WWE News Hindi- दिनभर की बड़ी खबरें, 1 जुलाई 2020

Enter caption

WWE में रिटायरमेंट के बाद द अंडरटेकर के लिए 5 दिलचस्प रोल

WWE के सबसे बड़े दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) ने कंपनी से रिटायरमेंट ले ली है और कंपनी ने भी इसे स्वीकार कर लिया है। टेकर ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा लास्ट राइड डॉक्यूमेंट्री के दौरान ने की। अंडरटेकर ने साफ किया कि अब उनका काम रिंग में हो चुका है और अब रिंग के लिए उनके पास कुछ नहीं बचा है।


3 मौके जब किसी WWE शो के दौरान विंस मैकमैहन ने दखल दिया और 2 मौके जब वह दखल नहीं दे पाए

WWE में प्रोड्यूसर और बैकस्टेज अधिकारियों की भरमार है इसके बावजूद भी अधिकतर शोज, रॉ & स्मैकडाउन में होने वाले मैचों और सैगमेंट्स को कराने की आखिरी परमिशन विंस मैकमैहन से लेनी पड़ता है। यही नहीं विंस मैकमैहन स्क्रिप्ट में बदलाव करने के साथ-साथ सुपरस्टार्स को उनके कैरेक्टर में बदलाव करने की सलाह भी देते रहते हैं।


3 WWE दिग्गज जिन्हें रोमन रेंस ने साफ तरीके से हराया

रोमन रेंस WWE के बहुत बडे़ सुपरस्टार हैं। 2014 में शील्ड से अलग होने के बाद रोमन रेंस WWE के टॉप रैसलर बनकर उभरे हैं। विंस मैकमैहन ने हमेशा रोमन रेंस को बड़ा सुपरस्टार के रूप में देखा है और लगातार उन्हें पुश दिया है। रोमन रेंस(roman-reigns) को भी जो मौके मिले हैं उनका फायदा उन्होंने उठाया है। WWE के बहुत बड़े सुपरस्टार्स के साथ वो मुकाबले कर चुके हैं और उन्हें हरा चुके हैं। कई सालों से WWE में जॉन सीना ने फेस के तौर पर जिम्मा संभाला और अब ये जिम्मेदारी रोमन रेंस के पास है।पिछले कुछ सालों में रोमन रेंस ने WWE में कई बड़े चेहरों को हार का स्वाद चखाया है। कई बड़े सुपरस्टार्स को रोमन रेंस ने रिंग में साफ तरीके से हराया।


5 कारण क्यों WWE से अंडरटेकर का रिटायर होना गलत था

अंडरटेकर (Undertaker) ने हाल ही में अपने डब्लू डब्लू ई (WWE) इन रिंग करियर को अलविदा कह दिया था। ये मानने वाली बात है कि अब वो पहले जैसे शानदार मैच लड़ने में सक्षम नहीं हैं। हालांकि पहले भी द डेड मैन WWE में अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते आए हैं लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने वापसी भी की।


विंस मैकमैहन को लगा झटका, WWE को हुआ बहुत बड़ा नुकसान

इस हफ्ते WWE रॉ का एपिसोड कुछ खास नहीं रहा। WWE एक्सट्रीम रूल्स को लेकर बिल्डअप यहां पर देखने को मिला। साथ ही साथ ऐसा लगा कि इस शो को काफी खींचने की कोशिश की गई। इस नुकसान भी WWE को हुआ है। WWE इतिहास में तीसरी बार रॉ की व्यूअरशिप सबसे कम रही है। ये काफी चिंता की बात रही है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications