टन ने 2010 में WWE चैंपियनशिप के लिए एक दूसरे के खिलाफ मैच लड़ा था। मैच का अंत ऑर्टन द्वारा दी गयी RKO के साथ हुआ। वह इस मैच को जीत गए और अपना टाइटल रिटेन भी कर लिया। ये शेमस का पहला और आखिरी हैल इन ए सैल मैच है।