मौजूदा समय में WWE के 5 सबसे खतरनाक रैसलर्स

WWE के सबसे खतरनाक रैसलर्स
WWE के सबसे खतरनाक रैसलर्स

WWE का इतिहास दशकों पुराना रहा है और इस लंबे सफर में काफी खतरनाक रैसलर्स भी फैंस को देखने को मिले हैं। आंद्रे द जाइंट हों, हल्क होगन, केन या फिर अंडरटेकर, इन सभी का एक दौर रहा है जब इनके प्रतिद्वंदी रिंग में इनसे फाइट करने से पहले दस बार सोचते थे।

Ad

पुराने दौर को याद करना हमेशा एक सुखद एहसास होता है लेकिन मौजूदा WWE रोस्टर में भी ऐसे ही कुछ खतरनाक रैसलर्स मौजूद हैं, जो अपने विपक्षी को इधर से उधर पटकने में ही समझदारी दिखाते हैं।

खतरनाक होने का मतलब सिर्फ हैवीवेट ही होना नहीं है क्योंकि कई ऐसे भी मूव्स हैं, जिनसे कोई रैसलर अपने विपक्षी को आसानी से क्षति पहुंचा सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ मौजूदा WWE रैसलर्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिनके सामने अन्य रैसलर्स को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।

# ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

बिना कोई संदेह किसी के भी मन में पहला नाम ब्रॉन स्ट्रोमैन का ही आता है। जब बॉबी लैश्ले जैसा तगड़ा रैसलर उनके रनिंग शोल्डर मूव से दूर जा गिरे, तो आपको समझ लेना चाहिए कि स्ट्रोमैन के अंदर ताकत कितनी होगी। वैसे भी वो रैसलिंग से पहले स्ट्रॉन्गमैन चैंपियनशिप्स में हिस्सा लिया करते थे और जब जेम्स एल्सवर्थ उनके सामने आए तो सच कहूँ तो मुझे एल्सवर्थ पर तरस आ रहा था।

Ad

उनकी ताकत और कमजोरी:

आमतौर पर उनके जैसे मॉन्स्टर साइज़ के एथलीट्स को WWE में हील किरदार ही सौंपा जाता है लेकिन स्ट्रोमैन के साथ ऐसा अभी तक नहीं हुआ है। उन्हें मौका मिलता है तो वो कंपनी के सबसे बेबीफेस बड़े सुपरस्टार भी बन सकते हैं और किसी भी किरदार में ढलने की क्षमता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।

youtube-cover
Ad

साथ ही साथ उनके साथ सबसे बड़ी समस्या यह रही है कि अभी तक वो अपने करियर में बड़े टाइटल मैचों में हार का सामना कर चुके हैं। इसमें उनकी गलती नहीं है, गलती है तो क्रिएटिव टीम की, जो उन्हें ठीक ढंग से मौके नहीं दे पा रही है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

जब भी WWE में खतरनाक रैसलर्स का नाम लिया जाता है तो शायद सैथ रॉलिंस का नाम किसी के दिमाग में ना आए। यहाँ तक कि उनकी रिंग से बाहर की दुनिया, रिंग की दुनिया से पूरी तरह अलग है।

Ad

उनकी ताकत और कमजोरी:

सैथ रॉलिंस मौजूदा समय में WWE के पास सबसे बेहतरीन टैलेंट्स में से एक हैं। उन्हें हील टर्न दिया गया हो उसे उन्होंने बेहद अच्छे ढंग से निभाया और अब कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार होने की भूमिका को वो अच्छे तरीके से निभा रहे हैं।

youtube-cover
Ad

मगर वो कहते हैं ना हर कोई परफेक्ट नहीं होता, रॉलिंस में भी कई खामिया हैं। खासतौर से वो एक बेबीफेस के रूप में प्रोमो दे रहे होते हैं तो शायद ही मौजूदा रोस्टर में उनसे ज्यादा खतरनाक कोई हो।

यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनका करियर बचाने के लिए विंस मैकमैहन से भी भिड़ जाएँगे ट्रिपल एच

# ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर

जबसे ड्रू मैकइंटायर ने WWE में वापसी की है, वो अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। वह अलग बात है कि उन्हें अभी तक चैंपियन बनने का मौका नहीं मिला है। 2014 में जब वो WWE से बाहर गए उसके बाद से उन्होंने अपनी फिजिक में गज़ब का सुधार लाया है और वो फिलहाल कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक की भूमिका निभा रहे हैं।

Ad

उनकी ताकत और कमजोरी:

रोमन रेंस के साथ फ्यूड से उन्हें जोड़ा गया है यह अच्छी बात है लेकिन अधिक समय तक अगर शेन मैकमैहन इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बने रहेंगे, तो द स्कॉटिश साइकोपैथ खुद को साबित नहीं कर पाएंगे। ऐसा कहना भी गलत नहीं है कि 'क्लेमोर किक' के रूप में उन्हें एक ऐसा फिनिशिंग मूव मिला है जो उनके हील किरदार को और भी बेहतर बना रहा है।

youtube-cover
Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन की ही तरह उन्हें बड़े पुश तो मिले हैं लेकिन उन्हें वर्ल्ड टाइटल अपने हाथ में लेने का अभी तक कोई मौका नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़ें: WWE के 4 वर्ल्ड चैंपियंस जिन्हें जिंदर महल अपने करियर में हरा चुके हैं

# रोमन रेंस

रोमन रेंस
रोमन रेंस

रोमन रेंस दुनिया भर के रैसलिंग फैंस के हीरो हैं और कैंसर को भी मात देकर उन्होंने दर्शाया है कि उन्हें कोई नहीं हरा सकता। वो फिलहाल ड्रू मैकइंटायर और शेन मैकमैहन के साथ फ्यूड में शामिल हैं। शेन अपनी हील टीम (शेन मैकमैहन-ड्रू मैकइंटायर-इलायस-द रिवाइवल) के बिल्ड-अप में लगे हुए हैं और इसी बीच द बिग डॉग इस टीम के खिलाफ अकेले से पड़ गए हैं।

Ad

उनकी ताकत और कमजोरी:

ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास मॉन्स्टर सा साइज़ है लेकिन रोमन रेंस को जो चीज खतरनाक बनाती है वह उनकी ताकत है। लेकिन इस ताकत पर भी दाग तब लगा, जब सुपर शोडाउन में उन्हें शेन मैकमैहन के खिलाफ हार मिली।

youtube-cover
Ad

इसलिए अब स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में बेहतर यह होगा कि रोमन को एक बेहतरीन जीत मिले, जिससे ना उनके किरदार और ना ही उनकी ताकत पर एक और दाग लगे।

यह भी पढ़ें: रैसलर्स कितने तरह के होते हैं और उनकी सबसे बड़ी खासियत

# सिजेरो

सिजेरो
सिजेरो

एक ऐसा रैसलर जो सिंगल्स पुश का हकदार था, उसे WWE ने टैग टीम डिवीज़न के दलदल में फंसा कर छोड़ दिया गया। मगर अब ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे आख़िरकार द बार (सिजेरो और शेमस) अंतिम दौर में प्रवेश कर चुकी है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि मौजूदा रोस्टर में यह स्विस स्टार सबसे फिट एथलीट्स में से एक हैं।

Ad

उनकी ताकत और कमजोरी:

अब कहीं जाकर उन्हें केवल सिंगल्स पुश मिला है और अच्छी बात यह है कि वो प्रोमो भी दे रहे हैं। 'देर आए दुरुस्त आए' की कहावत सिजेरो पर बेहद अच्छे तरीके से लागू हो रही है।

youtube-cover
Ad

निःसन्देह वो मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे खतरनाक रैसलर्स में से एक हैं और जल्द ही वह फैंस को देखने को भी मिलने वाला है। अभी तक उनका खतरनाक रोल इसलिए नहीं देखा गया क्योंकि WWE ने उन्हें किन्हीं बड़े सुपरस्टार्स के साथ लड़ने का मौका ही नहीं दिया।

यह भी पढ़ें: 3 WWE रैसलर्स जिन्हें द ग्रेट खली कभी नहीं हरा पाए

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications