WWE Money In The Bank में बने रिकाॅर्ड्स और आकड़ों पर एक नजर

Enter caption

-ऐज और शेमस के बाद ब्रॉक लैसनर ऐसे तीसरे WWE सुपरस्टार बने, जिन्होंने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस, किंग ऑफ़ द रिंग और रॉयल रंबल जीता हो।

- रैंडी ऑर्टन 7वें WWE सुपरस्टार बनें, जिन्होंने 5 या उसके अधिक मनी इन द बैंक लैडर मैच में हिस्सा लिया हो।

-ड्रू मैकइंटायर 11वें ऐसे WWE सुपरस्टार बने, जिन्होंने 3 या इससे अधिक लैडर मैच में हिस्सा लिया, पर कभी भी यह मैच जीता न हो।

-ड्रू मैकइंटायर का यह तीसरा लैडर मैच है। इससे पहले उन्होंने 2010 में दो बार इस मैच में हिस्सा लिया था। इस साल उन्होंने 9 साल के लंबे अंतराल के बाद में मनी इन द बैंक लैडर मैच में हिस्सा लिया है। इस तरह उन्होंने RVD के सबसे लंबे समय बाद मनी इन द बैंक लैडर मैच में हिस्सा लेने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

-कोफी किंग्सटन और केविन ओवेंस ही ऐसे दो WWE सुपरस्टार हैं, जिन्होंने 2015 से 2019 तक लगातार इस पीपीवी के मेन कार्ड में जगह बनाई हो, हालांकि कोफी इकलौते ऐसे WWE सुपरस्टार हैं जिन्होंने 2014 से ही लगातार इस पीपीवी के मेन कार्ड में जगह बनाई है।

-आज के पहले कोफी ने साल 2013 में आखिरी बार सिंगल्स चैंपियनशिप डिफेंड की थी। एक्सट्रीम रूल्स में हुए इस मैच में डीन एम्ब्रोज ने कोफी किंग्सटन को हराकर US चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। कोफी ने आखिरी बार साल 2012 में TLC पीपीवी में सिंगल्स चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।

-एजे स्टाइल्स ऐसे पहले सुपरस्टार बने, जिन्होंने सिंगल्स मैच में शील्ड के हर मेंबर के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल मैच लड़ा है।

-WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने एक इवेंट में दो अलग-अलग चैंपियनशिप को अलग-अलग मैचों में डिफेंड किया हो, वो सुपरस्टार्स हैं-

कर्ट एंगल रैसलमेनिया 20 में (दोनों मैच हार गयें)। एडी गुरेरो ने स्मैकडाउन 2003 में दो चैंपियनशिप सफलतापूर्वक डिफेंड की। सैथ रॉलिंस ने नाइट ऑफ़ चैंपियंस 2015 के दौरान दो चैंपियनशिप डिफेंड की, जिसमें उन्होंने एक चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया जबकि वह दूसरी चैंपियनशिप हार गए। बैकी लिंच इस साल मनी इन द बैंक पीपीवी में।

-शेन मैकमैहन के WWE करियर में ऐसा पहली बार हुआ है कि उन्होंने लगातार पाँच WWE पीपीवी में भाग लिया।

-रे मिस्टीरियो को 2004 स्मैकडाउन में कार्लिटो के खिलाफ पहली बार टीवी पर US चैंपियनशिप मैच लड़ा। आज मनी इन द बैंक में US चैंपियनशिप जीतकर मॉडर्न एरा के ग्रैंड-स्लैम चैंपियन बने।

-रे मिस्टीरियो ने करीब 7 साल और 10 महीने बाद कोई चैंपियनशिप जीता है।

-नटालिया ही केवल ऐसी सुपरस्टार हैं जिन्होंने हर विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच में हिस्सा लिया हो। इसके अलावा वह 13वीं ऐसी सुपरस्टार हैं, जिन्होंने 4 अलग-अलग लैडर मैचों में हिस्सा लिया हो।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं