Raw में ब्रॉक लैसनर के आने को लेकर बड़ा खुलासा
समरस्लैम से पहले रॉ का अंतिम एपिसोड कल होगा। ब्रॉक लैसनर के आने को लेकर संशय बरकरार है। फैंस उम्मीद जता रहे है कि वो इस हफ्ते रॉ में आएंगे।केजसाइट शीट्स के अनुसार उन्हें इस हफ्ते रॉ के लिए एडवर्टाइज नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद जारी है कि वो रैड ब्रांड में नजर आएंगे। कहीं पर भी इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि रॉ में वो आएंगे या नहीं।
'रोमन रेंस को फैंस पसंद नहीं करते इसलिए उन्हें "बू" करते हैं'
द रॉस रिपोर्ट में WWE हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस ने कई मुद्दों पर बातचीत की। क्राउड द्वारा रोमन रेंस के ऊपर रिएक्शन और कई खास मुद्दों पर उन्होंने अपनी बात रखी हैं। जिम रॉस ने रोमन रेंंस का साथ हर बुरे और अच्छे समय में दिया है, तो वो उनसे जुड़े तमाम सवालों के जवाब दे सकते हैं।
SummerSlam में ब्रॉक लैसनर,रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन नहीं बल्कि ये दिग्गज बनेगा नया यूनिवर्सल चैंपियन?
समरस्लैम को अब बस एक हफ्ता बचा हैं। रैसलमेनिया के बाद दूसरे सबसे बड़े इवेंट के लिए फैंस और सुपरस्टार्स पूरी तरह तैयार है। समरस्लैम का ये 31वां शो होगा। ब्रुकलिन में इसका आयोजन 19 अगस्त को होगा। इस शो का मेन इवेंट ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। अभी इसकी सिर्फ उम्मीद की जा रही है।
क्या ब्रॉक लैसनर एक अच्छे यूनिवर्सल चैंपियन हैं?
रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को ब्रॉक लैसनर ने हराकर यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा किया था,जिसके बाद से आज तक लैसनर को कोई नहीं हरा पाया है। चैलेंजर कई सारे बदले लेकिन विजेता हमेशा ब्रॉक लैसनर ही रहे। ब्रॉन स्ट्रोमैन, एजे स्टाइल्स, समोआ जो, रोमन रेंस को वो हरा चुके हैं।
WWE Live Event रिजल्ट्स, वर्जीनिया, 12 अगस्त 2018
रॉ का हाउस शो काफी शानदार हआ। सैथ रॉलिंस की कमी खली क्योंकि वो शंघाई में लाइव इवेंट को प्रमोट कर रहे हैं। रोमन रेंस, साशा बैंक्स, बेली, डॉल्फ डिलिंजर, बॉबी लैश्ले एलेक्सा ब्लिस जैसे सुपरस्टार ने एक अच्छा शो दिया। इस पूरे शो में 8 विमेंस चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिला।
WWE Live Event रिजल्ट्स, साउथ कैरोलीना, 12 अगस्त 2018: स्टाइल्स की रोमांचक जीत
स्मैकडाउन का लाइव इवेंट साउथ कैरोलीना में हुआ। इस शो में ब्लू ब्रांड के एजे स्टाइल्स , समोआ जो , शार्लेट, बेकी लिंच ,जैफ हार्डी और शिंस्के नाकामुरा जैसे बड़े स्टार्स मौजूद थे। कुल 8 मुकाबले देखने को मिले जबकि तीन चैंपियनशिप मुकाबले फैंस के लिए बुक किए गए ।